खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जहाज़ का कव्वा" शब्द से संबंधित परिणाम

जहाज़ का कव्वा

वो कौआ जो जहाज़ के साथ उड़े और समुंद्र में बैठने की जगह न मिलने के कारण इसी के इर्दगिर्द मंडलाता रहे, प्रतीकात्मक: ऐसा व्यक्ति जिसका एक जगह के अतिरिक्त कोई और ठोर- ठिकाना न हो

आँधी का कव्वा

(कव्वा आँधी में न कहीं ठहर सकता है और न उड़ सकता है, उस अवसर पर) लाक्षणिक वो व्यक्ति जिसकी हालत दयनीय हो, मुसीबत का मारा और परेशान हाल हो

सदक़े का कव्वा

वह कौआ जिसे पकड़ने या ख़रीदने के पश्चात किसी विपदा के निवारण के लिए किसी पर सदक़ा उतार के छोड़ा दिया जाए, (संकेतात्मक) काला-कलूटा, भद्दा, कुरूप और तिरस्कृत व्यक्ति

दौलत मुंडेर का कव्वा है

दौलत नहीं रहती

कव्वा-ठेंठी

फ़स्ली-कव्वा

पहाड़ी कौआ जो बर्फ़ के मौसम में पहाड़ से उतर कर मैदान में चला जाता है; मतलबी यार, चंद रोज़ का यार

सियाना-कव्वा

कव्वा गुहार में फँसना

किसी नर्ग़े में घर जाना, मुसीबत में पड़ना

ये कव्वा फँसने की चाल है

यानी होशयार और सयाने की दाम फ़रेब में लाने की यही तदबीर है, चालाक आदमी उसी तदबीर से नीचा देख सकता है अय्यार को इसी तदबीर से नाचार और गिरफ़्तार करसकते हैं, कसरत-ए-हीला-ओ-फ़रेब और चालाक के फ़रेब देने के वक़्त बोलते हैं

ये कव्वा फँसाने की चाल है

हमाक़त की बात है, आफ़त में मुबतला होने के लच्छन हैं

पन-कव्वा

मुर्गाबी की जाति से लाल रंग का एक जलीय पक्षी जिसका सर बत्तख़ की तरह होता है अर्थात खाल मिली हुई, जल कव्वा, एक प्रकार की मुर्ग़ाबी, पनडुब्बी

कव्वा-लिल्ली

तिरन-कव्वा

डोम-कव्वा

पहाड़ी नस्ल का कौआ, जो शरीर में बड़ा, रंग में बिलकुल काला, मज़बूत सीधी चोंच का, काग, कागा जिसके परों से उड़ते वक़्त आवाज़ पैदा होती है

काका-कव्वा

۔मुज़क्कर। एक किस्म का सफ़ैद और बड़ा तोता जिस के सर पर सुरख़ या ज़र्द कलग़ी होती है

काला-कव्वा

बड़ा और काला कौआ, पहाड़ी का कौआ, (लाक्षणिक) काला आदमी, कौए की तरह काला

कव्वा-नोचन

कव्वा-परी

कव्वा-पारी

कव्वा-पुकार

कौवों की तरह काएँ काएँ; चारों तरफ़ से एक साथ बोलना, बहुत शोर-ओ-ग़ुल

कव्वा फँसाने की चाल है

चालाक आदमी को धोखा देने का ढंग है

कव्वा-गूहार

कव्वा-हकनी

कव्वा-ठोड़ी

कव्वा-उड़ानी

बड़ा-कव्वा

खेल में रो दे सो कव्वा

खेल में रोने वाला बुरा होता है, खेल में कोई रो दे तो बच्चे उस समय उसे कहते हैं

माँ चील बाप कव्वा

सियाना कव्वा गू खाए यानी बुलबुल गोंदा खाए

बाअज़ चालाक-ओ-होशयार तबाह हाल होते हैं और भूले भाले कामयाब-ओ-आसूदा हाल या बाअज़ होशयार बेतौक़ीर होते हैं और भूले भाले साहब-ए-इज़्ज़त

जहाज़ का जहाज़

बहुत लंबा-चौड़ा, अत्यंत विस्तृत, विशाल

कव्वा चला हंस की चाल अपनी चाल भी भूल गया

अपनी चाल छोड़कर बड़ों की नक़ल करने से सदैव हानि होती है, जो व्यक्ति अपनी सामर्थ्य से बढ़ कर उत्साह करता है वह अपने अगले दर्जाे को भी ध्वस्त करता है या दूसरों का प्रतिस्पर्धा कर के घाटा उठाता है

