खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गिनना" शब्द से संबंधित परिणाम

गिनना

वस्तुओं अथवा उनके समूहों की कुल संख्या जानने के लिए उनकी-नियमित क्रम से गणना करना। जैसे-आम या रुपए गिनना। पद-गिन-गिनकर = (क) अच्छी और पूरी तरह से। जैसे-गिन गिनकर मारना या सुनाना। (ख) एक-एक करके और बहत कठिनता से। जैसे-गिन-गिनकर दिन बिताना। (ग) बहुत धीरे धीरे भौर साव धानता से। जैसे-गिन-गिनकर पैर रखना।

गिन्ना

गणना, गिनना, शुमार करना, हिसाब करना, गिनती करना

साँस गिनना

साँस गिनना, मौत के वक़्त साँस की गति का अवलोकन करना

लहरें गिनना

बेकारी की स्थिति में समय गुज़ारना, व्यर्थ कार्य करना, बेकार का काम करना, समय गँवाना, अलाभकारी कार्य करना

घड़याँ-गिनना

बेचैनी से इंतज़ार, प्रतीक्षा करना, किसी के लिए समय की गणना करना, हिसाब करना

कौड़ियाँ गिनना

गुड़गुड़ की आवाज़ निकालना, (हुक़्क़े का) गुड़गुड़ाना, गड़-गड़ाहट की आवाज़ निकलना, ऐसी आवाज़ निकालना जो कोड़ीयों के गिनते वक़्त पैदा होती है

वस्फ़ गिनना

गुणगान करना, गुण गिनना, सद्गुणों को समझना, स्तुति करना

घड़ियाल-गिनना

सितारे गिनना

अत्यधिक बेचैनी में रात काटना, रात भर जागते रहना (प्रेमी का) अकेले प्रतिक्ष या जुदाई में रात व्यतीत करना, तारे गिनना

ग़नीमत गिनना

उँगलियों पर गिनना

आने वाली साअत या दिन वग़ैरा का बेचैनी से इंतिज़ार करना

क़दम गिनना

लड़खड़ा के चलने वाले के बारे में जहाँ यह कहना होता है कि अब गिरा और जब गिरा

छंद-मात्रा-गिनना

पोरों पर गिनना

इबतिदाई तालीम में बच्चों को रियाज़ी सिखाने के लिए उंगलीयों के जोड़ों पर शुमार कर के जोड़ना सिखाना

सात पुश्त गिनना

बुरा भला कहना, गालियां देना

मिल्लत में गिनना

किसी ख़ास मज़हब में शुमार करना, किसी आदमी को किसी मज़हब का पैरौ समझा

शाख़-ए-ज़ा'फ़रान गिनना

अपने आपको बहुत अच्छा समझना, गर्व करना

पाँचों सवारों में गिनना

नामवरों की फ़हरिस्त में ख़्वाहमख़्वाह अपना नाम शामिल करना, लहू लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

आख़िरी घड़ियाँ गिनना

जीवन के अंत पर होना, मृत्यु और मरने के निकट होना

टके से गिनना

फ़र्र फ़र्र पढ़ने लगना, फर्राटे फिरना

पानी की लहरें गिनना

व्यर्थ अथवा असंभव कार्य करना

ज़िंदगी के दिन गिनना

मौत का रास्ता देखना, मरने की प्रतीक्षा करना, मौत के निकट होना

आप को शाख़-ए-ज़ा'फ़रान गिनना

स्वयं को श्रेष्ठ समझना, गौरवान्वित होना, गर्व होना

रेत के ज़र्रे गिनना

फ़ुज़ूल काम करना

रेग के ज़र्रे गिनना

फ़ुज़ूल काम करना

पेड़ गिनना या आम खाना

अपनी ग़रज़ से मतलब रखो चाहे कहीं से हो

नया गिनना

नया शुमार करना, नया समझना

लै गिनना

हर वक़्त एक ही चीज़ का ख़्याल रहना, एक ही बात की रट लगाए रहना

दिन गिनना

इंतिज़ार करना, बेचैनी से प्रतीक्षा करना

कम गिनना

कम हैसियत जानना, पद और प्रतिष्ठा आदि में निम्न समझना

दम गिनना

सांस शुमार करना, ज़िंदगी से मायूस हो के मौत का इंतिज़ार करना, क़रीब मर्ग होना

तारे गिनना

बहुत ही व्याकुलता या बेचैनी में रात काटना, रात भर जागते रहना, (प्रेमी का) प्रतीक्षा, जुदाई या अकेले में रात गुज़ारना

