खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"एक आँख सावन और एक आँख भादों होना" शब्द से संबंधित परिणाम

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

सावन भादों के बादलों की तरह आँखों से लगातार आँसूओं का मीना बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

ये आँख सावन , वो आँख भादों

किसी के मुतवातिर फूट फूट कर रोने के वक़्त मुस्तामल

एक आँख ये एक आँख वो

दोनों समान हैं, बराबर हैं, दोनों एक सी तवज्जोह के पात्र हैं

एक-आँख

एक आँख में लहर-बहर एक आँख में ख़ुदा का क़हर

एक संतान या प्यारे के साथ प्रेम एवं करूणा और अनुकंपा और दूसरे से बेपरवाही या नफ़रत

एक आँख से देखना

रुक: एक आँख देखना

आँख एक नहीं कजलौटियाँ नौ नौ

बदसूरत और इस क़दर आराइश

सब को एक आँख देखना

यकसाँ पेश आना, बराबर का सुलूक करना, किसी के साथ तरफ़-दारी या ख़ुसूसीयत ना बरतना

एक आँख न देख सकना

गवारा ना करना

आँख एक नहीं कजलौटे दो दो

रुक : आंख एक नहीं कजलोटियां नौ नौ

एक आँख न भाना

पसंद न होना, तिरस्कार, घृणा होना, ज़रा न भाना

एक आँख मटर का बिया, वह भी आँख भवानी लिया

हानि पर हानि होना

भादों का झाला एक सींग गीला एक सूखा

थोड़े मीना की निसबत मुस्तामल, इतना कम मीना कि मवेशी के दोनों सींग भी ना भीग पाउं

आँखें सावन भादों होना

फूट-फूट कर रोए, आंखों से लगातार आंसू बहना

एक आँख फूटती है तो दूसरी पर हाथ रखते हैं

सावन भादों के बादलों के प्रकार आँखों से निरंतर आँसूओं का मेघ बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

सावन-भादों होना

(आँखों के लिए मुस्तामल) बहुत ज़्यादा रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

एक आँख न मानना

बिलकुल, मुतलक़ (पसंद ना होना), जुमलाॱएॱसालबा में आता है

एक और एक ग्यारह

एक के पीछे एक के होने से शक्ति कई गुना बढ़ जाती है, दो व्यक्ति आपस में मिलकर बहुत काम कर सकते हैं, संयोग में बहुत लाभ है, संघ में बड़ी शक्ति है

और-एक

एक एक पाँव एक एक मन का होना

बहुत थकान; लज्जा या भय आदि से पैर आगे को न उठना

एक हुनर और एक 'ऐब सब में होता है

हर आदमी में कोई न कोई गुण और अवगुण होता है

सावन-भादों

बरसात का मौसम, भरी बरसात, हिन्दू कैलेण्डर में दो मासों के नाम, आतिशबाज़ी का एक प्रकार, राजमहल का वह विभाग जिसमें जल-विहार के लिए तालाब, झरने, फुहारे आदि होते थे

सावन-भादों-आँखें

ज़मीन और एक आस्मान

पै दर पै चीख़ें, मुसलसल रोने धोने का शोर जिस की आवाज़ दूर दूर तक पहुंचे

सौ सयाने और एक मत

एक एक के दस दस होना

तिजारत में दोना या कई गुना नफ़ा होना

हज़ार जूतियाँ मारूँ और एक न गिनूँ

किसी से इज़हार-ए-नाराज़गी के मौके़ पर कहते हैं यानी जितना मारों इतना ही थोड़ा है

आँख मिची और माल दोस्तों का

उधर ज़रा चूक हुई और लोगों ने नुक़्सान पहुंचाया, चोर उचक्के उठाई गेरे मौक़ा के मुंतज़िर रहते हैं

सावन-भादों मिलना

लगाना बारिश होना, सावन का आख़िर और भादों का आग़ाज़ होना, बहुत बारिश होना

आँख में आँसू नहीं और कलेजा टूक टूक

ज़ाहिर में बहुत रंज-ओ-अफ़सोस लेकिन दिल पर ज़रा असर नहीं

ख़ून और पसीना एक करना

मेहनत-ओ-जाँफ़िशानी से कोशिश करना । ख़ून पसीना एक कर के अपनी क़ुव्वत और कंधे के ज़ोर से अपनी क़ौम को पस्ती और ज़िल्लत से निकाल कर दुनिया में उभारा

हज़ारों में एक होना

अद्वितीय होना, अतुलनीय होना, लाजवाब होना, बेमिसाल होना, अनोखा होना

सूखे सावन, रूखे भादों

सदा बेफ़ैज़ यानी उन से ना साइन में फ़ायदा है ना भादों में, गोया उन के हाँ हमेशा क़हत और ख़ुशक साली ही रहती है

आँख में मैल है और उस में मैल नहीं

आँख से भी अधिक पारदर्शी, बहुत ही स्वच्छ

सावन बरसे न भादों सूखे

रुक : साइन हरे ना भादों सूओखे

रंग एक होना

संगत भली न साध की और एक गेंदे की बास

ना फ़क़ीर की रिफ़ाक़त अच्छी होती है और ना गेंदे की बूओ, इन दोनों की सोहबत पाएदार नहीं होती

कान गूँगा और एक बहरा

(किसी की तरफ़ से) बिलकुल बेख़बर हो होजाना, मुतलक़ इलतिफ़ात ना करना

आँख बंद होना

बेखबर हो जाना, ध्यान उठा लेना

आँख में ख़ार होना

स्वभाव पर बोझ गुज़रना, अप्रिय होना, पीड़ादायक होना

हज़ार में एक होना

लाखों में एक होना, बेनज़ीर होना

एक मुँह होना

एक और दस का फ़र्क़

बहुत बड़ा अंतर

आँख में लिहाज़ होना

दूसरों का सम्मान या सम्मान करना

सावन-भादों मिल के बरसना

बहुत ज़्यादा बारिश होना , बहुत रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

एक माँ-बाप के होना

ख़ून-पानी एक होना

ख़ून का पानी की तरह बहना, ख़ूँरेज़ी की एहमीयत ना रहना

हज़ार 'इलाज और एक परहेज़

परहेज़ ईलाज से बेहतर है

सावन-भादों की घटा

ज़ोर से बरसने वाले बादल, मूसलाधार बारिश, करने वाला बादल, घना बादल, काला बादल

एक-एक

एक के बाद एक, बाज़ी बाज़ी, यके बाद दीगरे

ज़मीन-ओ-आसमान एक होना

इन्क़िलाब-ए-अज़ीम बरपा होना, सूरत-ए-हाल का यकसर मुनक़लिब हो जाना, उधर की दुनिया उधर हो जाना

आँख में सील न होना

आसमान और ज़मीन एक कर देना

हलचल डाल देना, तहलका मचा देना, बहुत शोर करना, पूरी शक्ति लगा देना, कठोर परिश्रम करना

आँख ऊँची होना

आँख ऊँची करना का अकर्मक

एक से एक

आँख में मोहिनी होना

ज़ाहिर-बातिन एक सा होना

सावन हरे न भादों सूखे

दुबले आदमी या हमेशा एक हालत पर नज़र आने वाले शख़्स के बारे में कहते हैं

पसीना और लहू एक करना

रुक : ख़ून पसीना एक करना जो ज़्यादा मुस्तामल है

आँख में आँख डालना

ढिठाई से ताकना, कोई संकोच न करना, आँखा से आँख मिलाना, बराबर ताकना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में एक आँख सावन और एक आँख भादों होना के अर्थदेखिए

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

ek aa.nkh saavan aur ek aa.nkh bhaado.n honaaایک آن٘کھ ساوَن اَور ایک آن٘کھ بھادوں ہونا

कहावत

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना के हिंदी अर्थ

  • सावन भादों के बादलों की तरह आँखों से लगातार आँसूओं का मीना बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

ایک آن٘کھ ساوَن اَور ایک آن٘کھ بھادوں ہونا کے اردو معانی

  • ساون بھادوں کے بادلوں کی طرح آنکھوں سے لگاتار آنسووں کا مین٘ھ برسنا، آنسووں کی جھڑی لگ جانا، پھوٹ پھوٹ کر رونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (एक आँख सावन और एक आँख भादों होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words