खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गाड़ी" शब्द से संबंधित परिणाम

गाड़ी

यात्रा का माध्यम, रेलगाड़ी, मोटरकार, भग्गी। छकड़ा। बहली। रथ। तांगा, फिटन, ट्राली, यात्रियों को लाने-ले जाने या भार आदि ढोने वाला वाहन; शकट; यान; यात्रा-वाहन, पहियों पर जड़ा या बैठाया हआ लकडी-लोहे आदि का वह ढांचा जिसे घोडे, बैल आदि खींचते हैं और जिस पर सवारियाँ तथा सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाये जाते हैं

गाड़ी आना

गाड़ी का पहुँच जाना, गाड़ी का गंतव्य तक पहुँचना, रेलगाड़ी का स्टेशन पर पहुँचना, गाड़ी का अड्डे पर पहुँचना, गाड़ी का निर्धारित स्थान तक पहुँचना

गाड़ी करना

किराए पर सवारी लेना

गाड़ी कटना

गाड़ी काटने की क्रिया का पूर्ण होना

गाड़ी रुकना

गाड़ी रोकना

गाड़ी-ख़ाना

गाड़ी आदि रखने का स्थान या घर, बग्घी रखने का घर, (रूपक) वाहनों की एक पंक्ति

गाड़ी जोतना

गाड़ी में घोड़ा या बैल लगाना

गाड़ीवान

गाड़ी चलाने या हाँकने वाला, बैलगाड़ी चलाने या हाँकने वाला व्यक्ति, चालक (बैलगाड़ी या घोड़ागाड़ी चलाने वाले के लिए विशेष)

गाड़ीबान

गाड़ी चलाने वाला, घोड़ा गाड़ी हाँकने वाला, कोचवान (बैलगाड़ी या घोड़ागाड़ी चलाने वाले के प्रयुक्त)

गाड़ी चलना

काम का जारी रहना, जीवन निर्वाह करना

गाड़ी उठाना

मोटर-गाड़ी स्टार्ट करना, चलाना, सावधानी से आगे बढ़ाना

गाड़ी खोलना

रेलगाड़ी से डिब्बे को अलग करना, गाड़ी काटना

गाड़ी काटना

रेल-गाड़ी के डिब्बे या कोई डिब्बा गाड़ी से अलग करना

गाड़ी दौड़ना

गाड़ी चलाना

किराए पर गाड़ी देना या ख़ुद चलाना

गाड़ी अटकना

किसी काम में रुकावट पड़ जाना, किसी काम का कठिनाई के कारण पूर्ण न होना

गाड़ी-पोंछ

गाड़ी साफ़ करने वाला नौकर, गाड़ी साफ़ करने वाला, गाड़ी की सफ़ाई करने वाला, गाड़ी धोने वाला

गाड़ी लेट होना

रेल-गाड़ी की रवानगी या आमद में ताख़ीर होना

गाड़ी भर का

(संकेतात्मक) ख़ूब मोटा, हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति जो पूरी गाड़ी में समाए

गाड़ी सा डील

बड़ा डील-डौल या काठी

गाड़ी छूटना

रेल-गाड़ी का किसी स्टेशन से प्रस्थान कर जाना (गाड़ी प्रस्थान कर जाने के कारण किसी यात्री बैठने से रह जाने के अवसर पर भी बोलते हैं)