गिनती गिनना

गिनना, हिसाब करना

माल गिनना

ख़ातिर में लाना, किसी को प्रतिष्ठित, सम्मानित, श्रेष्ठ, मुअज़्ज़ज़ समझना

निवाले गिनना

किसी को खाना खाते हुए (हसरत से) देखना

वोट गिनना

गुन गिनना

गुण गाना, उपलब्धियाँ गिनाना, कारनामे बयान करना

उपकार गिनना

एहसान मानना, उपकार लेना

जिस राह न चलना उस के कोस किया गिनना

जिस राह न जाना उस के कोस क्या गिनना

जिस बात से कुछ वास्ता नहीं उस की उसकी चिंता करना व्यर्थ है

शाम को शाम और सहर को सहर ना गिनना

रात-दिन किसी काम में व्यस्त रहना, बहुत अधिक व्यस्तता के कारण समय का ध्यान न रहना, व्यस्तता के कारण समय की तरफ़ ध्यान न देना, मेहनत करना

हड्डी हड्डी गिनना

जिस्म की हर हड्डी का दुबले पन की वजह से नुमायां होना, हड्डियां इतनी वाज़िह होना कि गिनी जा सकें

उड़ती चिड़िया के पर गिनना

रात भर तारे गिनना

सारी रात जाग कर गुज़ारना, इंतिज़ार में तमाम रात गुज़ारना, बेख़ाबी में बसर करना, बेचैन और परेशान रहना

मौत के दिन गिनना

ज़िंदगी से मायूस हो जाना, मौत का इंतिज़ार करना

रात को तारे गिनना

रात जाग कर गुज़ारना, प्रतीक्षा में रात गुज़ारना, चिंता और परेशानी में रात गुज़ारना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गिनना के अर्थदेखिए

गिनना

gin.naaگِنْنا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 12

गिनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • वस्तुओं अथवा उनके समूहों की कुल संख्या जानने के लिए उनकी-नियमित क्रम से गणना करना। जैसे-आम या रुपए गिनना। पद-गिन-गिनकर = (क) अच्छी और पूरी तरह से। जैसे-गिन गिनकर मारना या सुनाना। (ख) एक-एक करके और बहत कठिनता से। जैसे-गिन-गिनकर दिन बिताना। (ग) बहुत धीरे धीरे भौर साव धानता से। जैसे-गिन-गिनकर पैर रखना।
  • संख्यासूचक अंकों का नियमित क्रम से उच्चारण करना, गिनती करना
  • काबिल-ए-तो्वजा समझना, ख़ातिर में लाना, एहमीयत देना
  • गिनती करने की क्रिया; किसी क्रम विशेष में अंकों का उच्चारण; संख्या जानना
  • जांचना, अंदाज़ा करना
  • जानना, ख़्याल करना, समझना, मानना
  • शुमार करना, गिनती करना, किसी चीज़ की तादाद मालूम करना
  • शामिल करना, क़रार देना, शुमार करना, जो बात कि किसी ने इख़तियार नहीं की ग़नी तस्य चाहिए कि ना कर
  • हिसाब लगाना, गणना करना
  • किसी को महत्व देना या महत्वपूर्ण समझना

English meaning of gin.naa

Transitive verb

  • count, reckon, number, compute
  • regard, consider
  • give importance (to)
  • include

گِنْنا کے اردو معانی

فعل متعدی

  • شمار کرنا، گِنتی کرنا، کسی چیز کی تعداد معلوم کرنا
  • جاننا، خیال کرنا، سمجھنا، ماننا
  • قابلِ توّجہ سمجھنا، خاطر میں لانا، اہمیت دینا
  • شامل کرنا، قرار دینا، شمار کرنا، جو بات کہ کسی نے اختیار نہیں کی، گِنی تِسے چاہیے کہ نہ کر
  • جانچنا، اندازہ کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गिनना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गिनना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone