खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हाजिरी" शब्द से संबंधित परिणाम

हाज़िरी

अदालत,स्कूल या कार्यालय में उपस्थिति, शहीदों की याद में महाभोज

हाज़िरी चढ़ाना

किसी दरगाह या मज़ार पर नज़र-ओ-नयाज़ का खाना पहुंचाना

हाज़िरी देना

उपस्थि हो जाना (विशेषरुप कार्यकारणी के पद पर), उपस्थिति होना, सम्मुख होना

हाज़िरी चुनना

नाशतादान लगाना, दस्तरख़्वान पर सुबह का खाना रखना

हाज़िरी देखना

मौजूदात देखना

हाज़िरी में खड़ा रखना

हर समय सेवा में उपस्थित रहना, हर वक़्त ख़िदमत में मौजूद रखना

हाज़िरी में खड़े रहना

हाज़िरी में खड़ा रहना

सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना, सेवा हेतु तैयार रहना

हाज़िरी लेना

समीक्षा करना, मौजूद वस्तुओं को गिनना और मौजूदा सूची से मिलाना

हाज़िरी होना

पेशी होना, प्रतिष्ठित व्यक्ति तक पहुँच होना, पहुँच होना

हाज़िरी करना

पराठे, शेर माल वग़ैरा पर जनाब अब्बास की नज़र दिलाना

हाज़िरी खाना

हाज़िरी लगाना

(कार्यालय आदि में) मौजूद व्यक्तियों के नामों के सामने उपस्थिति को चिह्नित करना, उपस्थिति में गिनती करना

हाज़िरी भरना

रुक : हाज़िरी लगाना , रजिस्टर के मुक़र्ररा ख़ाने में मौजूदगी का इंदिराज करना

हाज़िरी पुकारना

गणना, शुमार करना, मौजूदात का लेना, जायज़ा लेना

हाज़िरी के मेले में कोई हो

वहां सब बराबर हैं

हाज़िरी का मेला

एक दावत जो शिया दस मुहर्रम के बाद देते हैं

हाज़िरी-बंद

उपस्थिति रजिस्टर, वह पत्रिका जिसमें उपस्थिति दर्ज की जाती है

हाज़िरी का खाना

हाज़िरी का रजिस्टर

उपस्थिति पंजी, ऐसी कापी जिसमें काम पर आने वालों या छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाती हो, हाज़िरी बही

हाज़िरी-बही

ऐसी कापी जिसमें काम पर आने वालों या छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाती हो, हाज़िरी का रजिस्टर, उपस्थिति पंजी

हाज़िरी-वुसूल

किसी की उपस्थिति या अनुपस्थिति की सूचना या पुष्टि, उपस्थिति और प्राप्त करने की रसीद लिखना

हाज़िरी-असालतन

हाजिरी

= हाजिरी

हाज़िरीन

उपस्थित जनसमूह, हाज़िर लोग, उपस्थित गण

हाज़िरीन-ए-जलसा

किसी सभा में उपस्थित लोग, जलसे में शरीक लोग

हाज़िरीन-ए-मज्लिस

किसी गोष्ठी में सम्मिलित लोग।

हज़ारे

हज़ारी

हज़ार सिपाहियों का सरदार

हज़ारा

हज़ारा

एक बड़े क़िस्म के लाले या गेंदे का फूल जिस में बहुत सी छोटी छोटी पत्तियां होती हैं

हुज़ूरी

उपस्थिति, हाज़िरी, विद्यमानता, मौजूदगी, साक्षात, आमना-सामना, सम्बोधन के लिए एक आदरसूचक शब्द।

हज़री

हाज़िरा

वर्तमान, मौजूदा

हज़ीरा

लकड़ी या लोहे का घेरा, अहाता जो नरकुल या लकड़ी आदि से जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाएँ, बाड़ा

हज़दा

अठारह, दस और आठ, दो कम बीस

हेज़्दा

(संख्या) अठारह, १८

'अदम-हाज़िरी

उपस्थित न रहना, अदृश्य होना, अनुपस्थिती

ग़ैर-हाज़िरी

उपस्थित या हाज़िर न होने की अवस्था या भाव, नामौजूदगी, अनुपस्थिति, अविद्य-मानता, गैर मौजूदगी, ग़ायब होना

नक़्शा-ए-हाज़िरी-ओ-ग़ैर-हाज़िरी

औसत-हाज़िरी

उपस्थिति की साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक या औसत संख्या

इत्तिला'-ए-हाज़िरी

मोहलत-ए-हाज़िरी

उपस्थित होने के लिए दिया जाने वाला समय, शिरकत का समय

हुज़ूरी की मज़दूरी भली

अगर मालिक की मौजूदगी में काम हो तो अच्छा होता है

हज़ारा छूटना

(आतशबाज़ी) हज़ारा (रुक) का जलना या चलना

समन-हाज़िरी-जवाब-दिही

हज़ारी 'उम्र हो

(अविर) दुआइया कलिमा जो तस्लीम और आदाब के जवाब में बड़े बूढ़े बतौर-ए-दुआ ज़बान पर लाते हैं यानी हज़ार साला उम्र हो

हज़ारी का राछ है

बड़ा शरीर है, बदज़ात है , हीलाबाज़ है , होशयार है

हज़ारी जी

हज़ारा फेरना

तस्बीह फेरना, तस्बीह के दाने गिनना

शुक़्क़ा-ए-हुज़ूरी

राज दरबार में राजा का आदेश पत्र

बाहर मियाँ हफ़्त हज़ारी घर बीवी फ़ाक़ों मारी

मियाँ ठाठ से नवाब बने फिरते हैं बीवी भूखी रहती है या नसीबों को रोती है

वाक़ि'आत-ए-हाज़िरा

वर्तमान समय की घटनाएँ, वर्तमान समय की राजनीतिक घटनाएँ।

या जाए हज़ारी या जाए बज़ारी

मैले तमाशे में या तो अमीर आदमी जाये कि मैले की सैर करे या फ़क़ीर जाये कि सैर करने के इलावा कुछ मांग भी लाए, मेलों ठेलों में या तो अमीर जाते हैं या ओबाश लोग

शर्फ़-ए-हुज़ूरी

शहादत-ए-हुज़ूरी

तीन हज़ारी पाँच सदी

मुग़ल बादशाहों के काल का एक पद

या जाए हज़ारी या जाए बाज़ारी

मैले तमाशे में या तो अमीर आदमी जाये कि मैले की सैर करे या फ़क़ीर जाये कि सैर करने के इलावा कुछ मांग भी लाए, मेलों ठेलों में या तो अमीर जाते हैं या ओबाश लोग

मियाँ बाहर पंज हज़ारी , बीवी घर में क़हत की मारी

(अविर) मियां बाहर ऐश कररहे हैं बीवी घर में मुसीबत झील रही है , रुक : बाहर मियां हफ़तहज़ारी, घर में बीवी फ़ाक़ों मारी जो ज़्यादा मुस्तामल है

छोटी-हाज़री

सुब्ह का भोजन, निहारी, नाश्ता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में हाजिरी के अर्थदेखिए

हाजिरी

haajiriiہاجِری

वज़्न : 212

हाजिरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • = हाजिरी

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

हाज़िरी

अदालत,स्कूल या कार्यालय में उपस्थिति, शहीदों की याद में महाभोज

image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

ہاجِری کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • ہاجر کا، ہاجرقبیلے کا فرد
  • معمار
  • نہایت فائق، بہت عمدہ، نیز شہری

हाजिरी के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (हाजिरी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

हाजिरी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone