खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"एक से बढ़ के एक" शब्द से संबंधित परिणाम

एक से बढ़ के एक

से एक

एक से एक

एक-एक के दो-दो

एक से एक, दो से ग्यारह

एक आदमी तो हमेशा एक ही रहेगा, पर दो के मिलने से उनमें ग्यारह की शक्ति आ जाती है

एक से ले, एक को दे

ईश्वर किसी को धनी बनाता है किसी को निर्धन

एक 'अर्से से

एक एक के दो दो होना

तिजारत में दोना या कई गुना नफ़ा होना

एक एक के दस दस होना

तिजारत में दोना या कई गुना नफ़ा होना

एक की टोपी एक के सर

एक आँख से देखना

रुक: एक आँख देखना

एक माँ-बाप के होना

एक अंग से लड़ना

एक से दो भले

अकेले से दुकीला होना बहर हाल बेहतर है, किसी के साथ रहना अकेला रहने से अच्छा है (अधिकतर सफ़र की हालत में), तन्हाई अच्छी नहीं होती

चार चोर चौरासी बनिये, एक एक कर के लूटा

बनियों की कायरता पर व्यंग है

एक तरकश के तीर हैं

सब एक से हैं, एक घराने एवं परिवार के हैं

एक आवे के बर्तन हैं

सब एक प्रकार के हैं, एक ही हाथ के बने हैं, सब के गुण एक ही प्रकार के हैं, सब एक ही परिवार और समूह के हैं

एक पाँव से खड़ा रहना

एक लाठी से सब को हाँकना

सब को एक लाठी से हाँकना

सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना, हर एक से एक तरह पेश आना, किसी के पद वग़ैरा का ख़्याल न करना

सदा दिन एक से नहीं रहते

ज़माना हमेशा बदलता रहता है, कभी आराम है कभी तकलीफ़

सौ कपूत से एक सपूत भला

एक लायक़ बेटा सौ नालायक़ों से अच्छा है, बहुत से नालायक़ों से एक लायक़ बेहतर है

चम्पा के दस फूल चंबेली की एक कली

थोड़ी अच्छी वस्तु साधारण बहुत सी वस्तुओं से बहुत अच्छी होती है

एक हाथ से ताली नहीं बजती

एक पक्ष चाहे और दूसरा न चाहे तो आपस में दोस्ती या दुश्मनी नहीं हो सकती, झगड़ा एक ही तरफ़ से नहीं होता, दोनों कुछ न कुछ ज़िम्मेदार रहते हैं

ताली एक हाथ से नहीं बजती

मुहब्बत या लड़ाई झगड़ा एक तरफ़ से नहीं होता बल्कि दोनों तरफ़ से होता है

दुख का एक , सुख के सौ

मुसीबत में एक आदमी भी मुश्किल से साथ देता है ज़माना-ए-आसाइश में सैकड़ों दोस्त बिन जाते हैं

सब को एक नज़र से देखना

सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना

एक पेट के

ज़मीन आसमान के क़ुलाबे एक करना

ज़मीन आसमान एक करना, आकाश-पाताल एक करना, कठोर परिश्रम करना, समस्त यत्न करना

एक की दूनी से सौ की सवाई भली

थोड़ा लाभ अधिक लाभ से अच्छा है परंतु इस शर्त पर कि काम बड़े स्तर पर किया जाए

सब को एक ही लाठी से हाँकना

एक हाथ बिखेरो, दो से समेटो

कोई काम ख़राब हो जाए तो बहुत प्रयास के बाद ठीक होता है

ताली एक हाथ से बजना

असंभव बात होना, नामुम्किन बात होना

एक जगह से दूसरी जगह जाना

एक दिन के तीन सौ साठ दिन

बदला लेने के लिए बहुत समय है

गंजे के एक रग ज़्यादा होती है

गंजा शरीर और चालाक होता है

एक रोटी के दो टुकड़े

एक ही प्रकार एवं प्रकृति की दो वस्तुएँ, एक ही वंश के दो आदमी, एक जैसे चेहरे के दो व्यक्ति

एक अकेला, दो से ग्यारह

दो व्यक्ति आपस में मिलकर बहुत काम कर सकते हैं, संयोग में बहुत लाभ है

चंपा के दस फूल चंबेली की एक कली, मूरख की सारी रात चातुर की एक घड़ी

थोड़ी अच्छी चीज़ मामूली बहुत सी चीज़ से बेहतर होती है

मारे जूतीयों के सर पर एक बाल न रखों

किसी पर अत्यधिक ग़ुस्सा दिखाने के लिए बोलते हैं

सौ घर गिरा के एक महल ऊठाना

अपने मतलब के लिए सब कुछ कर गुज़रना, अपने ऐश-ओ-आराम के लिए सैकड़ों ग़रीबों को बर्बाद करदेना

सौ दिन चोर के एक दिन साध का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

मोमिन एक सूराख़ से दो मर्तबा नहीं डसा जा सकता

(हदीस) सच्चा मुस्लमान बार बार धोका नहीं खा सकता

सौ दिन चोर के एक दिन शाह का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सौ दिन सुनार के, तो एक दिन लोहार का

रुक : सौ सुनार की एक लुहार की

एक डाल के

जाने वाले के हज़ार रस्ते ढूँढने वाले का एक

किसी शख़्स को जाने के बाद तलाश करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वो जिधर चाहे चला जाये मुतलाशी सिर्फ़ एक ही तरफ़ जा सकता है

तुम को हम से अनेक हैं हम को तुम सा एक, रवी को कंवल अनेक हैं कंवल को रवी एक

वफ़ादार पत्नी अपने पति से कहती है कि तुम्हारे लिए तो मेरे जैसी बहुत सी स्त्रियाँ हैं मगर मेरे लिए तुम एक ही हो जैसे सूरज के लिए कंवल बहुत हैं मगर कंवल के लिए सूरज एक ही है

बनी के सौ साले हैं और बिगड़ी का एक बहनोई नहीं होता

अच्छे समय में सब अपना मतलब निकालते हैं और बुरे समय में कोई काम नहीं आता

तेली के बैल की तरह एक ही चक्कर में फिरना

बहुत मेहनत करना मगर बेफ़ाइदा

घर का और दिल का भेद हर एक के सामने न कहें

अपने दिल और घर की बात हर एक से नहीं कहनी चाहिए, गोपनीयता से काम लेना चाहिए

घर वाले का एक घर, निघरे के सौ घर

लुच्चों का हर जगह ठिकाना हो जाता है, निश्चिंत और भिक्षुक जहां भी ठहर जाए वही उस का घर है, जिस के पास घर न हो वह पथिक है

ख़सम देवर दोनों एक सास के पूत, ये हो या वो हो

पति मर जाए तो देवर से शादी कोई बुरी बात नहीं समझी जाती

एक का मुँह शक्कर से भरा जाता है, सौ का मुँह ख़ाक से नहीं भरा जाता

थोड़े लोगों का अधिक अच्छा आदर-सत्कार किया जा सकता है, एक व्यक्ति की देख-भाल अच्छे से हो सकती है

हद से बढ़ के

एक गुरू के बाखे

सब बुरे एवं ख़राब हैं, सब एक तरह के हैं

सौ दिन चोर के तो एक दिन कोतवाल का

चोर एक न एक दिन अवश्य पकड़ा जाता है

मियाँ कमाते क्या हो एक से दस, सास नंद को छोड़ दो, हमें तुम्हें बस

जो कुछ तुम कमाते हो वो हमारे लिए बहुत है, सास-नंद को छोड़ कर अलग हो जाओ

हर एक के कान में शैतान ने फूँक मार दी है कि तेरे बराबर कोई नहीं

हर एक अपने आप को लासानी समझता है

पीपल पूजन मैं चली गलम बोध के घाट, पीपल पूजत पी मिले एक पंथ दो काज

अच्छे काम करने में लाभ ही होता है पीपल को पूजने गई तो प्रीतम भी मिल गया

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में एक से बढ़ के एक के अर्थदेखिए

एक से बढ़ के एक

ek se ba.Dh ke ekایک سے بَڑھ کے ایک

English meaning of ek se ba.Dh ke ek

  • one better or worse than another

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (एक से बढ़ के एक)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

एक से बढ़ के एक

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words