खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गाँठ से जाना" शब्द से संबंधित परिणाम

गाँठ

कपड़े, डोरे, रस्सी आदि के सिरों को घुमाकर और एक दूसरे में फंसाकर कसने या बाँधने से बननेवाला रूप जो आस पास के तलों से कुछ उभरा हुआ, गोला कार और मोटा होता है। ग्रंथि। गिरह। जैसे-कोई चीज बाँधने के लिए रस्सी में गाँठ लगाना। महा०-गाँठ जोड़ना या बाँधना = (क) विवाह के समय अथवा उसके बाद कोई धार्मिक शभ कार्य करने के समय वर और वधू के कपड़ों के पल्ले या सिरे आपस में उक्त प्रकार से बाँधना। (ख) परस्पर बहुत ही घनिष्ठ संबंध स्थापित करना।

गाँठ-का

अपने पास का, अपना स्वयं का, अपनी गाँठ का, निजी

गाँठ-दार

जिसमें गाँठ या गाँठे पड़ी हों, जिसमें गिरहें हों, गाँठ वाला, गिरहें रखने वाला

गाँठ-गोभी

गोभी की जाति का एक प्रकार का कंद जिसके पत्तों का संपुट गोल और बड़ी गाँठ के रूप में होता है और जिसकी तरकारी बनती है, गोभी की जाति की एक तरकारी जो ठोस गोलाकार पिंड के रूप में होती है

गाँठ-कतरा

जेबकतरा, जेब कतरने वाला, ठगने वाला, उचक्का, गिरह कट

गाँठ में होना

पास होना, क़ब्ज़े में कुछ होना

गाँठ-गिरह

थैली, बटवा, जेब, पाकेट, अर्थ: रुपया पैसा, दैलत, पूंजी, संपत्ति

गाँठ में बाँधना

अपने क़ब्ज़े में कर लेना, अपनी जेब में डालना

गाँठ पड़ना

गाँठ लगना या लग जाना, रुकावट उत्पन्न होना

गाँठ में पैसा नहीं बांकेपुर की सैर

निर्धनता में अय्याशी एवं शौक़ पूरा करने की बातें

गाँठ सा है

मोटा ताज़ा ज़ोर आवर आदमी है

गाँठ का पूरा आँख का अंधा, गाँठ का पूरा मत का हीना

गाँठ-गठीला

ऐबदार, जिसमें जगह-जगह कई या बहुत-सी गाँठे पड़ी हों, वो चीज़ जिस में बहुत गिरहें हूँ

गाँठ से जाना

निजी हानि हो जाना, अपनी जेब से रुपया या किसी बहुमूल्य वस्तु का निकल जाना

गाँठ बाँधना

गाँठ पढ़ना

गाँठ बँधना

शादी होना, ब्याह या विवाह होना

गाँठ सरकना

नाफ़ पड़ना

गाँठ में रखना

अपनी जेब में रखना

गाँठ में पैसा रखना

सब ख़र्च कर डालना

गाँठ जोड़ना

(हिंदू) फेरों के समय दूल्हा और दुल्हन के दुपट्टे में मिला कर गाँठ लगाना, गठ-जोड़ लगाना, ब्याह करना

गाँठ कठोल बाँसली भंभेरी मेरा नाम

गाँठ में पैसा नहीं बाँके पोर की सेर

मुफ़लस शौक़ीन की निसबत कहते हैं

गाँठ में दाम तो सब करें सलाम

पैसा पास हो तो सब इज़्ज़त करते हैं

गाँठ गिरह में पैसा नहीं, बाँकेपुर की सैर

बे रुपय पैसे हौसलामंदी, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठ में पैसा रखना

सब ख़र्च कर डालना

गाँठ में पैसा न रखना

गाँठ में पैसा न रहना

सब ख़र्च होजाना

गाँठ जुदा , घर साझला , कुंबा बारह बाँट

अगर एक घर में सब भाई इकट्ठे रहें मगर कमाई जुदा जुदा रखें तो आपस में झगड़े शुरू हो जाते हैं

