खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गुन-गुन" शब्द से संबंधित परिणाम

गुन-गुन

भौंरे का शब्द या गुंजार।

गुन-गुन करना

अस्पष्ट स्वर में गाना, गुनगुनाना, भिनभिनाना

ग़ुन-ग़ुन

चंद्र-गुन

चंद्रमा जैसी गुण वाला; सुंदर, ख़ूबसूरत, प्यारा

गुन-तरंग

गुन-संघार

चौ-गुन

दो-गुन

= दूना (दुगुना)

हरि-गुन

बाँस गुन बसोर चमार गुन आधोर

बांस की ख़ूबी जंगल में और चमार की ख़ूबी चमड़े के गोदाम में ज़ाहिर होती है, हर चीज़ अपनी अपनी जगह हर अच्छी मालूम होती है

गुन छाँडना

खूबियां छोड़ देना, गुन बयान ना करना

गुन-गली

गुन-भरा

कुशल व्यक्ति, विशेषताओं वाला, कार्यकुश्ल, (व्यंगातमक) चंचल

गुन-भरी

गुणो वाली, कुशल, कारिगर, (व्यंगात्मक) उपद्रवी

गुन-माला

गुन-पार्की

गुन-ग्यानी

पाप-गुन

छंद शास्त्र के अनुसार ठगों का आठवाँ भेद

ज्ञान-गुन

गुन-बाचक

विशेषण

गुन-गान

किसी की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत, किसी की अच्छाइयों या गुणों का वर्णन

गुन-वाला

गुन-बिद्दिया

ज्ञान और कला, ज्ञान और कौशल

गुन पकड़ना

कलाकार होना, गुणी होना, शिष्ट होना, गुण, नेक या हुनर आदि अपनाना

गुन-गिनती-ज़ंजीर

पढ़ गुन कर

सब-गुन-पूरा

बस्त के सौ गुन

सुन-गुन लगना

उड़ती ख़बर पहुँचना, गोपनीय सूचना प्राप्त होना, राज़ की बातों का पता चलना

चिड़िया-चुन-गुन

लालच गुन बनास

लालच और तुम्ह ख़ूबीयों या औसाफ़ को बर्बाद करदेती है

सुन गुन लेना

जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करना, राज़ की बात छुप कर सुनना, ख़ामोशी से पता लगाना

चौदा-गुन-निधान

गुन में पूरा होना

कला में निपुण होना, कला का उस्ताद होना, कला में पारंगत होना

सब गुन भरी बेलवा सोंठ

सोंठ बड़ी लाभदायक चीज़ होती है

हँस गुन पावे तेवर लागे

बहुत नाशुक्रगुज़ार शख़्स है

पेट में गुन भरे होना

۔(ओ) बातिन में शरारत होना। (फ़िक़रा) बज़ाहिर तुम में कसर नहीं अच्छ्াी और बहुत अच्छी हो अगर पेट में कुछ और गुण ना भरे हूँ

दिल में गुन भरे होना

बहुत जौहर होना , शरारत करने में ताक़ होना

छूट भलाई, सारे गुन

भलाई छोड़ कर और सब गुण हैं

सब गुन पूरे कौन कहे लंडूरे

रुक : सब गुण भरी मेरी लाडो, कौन कहे लनडूओरी

जैसे हर गुन गाए तैसे गाल बजाए

दोनों हालतों में यकसाँ रहे

जैसे हर गुन गाए वैसे फल पाए

जैसा किया था वैसा पाया

सब गुन पूरे कोई न कहे लंडूरे

रुक : सब गुण भरी मेरी लाडो, कौन कहे लनडूओरी

अहीर से तब गुन निकले बालू से जब घी

कमीने और ओछे से कुशलता या निपुणता नहीं होती

सब गुन भरी मेरी लाडो , कून कहे लंडूरी

शेखी ख़ौर औरत के मुताल्लिक़ कहते हैं कि इस में ख़ूओबयां हैं ख़ामी कोई नहीं

गुन देना

भलाई या पुण्य प्रदान करना, लाभ पहुँचाना, उपकार उतारना

गुन भरना

गुण या लक्षण देना, विद्या एवं कला प्रदान करना

गुन मानना

उपकार करने वाले के प्रति कृतज्ञ होना, आभारी होना

गुन दिखाना

हुनर दिखाना, कमाल दिखाना, महारत का मुज़ाहरा करना

गुन गाना

बहुत प्रशंसा करना, अच्छाइयाँ वर्णन करना

गुन गिनना

गुण गाना, उपलब्धियाँ गिनाना, कारनामे बयान करना

गुनिया तो गुन कहे निर-गुनिया देख घिनाए

समझदार तो समझदारी की बात कहता है और मूर्ख इस से दूर भागता है, मूर्ख को समझदार की बात बुरी लगती है

सब गन अधूरे , कोई गुन न पूरे

किसी में कोई ख़ामी रह जाये तो इस शख़्स की बाबत कहते हैं

गुन भरे होना

۔۱۔हुनर होना ।खूबियां होना २।(कनाएन) शरारत भरी होना

तिरया तुझ में तीन गुन अवगुन हैं लख चार, मंगल गावे सल रचे और कोकन उपचें लाल

स्त्रियों में तीन खूबियां और लाखों अवगुन हैं, खूबियां ये हैं कि गाती हैं, पति के साथ सती होती हैं और बेटे जनती हैं

गुन का पलटा देना

एहसान उतारना, बदला चुकाना

भैंस कहे गुन मेरा पूरा मेरा दूध पी होवे सूरा, जिस के घर में बँध जाऊँ दूध दही की नाल बहाऊँ

भैंस की प्रशंसा है कि जिस घर में भैंस होती है वहाँ दूध दही की कमी नहीं होती

शुभ-गुण

अच्छी आदतें, नेक स्वाभाव

हरी गुन गावे धक्का पावे चूतड़ हिलावे टका पावे

नेक आदमी को दुनिया में कुछ नहीं मिलता बेहया को बहुत कुछ मिल जाता है

गुण-कारी

वो जिस में अच्छे गुण या ख़ासियतें हों, नेक, परोपकारी, हमदर्द, मदद करने वाला, फ़ायदेमंद, लाभदायक, कारगर, असरदार

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गुन-गुन के अर्थदेखिए

गुन-गुन

gun-gunگُن گُن

गुन-गुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भौंरे का शब्द या गुंजार।

گُن گُن کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • آہستہ آہستہ گانا یا پڑھنا، بھنبھناہٹ، اپنے آپ باتیں کرنا، ناک میں بولنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गुन-गुन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गुन-गुन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words