खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"घड़ा" शब्द से संबंधित परिणाम

घड़ा

धातु, मिट्टी आदि का बना हुआ एक प्रसिद्ध गोलाकार पात्र जो प्रायः पानी भरने या अनाज आदि रखने के काम आता है। कलसा। गगरा। मुहा०-(किसी पर) घड़ों पानी पड़ना = अपनी त्रुटि या भूल सिद्ध होने पर दूसरों के सम्मुख लज्जित होना। पद-चिकना घड़ा ऐसा व्यक्ति जोदूसरों द्वारा लज्जित किये जाने पर भी संकुचित न होता हो। बहुत बड़ा निर्लज्ज।

घड़ाई

आकार देना, बनाना, गढ़ाई

घड़ाना

' गढ़ाना '

घड़ावन

आभूषण आदि बनाने की मज़दूरी या ख़िदमत

घड़ा-घड़ाया

ढला ढलाया, बना बनाया, तैय्यार किया हुआ

घड़ा हर बार सालिम नहीं निकलता

कोशिश हर बार कामयाब नहीं होती, नाकाम भी होजाती है

बिन-घड़ा

अनघड़, बेडौल, जिसे कोई आकार न दिया गया हो

कच्चा-घड़ा

वो घड़ा, जो आँवें में पकाया न गया हो, केवल धूप में सुखाया गया हो, बिना पकाया हुआ मिट्टी का घड़ा

चौ-घड़ा

१. वह डिब्बा या बरतन जिसमें अलग-अलग कामों के लिए चार अलग-अलग खाने या घर बने हों

कोरा-घड़ा

सत-घड़ा

गँवार-घड़ा

अन-घड़ा

काँसे का एक प्रकार का छल्ला जिसे एक वर्ग की स्त्रियाँ पैर के अँगूठे में पहनती हैं

खोल घड़ा, कर धड़ा

घड़ा खोलकर जल्दी सामान दे

पाप का घड़ा भरना

बुराई का हद से बढ़ जाना

शब-बरात का घड़ा

मुस्लमानों में यह प्रथा प्रचलित है कि शब्ब-बरात के दिन मृतकों का फ़ातिहा पढ़ कर भिक्षुकों को खाना खिलाते हैं

बूँद का चूका घड़ा ढलकाए

जब मौक़ा हाथ से निकल जाये तो कितना भी हाथ पाँव मारा जाए काम नहीं बनता

दाई दाई ऊँटनी सवा घड़ा मूतनी

लंबी स्त्री को हँसी-ठठोली में कहते हैं

घड़े से घड़ा नहीं भरा जाता

ऋण पर ऋण नहीं मिलता, ऋण लेकर ऋण नहीं चुकाया जाता

पाप का घड़ा धार में डूबता है

अत्याचार आख़िर डुबो ही रखता है

निन्नानवे घड़े दूध में एक घड़ा पानी क्या पहचाना जावे

बहुत सी चीज़ में अगर एक घड़ा थोड़ी सी ख़राब चीज़ का मिला दो तो पता नहीं चलता , ज़्यादा माल में थोड़ासा ख़राब भी हो तो पहचाना नहीं जा सकता

जहाँ निन्नानवे घड़े दूध के होंगे वहाँ एक घड़ा पानी का क्या जाना जाएगा

अमीरों और धनवानों में ग़रीबों की क्या पूछ-ताछ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में घड़ा के अर्थदेखिए

घड़ा

gha.Daaگَھڑا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 12

घड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु, मिट्टी आदि का बना हुआ एक प्रसिद्ध गोलाकार पात्र जो प्रायः पानी भरने या अनाज आदि रखने के काम आता है। कलसा। गगरा। मुहा०-(किसी पर) घड़ों पानी पड़ना = अपनी त्रुटि या भूल सिद्ध होने पर दूसरों के सम्मुख लज्जित होना। पद-चिकना घड़ा ऐसा व्यक्ति जोदूसरों द्वारा लज्जित किये जाने पर भी संकुचित न होता हो। बहुत बड़ा निर्लज्ज।
  • फ़ारसी में गरह है पानी रखने का बरतन
  • सेना
  • घड़ना का भूतकाल, काल्पनिक
  • मटके से छोटा और छोटे मुंह का पानी रखने का बर्तन, पानी रखने का पेंदेदार छोटे मुंह का मिट्टी का बर्तन, गगरी
  • मिट्टी या धातु का बना गोल पात्र; पानी भरने हेतु मिट्टी या धातु से बना एक पात्र; कलश; घट; बड़ी गगरी; कलसा
  • पानी या अनाज रखने का बरतन
  • पेट; तोंद।
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of gha.Daa

Noun, Masculine

گَھڑا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • مٹکے سے چھوٹا اور چھوٹے منھ کا پانی رکھنے کا برتن، پانی رکھنے کا پیندے دار چھوٹے منہ کا مٹی کا برتن، گگری

घड़ा के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (घड़ा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

घड़ा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words