खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना" शब्द से संबंधित परिणाम

गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना

बुरे हालों मरना, बहुत मजबूरी में जान देना

गोर गढ़ा नसीब न होना

ऐसी मौत होना कि तजहीज़-ओ-तकफ़ीन का सामान भी ना हो

गोर-ओ-कफ़न

अंतिम संस्कार समारोह, अंतिम संस्कार, अंत्येष्टि क्रिया

ख़्वाब में भी नसीब न होना

बिलकुल न मिलना

लाशा-ए-बे-गोर-ओ-कफ़न

ऐसा शव जिसे न कफ़न मिला हो न क़ब्र । ।

दो कौड़ियाँ न नसीब होना

कुछ हाथ ना आना, कुछ ना मिलना, कोई कमाई ना होना, कोई पूंजी ना होना

नाम-ओ-निशान न होना

बिलकुल ना होना, मुतलक़ ना होना, ज़रा भी ना होना

गोर-कफ़न

मुर्दे को कफ़न पहनाना और दफ़्न करने की क्रिया

दिल-ओ-दिमाग़ न होना

अक़्ल न होना, कृपा न होना

लुक़्मा-ए-गोर होना

मृत्यु हो जाना

लब-ए-गोर होना

क़रीब उल-मरग होना, जाँ-ब-लब होना

नसीब में होना

भाग्य में होना, नियति में होना

रंडापा नसीब होना

फ़त्ह-नसीब होना

दीन-ओ-दुनिया की ख़बर न होना

किसी बात का होश ना होना, कैफ़-ओ-मस्ती फुरत-ए-मुसर्रत या किसी ग़म अरो सदमे की वजह से हवास में ना रहना

आब-ओ-आज़ूक़ा मुमकिन न होना

खाने पीने को कुछ न मिलना

नसीब में लिखा होना

۔नविश्ता-ए-तक़दीर होना।

गंगा नसीब ना होना

(हिंदू) गंगा जी पर मरना, बैंकुंठ होजाना

मरते वक़्त कलिमा-ए-मोहम्मद न नसीब हो

(कोसना) एक प्रकार की क़सम और बद-दुआ, इस बात पर ज़ोर देना कि जो कुछ मैं कह रहा हूँ वो बिलकुल ठीक है

नसीब ज़ोर-आवर होना

क़िस्मत का यावरी करना, ख़ुश-बख़्त होना, मुक़द्दर का धनी होना

नेक-ओ-बद की तमीज़ न होना

किसी के ऐबों पर नज़र ना रखना

कफ़न नसीब न हो

(कोसना) बे गुरू-ओ-कफ़न रहे

नसीब सीधा होना

۔मुक़द्दर यावर होना।

वसलत नसीब होना

मिलना नसीब होना, मुलाक़ात होना

विसाल नसीब होना

मुलाक़ात हासिल होना, निकटता और पहुँच प्राप्त होना

सोहबत नसीब होना

किसी के पास बैठने का अवसर प्राप्त होना, निकटता प्राप्त होना

जो नसीब में होना था सो हुआ

क़िस्मत का लिखा पूरा हुआ, होने वाली बात हो कररही

नसीब बरगश्ता होना

भाग्य बिगड़ना, क़िस्मत ख़राब होना

ज़ियारत नसीब होना

फ़िराक़ नसीब होना

फ़राग़त नसीब होना

सुकून मिलना

नसीब टेढ़ा होना

۔बद इक़बाली होना।

नसीब न होना

मयस्सर ना होना, हासिल ना होना, दस्तयाब ना होना, हाथ ना लगना, किसी चीज़ का ना मिलना

गोर का लुक़्मा होना

मौत के मुंह में जाना, मर जाना

गोर में लात मार कर खड़ा होना

(अविर) मरते-मरते बचना, सख़्त बीमारी के बाद शिफ़ा पाना , मौत के जंगल से छूटना

चूँ-ओ-चरा न करना

मरते वक़्त ईमान नसीब न हो

(ओ) इस बात पर यक़ीन दिलाना कि जो कुछ में कह रहा हूँ वो बिलकुल ठीक है (बतौर बददुआ मुस्तामल)

कफ़न मैला न होना

मृत्यु को थोड़े दिन गुज़रना, मौत को थोड़ी अवधी गुज़रना, प्रतीकात्मक

शब-ए-गोर

शब-गोर

क़ब्र जैसा अँधेरा, अँधेरा, घुप अँधेरा

कुंज-ए-गोर

नाम-ओ-निशाँ बाक़ी न रहना

۔नामोनिशां ना रहना। नीस्त वनाबोद होजाना। मादूम होजाना।

गोर पर गोर नहीं होती

एक व्यक्ति के क़ाबिज़ होते हुए दूसरे का हस्तक्षेप नहीं होता

नाम-ओ-निशान न रहना

रुक : नाम-ओ-निशान बाक़ी ना रहना

ज़िंदा-ब-गोर

सराए-गोर

गोर-परस्त

कब्र पूजनेवाला, मुसलमानों का वह संप्रदाय जो महात्माओं की कब्रों का सम्मान करता, उन पर चिराग़ जलाता और फूल आदि चढ़ाता है

पासिंग न होना

गोर-ए-ग़रीबाँ

क़ब्रिस्तान, वो कब्रिस्तान जहाँ यात्रियों को दफन किया जाता हिया, वो क़ब्रिस्तान जहां परदेसी और अनजान और लावारिस लाशों को दफ़नाया जाता है, आम क़ब्रिस्तान

दस्त-ओ-गिरीबाँ होना

संबंध होना, गुथा हुआ होना

दीन-ओ-दुनिया कहीं का न रखना

हर प्रकार से अपमानित होना

लुक़्मा-ए-गोर

क़ब्र के मुँह का निवाला, मृत, मुर्दा

दहाँ-ए-गोर

पश्म-कंदा न होना

۔ (अम) कुछ ना हो सकना। बदला लेने में आजिज़ रहना

लब-ए-गोर

(शाब्दिक) क़ब्र का किनारा, क़ब्र के पास

आब-ओ-हवा रास न आना

किसी स्थान के पानी और हवा या मौसम या वातावरण का मिज़ाज के अनुकूल होना, स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालना

नाम-ओ-निशान बाक़ी न रहना

नष्ट हो जाना, ख़त्म हो जाना, मादूम हो जाना, सत्यानाश हो जाना

नंग-ओ-नामूस

लज्जा, ग़ैरत

फ़िशार-ए-गोर

गोर-ए-दिल

दिल की क़ब्र

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना के अर्थदेखिए

गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना

gor-o-kafan nasiib na honaaگور و کَفَن نَصِیب نَہ ہونا

मुहावरा

गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना के हिंदी अर्थ

  • बुरे हालों मरना, बहुत मजबूरी में जान देना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

گور و کَفَن نَصِیب نَہ ہونا کے اردو معانی

  • بُرے حالوں مرنا ، نہایت کسمپرسی میں جان دینا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गोर-ओ-कफ़न नसीब न होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words