खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ग़ैर के हाथ" शब्द से संबंधित परिणाम

ग़ैर के हाथ

हाथ के संगल मुँह के प्यार

ज़ाहिर में मुहब्बत बातिन में दुश्मनी

बंदर के हाथ में उस्तुरा

बंदर के हाथ आर्सी

नाअहल या ना क़दरे को कोई आला चीज़ मिल जाने की सूरत-ए-हाल

लंगर के हाथ

(कुश्ती) मुकदरों की एक विशेष व्यायाम जिसमें मुकदरों को सर के चारों ओर घुमाने के बाद सीधा करके हाथ नाभि तक (जो रूमाल बाँधने की सीमा होती है) उतार लाते हैं

सात सुहागनों के हाथ लगाना

बंदर के हाथ में नारियल

देने के हज़ारों हाथ हैं

साँप के बिल में हाथ डालना

ख़तरा को दावत देना

उसके देने के हज़ारों हाथ हैं

रोज़ी का एक द्वार बंद हो तो ईश्वर सत्तर द्वार खोल देता है, वह किसी न किसी तरह मनुष्य को ज़रूर रोटी-रोज़ी पहुँचाता है

हाथ कंगन के लिए क्या आरसी

हाथ फैला-फैला के कोसना

निहायत ग़म-ओ-ग़ुस्से के साथ कोसने देना, दोनों हाथ फैला कर किसी के लिए बददुआ करना, हाथ उठा कर शिद्दत से कोसना

ज़िंदगी मौत के हाथ में होना

किसी का किसी पर पूरा पूरा अधिकार होना

हाथ पैरों के बल

घुटनों और हाथों के बल

बंदर के हाथ नारियल

अयोग्य या अनाड़ी और नालायक़ को कोई उच्च गुणवत्ता वाली चीज़ मिल जाने के अवसर पर प्रयुक्त

काले के मुँह में उँगली हाथ देना

ऐसा काम करना जिस में जान का ख़तरा हो, जानबूझ कर ख़तरा मूल लेना

शेर के मुँह में हाथ देना

अपनी जान ख़तरे में डालना

हाथ फैला के दु'आएं देना

ख़ुज़ू-ओ-ख़ुशू से हाथ ऊंचे कर के दुआ देना, दिल की गहिराईयों से दुआएं देना

ज़िंदगी मौत किसी के हाथ होना

किसी का पूरा अधिकार होना

शाहिद-ए-अजल के गले में हाथ डालना

मर जाना

बंदर के हाथ आईना

नाअहल या ना क़दरे को कोई आला चीज़ मिल जाने की सूरत-ए-हाल

काले के मुँह में हाथ देना

ऐसा काम करना जिस में जान का ख़तरा हो, जानबूझ कर ख़तरा मूल लेना

ख़ुदा के हाथ में है

रुक : ख़ुदा के हाथ

हाथ-पाओं के तोते उड़ना

माया के लम्बे लम्बे हाथ

दौलत की रसाई बहुत दूर तक होती है, दौलत से पहुंच में इज़ाफ़ा हो जाता है

अंधे के हाथ बटेर लगी

कोई वस्तु संयोग से या आशा के विपरीत हाथ आ गई, कम-हौसला को उसकी गुणवत्ता से अधिक मिल गया

हाथ पाँव के लंगड़े नाम सलामत ख़ाँ

नाम सिफ़ात के बरअक्स हो तो कहते हैं

चोर के हाथ में दिया

एक तो अपराध करना दूसरे खुले रूप से

दुश्मन के हाथ साँप मरे कि दुश्मन

दो दुश्मनों में से जो मरे अच्छ्াा

क़लम दुश्मन के हाथ में होना

मुख़ालिफ़ को फ़ैसला करने का इख़तियार होना

नींद के हाथ बिक जाना

सोने का आदी हो जाना , नींद का रसिया होना, बहुत सोना , वक़्त बेवक़त सोना

हम अभी से फ़ातिहा के लिए हाथ उठाते हैं

(महिला) जब कोई झूट-मूट मरने की धमकी देता है तो औरतें कहती हैं

ज़हर के हाथ में लेने से बे खाए नहीं मरता

जुर्म किए बगै़र सज़ा नहीं होती

हाथ-पाओं तोड़ के बैठ रहना

रुक : हाथ पांव तोड़ के बैठ जाना

सेले के हाथ

भाव-राव ख़ुदा के हाथ

(नर्ख़ और राजा) दोनों ख़ुदा ही के तरफ़ से होते हैं किसी के इख़तियार में नहीं होते

जिस के हाथ डोई उस का सब कोई

जिससे लाभ होता है उसी के सब शुभأचिंतक होते हैं

मेरी शर्म उस के हाथ है

वो बात रख ले, कामयाब करदे, लाज रख ले

हाथ चाट-चाट के खाना

मज़े ले-ले के खाना

भिड़ों के छत्ते में हाथ लगाना

भिड़ों के छत्ते को छेड़ना, किसी ऐसे काम में हाथ डालना जिस में बुराई, क्षति और हानि का डर हो

क़िस्मत के हाथ बात है

वही होता है जो नविश्ता-ए-तक़दीर है , क़िस्मत का लिखा होता है , तक़दीर की तहरीर पूरी होती है

हार जीत क़िस्मत के हाथ

नफ़ा या नुक़्सान क़िस्मत से होता है, हार और जीत नसीबों से है

ख़ुदा के हाथ

भूत के हाथ में नारियल देना

अक्षम और अयोग्य को ज़िम्मेदारी सौंपना

हाथ उठा-उठा के दु'आ देना

निहायत ख़ुलूस और जज़बे के साथ आसमान की तरफ़ हाथ ऊंचा कर के दुआ देना

जेब में हाथ डालने के क़ाबिल होना

जेब में पिया होना, दौलत हासिल होना, सहब हैसियत होना

टूटी टाँग पाँव न हाथ, कहे चलूँ घोड़ों के साथ

ऐसा काम करने की चेष्टा करना जिसे अधिक समर्थ भी न कर सकें

दो-चार के हाथ जाना

(किसी शैय का) मुस्तामल होजाना

अझ़दहे के मुँह में हाथ देना

अपने हाथ के बल बल जाइए जैसा मन हो तैसा खाइए

अपने हाथ का काम ऐन मर्ज़ी के मुताबिक़ होता है (कारीगर पसंद के काबिल काम करने के बाद फ़ख़्रिया कहता है

हाथ के पाँव कर जाना

फ़ौलाद के हाथ

दाता के दस हाथ और देने के सौ बहाने

ईश्वर जब देने पर आता है तो सौ तरह से देता है, उसके देने के असंख्य रास्ते हैं

हाथ न गले नाक में प्याज़ के डले

۔मिसल।(ओ) कमज़र्फ़ और ज़रा सी चीज़ पर इतराने वाली की निसबत बोलती हैं

गर्दन में हाथ दे के निकालना

गर्दन पकड़ कर निकाल देना, बहुत बेइज़्ज़ती से निकाल देना

हाथ पाँव थक के तख़्ता हो जाना

हाथ पाँव थक के तख़्ता हो जाना

बहुत थक जाना, हाथ पाँव शल हो जाना

हाथ जोड़ के

लकड़ी के हाथ

चमड़े के हाथ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ग़ैर के हाथ के अर्थदेखिए

ग़ैर के हाथ

Gair ke haathغَیر کے ہاتھ

غَیر کے ہاتھ کے اردو معانی

فعل متعلق

  • دوسرے کی مدد سے ، دوسروں کے سہارے.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ग़ैर के हाथ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ग़ैर के हाथ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words