गाड़ी ठहरना

गाड़ी पकड़ना

रेल-गाड़ी की रवानगी के वक़्त से क़बल स्टेशन पर पहुंचना , जल्दी में होना

गाड़ी रेंगना

जैसे-तैसे काम चलना, जूँ-तूँ निर्वाह होना

गाड़ी खिसकना

गाड़ी दौड़ाना

गाड़ी तेज़ चलाना, तेज़ी दिखाना

गाड़ी हाँकना

कोई गाड़ी (जिस में जानवर जता हुआ हो) चलाना

गाड़ी राह सो गाड़ी राह

हर बात अपने ढंग से होती है

गाड़ी पर होना

गाड़ी में होना, सफ़र के लिए गाड़ी में बैठना, कहीं जाने के लिए गाड़ी पर सवार होना

गाड़ी खींचना

गाड़ी धकेलना

किसी तरह काम चलाना

गाड़ी न चलना

मुआमलत ना होना, मुवाफ़िक़त ना होना, मुआमलत में अटकाओ होना

गाड़ी में जुतना

बहुत कठिन काम सँभालना, कठिन परिश्रम करना, कड़ी मेहनत में लग जाना

गाड़ी खड़ी होना

गाड़ी में घूमना

सैर-सपाटा करना, ठाट-बाट होना, तड़क-भड़क दिखाना

गाड़ी स्टार्ट करना

मोटर गाड़ी चलाने के लिए इंजन में चाबी लगा कर इंजन को चालू या गर्म करना

गाड़ी पार्क करना

मोटर कार वग़ैरा खड़ी करना, किनारे लगाना

गाड़ी स्टार्ट होना

गाड़ी स्टार्ट करना (रुक) का लाज़िम

गाड़ी का वक़्त होना

रेल की रवानगी का वक़्त होना, गाड़ी छुटने का वक़्त होना

गाड़ी पर सवार होना

गाड़ी में बैठना, सवारी में बैठना, सफ़र पर जाना, यात्रा पर जाना, गाड़ी में बैठ कर किसी स्थान पर जाना

गाड़ी पटरी से उतरना

ग़लत रास्ते पर चल निकलना, पथभ्रष्ट होना, राह से बेराह होना, राह से भटक जाना

गाड़ी भर एहसान जताना

थोड़े सुलूक पर बहुत एहसान जताना

गाड़ी का एक पहिया समझना

आधा हिस्सा जानना, आवश्यक भाग या महत्वपूर्ण भाग ख़याल करना, मददगार जानना

गाड़ी देख कर पाँव फूलते हैं

ज़रा सहारा पाकर मेहनत से बचने या ख़ुद हिम्मत ना करने और दूसरों के सहारे चलने के मौक़ा पर मुस्तामल

गाड़ी को देख लाड़ी के पाँव फूले

गाड़ी देख कर पैदल चलने को जी नहीं चाहता, आराम के लिए बहाना चाहिए

गाड़ी भर आश्नाई काम की नहीं मगर रत्ती भर नाता काम आता है

ज़रा सी क़राबत बहुत सी दोस्ती पर ग़ालिब होती है, वक़्त पड़ने पर रिश्तेदार ही काम आते हैं, बुरे वक़्त पर अपने ही साथ देते हैं

अहीर गाड़ी जात गाड़ी, नाई गाड़ी कुजात गाड़ी

जिस का काम उसी को साझे अगर नाई अहीर की नक़ल करे तो ठीक नहीं

हाथ-गाड़ी

चाँद गाड़ी

वह गाड़ी जो वायु यान से चाँद के पटल पर उतारी गई और जिसके द्वारा मानव चाँद के पटल पर पहुँचा

पाँव-गाड़ी

जोड़ी-गाड़ी

घोड़ा-गाड़ी

वो गाड़ी जिसे एक या दो घोड़े खींचते हैं, बग्घी, टम-टम, ताँगा, इक्का

रेल-गाड़ी

रेल, लोहे की पटरियों पर बिजली, डीज़ल आदि के इंजन एवं कई डिब्बों से युक्त चलने वाली गाड़ी

सेज-गाड़ी

पाल-गाड़ी

मेल-गाड़ी

तोप गाड़ी

वह वाहन या गाड़ी, जिस पर तोप रखकर युद्ध-क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं

कोच-गाड़ी

सेज गाड़ी, बग्घी, विक्टोरिया

घोड़-गाड़ी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गाड़ी के अर्थदेखिए

गाड़ी

gaa.Diiگاڑی

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 22

गाड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यात्रा का माध्यम, रेलगाड़ी, मोटरकार, भग्गी। छकड़ा। बहली। रथ। तांगा, फिटन, ट्राली, यात्रियों को लाने-ले जाने या भार आदि ढोने वाला वाहन; शकट; यान; यात्रा-वाहन, पहियों पर जड़ा या बैठाया हआ लकडी-लोहे आदि का वह ढांचा जिसे घोडे, बैल आदि खींचते हैं और जिस पर सवारियाँ तथा सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाये जाते हैं

सचित्र संदर्भ

अधिक चित्र अपलोड कीजिए

शे'र

English meaning of gaa.Dii

Noun, Feminine

گاڑی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • آدمیوں کے سوار ہونے یا سامان لادنے کے کام میں آنے والی سواری جسے کسی ذریعے سے کھینچ کر یا دھکیل کر چلایا جائے، جیسے: بگھی، چھکڑا، تانگہ، فٹن، موٹر کار، بیل گاڑی اور ریل گاڑی وغیرہ
  • ہاتھ سے کھینچنے یا چلانے کی مغربی طرز کی ٹرالی یا چھوٹی گاڑی جو سامان لانے لے جانے کے لیے استعمال ہوتی ہے
  • ریل گاڑی کا ڈبّا، ٹرین، ریل گاڑی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गाड़ी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गाड़ी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words