गाँठ में पैसा न रहना

सब ख़र्च होजाना

गाँठ गिरह में कुछ नहीं

(दिल्ली) बिलकुल मुफ़लिस है, क़ल्लअश है

गाँठ का पैसा

गाँठ में पैसा नहीं, पतुरिया को देख रुवाई आए

मुफ़लसी में रंडी बाज़ी मुम्किन नहीं, शादी करने को दिल चाहे मगर पैसा पास नहीं, ऐसे काम की ख़ाहिश करना जिस के वसाइल ना हूँ

गाँठ में कर लेना

गिरह में बांध लेना , याद रखना

गाँठ में ज़र होना

पैसा प्ले होना, नक़दी पास होना, डब में रुपया होना, गिरह में माल होना

गाँठ चढ़ना

नाफ़ पड़ना

गाँठ में ज़र बाँध के रखना

रुपया को निहायत एहतियात से रखना, दौलत को ख़र्च से बचा कर रखना, रुपया छुपा कर रखना, दौलत को हुआ ना लगने देना

गाँठ गिरह में कौड़ी नहीं, बाँकेपुर की सैर

बे रुपय पैसे हौसलामंदी, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठ का पैसा

गाँठ में ज़र है तो नर है , नहीं तो ख़र है

दौलत है तो आदमी सब पर ग़ालिब है वर्ना गधे से बदतर है

गाँठ गिरह में होना

नक़दी पास होना

गाँठ उखड़ना

जोड़ हल जाना

गाँठ खुले न बहुरिया डेहरस

बुरे पति की पत्नी को तलाक़ न हो तो डूब जाती है

गाँठ गिरह कुछ नहीं

गाँठ पड़ जाना

۳. मुलाइम खाने का पकते पकते बस्ता हो जाना, फुटकी पड़ना,गुठलियां बन जाना

गाँठ में न गिरह में जौनपुर का भाड़ा

बे रुपय पैसे में हौसलामंदी, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठ का दीदे पर पेच में न पड़े

गाँठी

एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ हाथों की कुहनी में पहनती हैं, भूसे या डंठल का छोटा टुकड़ा

गाँठा

गाँठ कर

ताक कर, निशाना लेकर, पूरी तरह नियंत्रण में लेकर

गाँठ देना

गाँठना, किसी वस्तु में गाँठ लगाना

गाँठ गिरह में कौड़ी नहें गट्टे वाले होत

जेब ख़ाली है मगर शेखी बघारते हैं, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठना

गाँठ देना, बाँधना या लगाना।

गाँठ न मुट्ठी, फड़फड़ाती उट्ठी

पास कुछ नहीं ख़र्च करने को दिल चाहता है

गाँठ का दे दे, पर बीच में न पड़े

ज़ामिन होना अच्छा नहीं, ज़ामिन बनने से कुछ दे देना बेहतर है

गाँठ लेना

वश में कर लेना, नियंत्रण में करना

गाँठल

गाँठदार

गाँठ करना

अपनी जेब में रखना, ईकठ्ठा करना, जोड़ना

गाँठ डालना

किसी चीज़ में गिरह डाल देना

गाँठ कटना

जेब कतरी जाना, जेब लुटना, ठगा जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गाँठ से जाना के अर्थदेखिए

गाँठ से जाना

gaa.nTh se jaanaaگانٹھ سے جانا

मुहावरा

गाँठ से जाना के हिंदी अर्थ

  • निजी हानि हो जाना, अपनी जेब से रुपया या किसी बहुमूल्य वस्तु का निकल जाना

English meaning of gaa.nTh se jaanaa

  • incur loss, lose money (on a transaction, etc.)

گانٹھ سے جانا کے اردو معانی

  • ذاتی نقصان ہو جانا، اپنی جیب سے روپیہ یا قیمتی اشیا کا نکل جانا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गाँठ से जाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गाँठ से जाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone