खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दूध" शब्द से संबंधित परिणाम

दूध

' दूध ' का वह संक्षिप्त रूप जो उसे यौ० पदों के आरंभ में लगने पर प्राप्त होता है। जैसे-दुध-मुंहाँ, दुध-हेंडी। १२. दूध। (पश्चिम)

दूध-माँ

अन्ना, दूध पिलाने वाली

दूध-रंग

दूध-दार

दूध-दान

दूध-पूत

मवेशी

दूध-बिलोनी

दूध-मुख

दुध-मुंहाँ

दूध-शरीक

वब व्यक्ति जिन्हों ने एक ही औरत का दूध पिया हो, एक ही माँ के दूध पिए हुए भाई या बहन

दूध-नाली

दूध-दानी

दूध-बाफ़्त

दूध-शिरकत

दूध-बहन

पोषिता बहन, सगी बहन

दूध-कट्टो

दूध-पीती

दूध-पीता

दूध-शरीका

दूध-भाई

एक ही औरत का दूध पीने वाले बच्चे जिनकी माएँ कई हों

दूध-मसहरी

एक क़िस्म के रेशमी कपड़े का नाम

दूध-ख़िल्या

(वनस्पति विज्ञान) ऐसी बूटियाँ या पौदे जिन में सफ़ैद रस जमा होता है

दूध-भाती

दूध-पेड़ा

दूध-मलीदा

दूध-छुटी

वह छोटी दूध पीती बच्ची जिसका दूध छुड़ाया गया हो

दूध-पिलाई

दूध पिलाने वाली दाई को दी जाने वाली मजदूरी

दूध-अधारी

= दूधाहारी

दूध-आधारी

दूध-दूहना

दूध-धुलाई

दूध-पिलाई माँ

अस्ली माँ के बजाय बच्चे को कोई और दूध पिलाने वाली माँ, वास्तविक माँ के अलावा वो माँ जिसके साथ दूध का सम्बंध हो

दूध-ओ-शहाब-रंग

दूध बख़्शना

दूध पिलाने का हक़ माफ़ करना दूध पिलाने वाली का अपनी ख़िदमत-ए-रज़ाअत माफ़ करना

दूध-छुटाई

दूध सूखना

दूध कम होजाना या बाक़ी ना रहना

दूध चूसना

दूध पीना

दूध में दूध पूत में पूत

अच्छे से अच्छा , ज़्यादा से ज़्यादा

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

दूध-पूत क़िस्मत से

संतान एवं धन दोनों किसी अत्यंत भाग्यवान के पास होते हैं

दूध काँदों की रस्म

दूध और चीनी का अधिक मात्रा में इस्तेमाल, त्योहार मनाने का रिवाज

दूध का दाँत

दूध के दाँत

वह दाँत जो बच्चे के पहले पहल उगते हैं

दूध में मक्खी

किसी अच्छी चीज़ में बुरी चीज़ पैदा हो जाना

दूध-बढ़ाई

बच्चों के दूध छुड़ाने की रस्म जो एक समारोह के रूप में आयोजित किया जाता है

दूध का हक़

दूध की खाँड

दूध नहाओ, पूतों फलो

ईश्वर संतान एवं धन दोनों दे

दूध पड़ना

अनाज में रस पैदा होना

दूध-शरीक भाई

ऐसे दो बालकों में से एक जो एक ही स्त्री के स्तन का दूध पीकर पले हों पर जिनमें से कोई एक दूसरे माता पिता से उत्पन्न हो, धाय की संतान, दूध पिलाने वाली की संतति

दूध का जोश

दूध तोड़ना

गर्म दूध को उलट पुलट करना, रुक : दूध उछालना

दूध बख़्शवाना

दूध बख़्शवाने का मुतअद्दी, माँ या दूध पिलाने वाली दाई से स्तनपान कराने के अधिकार को माफ़ करवाना

दूध के दाँत नहीं टूटे

कमउमर है, नादान है

दूध-पूत वाला

दूध-पूत वाली

बाल-बच्चे वाली, नसीब वाली

दूध के धोए

दूध-छुड़ानी

दूध के रिश्ता-दार

दूध बढ़ना

बच्चे का दूध छुटना

दूध फाड़ना

दूध को अलग अलग करना, पानी अलग करना और सफ़ेद पदार्थ अलग करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दूध के अर्थदेखिए

दूध

duudhدُودْھ

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

टैग्ज़: नृविज्ञान जानवर पेय

दूध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ' दूध ' का वह संक्षिप्त रूप जो उसे यौ० पदों के आरंभ में लगने पर प्राप्त होता है। जैसे-दुध-मुंहाँ, दुध-हेंडी। १२. दूध। (पश्चिम)
  • वह सफ़ेद या हलका पीला तरल पदार्थ जो गाय, भैंस, बकरी आदि स्तनधारी जीवों के स्तन से निकलता है तथा जिससे नवजात शिशुओं का पोषण होता है
  • बच्चा जनने वाली माद्दा (हैवान या इंसान) के जिस्म का सफ़ैद रंग का स्याल का स्याल मादा जो बच्चे की ख़ुराक के लिए एक ख़ास मुद्दत तक छाती या थन में पैदा होता रीता है
  • वह सफ़ेद तरल पदार्थ जो अनेक प्रकार के पौधों की पत्तियों या डंठलों को तोड़ने पर निकलता है
  • गाय, बकरी, भैंस आदि के थनों को दूहकर निकाला जानेवाला उक्त तरल पदार्थ। मुहा०-दूध उछालना-खौलते हुए दूध को ठंढा करने के लिए कड़ाही आदि में से निकालकर बार-बार ऊपर से नीचे गिराना। (किसी को) दूध की मक्खी की तरह निकालना या निकाल देना = किसी मनुष्य को परम अनावश्यक और तुच्छ अथवा हानिकारक समझकर अपने साथ या किसी कार्य से बिलकुल अलग कर देना। दूध तोड़ना = गरम दूध खूब हिलाकर ठंढा करना। (किसी चीज का) दूध पीना बहुत ही सुरक्षित अवस्था में बना रहना। जैसे-आपके रुपए दूध पीते हैं, जब चाहें तब ले लें। दूध फटना-दूध में किसी प्रकार का रासायनिक विकार होने अथवा विकार उत्पन्न किये जाने पर जलीय अंश का उसके सार भाग से अलग होना। दूध फाड़ना खटाई आदि डालकर ऐसी क्रिया करना जिससे दूध का जलीय अंश और सार भाग अलग हो जाय।। पद-दूध का दूध और पानी का पानी-ऐसा ठीक और पूरा न्याय जिसमें उचित और अनुचित बातें एक दूसरे से बिलकुल अलग होकर स्पष्ट रूप से सामने आ जायं। ठीक उसी तरह का न्याय जिस तरह पानी मिले हुए दूध में से दूध का अंश अलग और पानी का अंश अलग हो जाता हो। दूध का-सा उबाल उसी प्रकार का कोई क्षणिक आवेग, आवेश या मनोविकार जो उबलते हुए दूध के उबाल की तरह बहुत थोड़ी देर में धीमा पड़ जाता या शांत हो जाता हो।
  • डिब्बाबंद दूध पावडर।
  • सफेद या हल्के पीले रंग का वह पौष्टिक तरल पदार्थ जो मादा स्तनपायी जीवों के स्तनों में शिशु के जन्म लेने पर उत्पन्न होता है, तथा जिसे वे नवजात शिशुजों को पिलाकर उनका पालन-पोषण करती हैं। मुहा०-दूध उतरना = संतान होने के समय मादा के स्तन में दूध का आविर्भाव होना। (किसी के मुंह से) दूध की बू आना = अवस्था या वय के विचार से दूध पीनेवाले बच्चों से कुछ ही बड़ा होना। अल्पवयस्क होना। दूध चढ़ना = दुहते समय गाय, भैंस आदि का अपने दूध को स्तनों में ऊपर की ओर खींच ले जाना जिससे दुहनेवाला उसको खींचकर बाहर न निकाल सके। (बच्चे का दूध) छुड़ाना = बच्चे की दूध पीने की प्रवृत्ति इस प्रकार धीरे-धीरे कम करना कि वह माता का दूध पीना छोड़ दे। (बच्चे का) दूध टूटना स्तनों से निकलनेवाले दूध की मात्रा कम होना। दूध डालना = बच्चे का दूध पीते ही उसे उगलकर बाहर निकाल देना। जैसे-दो तीन दिन से यह बच्चा दूध डाल रहा है। (मादा का) दूध दुहना स्तनों को बार बार दबाते हुए उनमें से दूध बाहर निकालना। दूध बढ़ाना = दे० ' दूध छुड़ाना '। (देखें ऊपर) पद-दूध का बच्चा वह छोटा बच्चा जो केवल दूध पीकर रहता हो। दूध के दांत = छोटे बच्चे के वे दाँत जो पहले-पहल दूध पीने की अवस्था में निकलते हैं और छ : सात वर्ष की अवस्था में जिनके गिर जाने पर दूसरे नये दाँत निकलते हैं। दूध-पीता बच्चा गोद में रहने वाला वह छोटा बच्चा जिसका आहार अभी तक केवल दूध हो। दूधों नहाओ, पूतों फलो धन-संपत्ति और संतान आदि की ओर से खूब सुखी रहो। (आशीष)
  • (मुजाज़ा) रोशनी, उजाला
  • औरत की छाती, पस्तान
  • कच्चे तारहल का पानी
  • किसी अनाज वग़ैरा से ती्यार क्या हुआ सफ़ैद महलूल, बिनौले का सत
  • दरख़्त या पौदों का अर्क़, असली सत

शे'र

English meaning of duudh

Noun, Masculine

  • milk
  • juice or milky sap (of plants)
  • caste, sect

دُودْھ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • بچَہ جننے والی مادہ (حیوان یا انسان) کے جسم کا سفید رنگ کا سیَال کا سیَال مادَہ جو بچّے کی خوراک کے لیے ایک خاص مدّت تک چھاتی یا تھن میں پیدا ہوتا ریتا ہے
  • عورت کی چھاتی، پستان
  • کسی اناج وغیرہ سے تیّار کیا ہوا سفید محلول، بِنولے کا ست
  • کچّے تارہل کا پانی
  • درخت یا پودوں کا عرق، اصلی ست
  • (مجازاََ) روشنی، اُجالا

दूध के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दूध)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दूध

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words