कव्वा चला हंस की चाल, अपनी चाल भी भूल गया

धीड़ी-कव्वा

धेड़ के ख़ानदान से एक बड़ा जंगली काला कोवा जो हिमालया के सर्व के जंगलात में पाया जाता है, काग, धेड़ जैसा काला कौव्वा

काला कव्वा सदक़े को

काले आदमी को मज़ाक़न कहते हैं, काले रंग की कोई एहमीयत नहीं होती, काले आदमी को चढ़ाने के बोल

कव्वा सफ़ेद हो जाना

अमर मुहाल का वक़ूअ पज़ीर होना, नामुमकिन का मुम्किन हो जाना

कव्वा गुहार में पड़ना

दुश्मनों की हा हो मैं फुस्सना, नर्ग़े में घृणा, मुसीबत में मुबतला होना

सयाना कव्वा गू खाता है

छी छी छी छी कव्वा खाए मलीदा नन्हा खाए

बच्चा का मुंह धुलाते वक़्त इस के बहलाने के लिए ये फ़िक़रा कहा जाता है

लाड में आए ककड़ी बल बल जाए कव्वा

रुक: जैसी रूह सीसे फ़रिश्ते

ढोर मरे न कव्वा खाए

फ़ुज़ूल उम्मीद के मौक़ा पर कहते हैं

जहाज़ का रास्ता बताना

जहाज़ को समुंद्र से गर्दी तक पहुंचाना, दरअसल बंदरगाह मैन दाख़िल होने से पहले एक रहनुमा (Pilot) अपनी कश्ती लेकर जहाज़ पर जाता है और वहां से बंदरगाह की गोदी तक जहाज़ को रहनुमाए करता है

जहाज़ का लंगर-अंदार होना

जहाज़ का लंगर गोवा कर ठीर जाना

जहाज़ का लंगर-अंदार करना

जहाज़ का लंगर अंदज़ होना (रुक) का तादिया

अलिफ़ बे हव्वा , माँ चील बाप कव्वा

पढ़ाई सुई बचाओ या नफ़रत के इज़हार के लिए बच्चों का एहितजाजी नारा , बच्चों के पढ़ाई से भागने या राग़िब ना होने के मौक़ा पर बड़ों का रादीबी कलिमा, जैसे : नालायक़ तो क्या पड़ेगा ' अलिफ़ बे हुआ माँ चील बाप कव्वा' निरा जाहिल रहेगा

धान सूखता है कव्वा टरटराता है

जहां कुछ खाने की चीज़ होती है वहां सभी आन पहुंचते हैं

लड़ाई का जहाज़

लड़ाका जहाज़, जंगी जहाज़, युद्धपोत

छी छी छी छी कव्वा खाए दूध बताशा

बच्चा का मुंह धुलाते वक़्त इस के बहलाने के लिए ये फ़िक़रा कहा जाता है

चमड़े का जहाज़ चलना

बदफ़ेली करा कर रुपया कमाना और ज़ना कारी से मआश हासिल करना

छी छी छी छी कव्वा खाए मलाई

बच्चा का मुंह धुलाते वक़्त इस के बहलाने के लिए ये फ़िक़रा कहा जाता है

छी छी छी छी कव्वा खाए दूदा भाती

बच्चा का मुंह धुलाते वक़्त इस के बहलाने के लिए ये फ़िक़रा कहा जाता है

रातों का न बातों का

काम का न काज का

जहाज़

पोत, बड़ी नाव, जलयान, (वायुयान को हवाई जहाज़ कहते हैं

न्यूटन का ठंडक का क़ानून

कोसों का

कहीं-का

बरसों-का

बहुत पुराना, प्राचीन, एक मुद्दत का

खाएँ किसी का गाएँ किसी का

एहसान कोई करे और शुक्रगुज़ारी किसी की करें

गाँठ का पूरा आँखों का अंधा

रोटी का न कपड़े का सेंत मेंत का भुत्रा

ऐसे नाकारा शख़्स के बारे में कहते हैं जो मुफ़त ख़ोरी के बावजूद रुअब जमाए या एकड़ फ़ूं दिखाए

नात का न गोत का बाँटा माँगे कोत का

ग़ैर मुस्तहिक़ हो कर ज़बरदस्ती विरासत में हिस्सादार बनने वाले के लिए मुस्तामल है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में जहाज़ का कव्वा के अर्थदेखिए

जहाज़ का कव्वा

jahaaz kaa kavvaaجَہاز کا کَوّا

स्रोत: हिंदी

जहाज़ का कव्वा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वो कौआ जो जहाज़ के साथ उड़े और समुंद्र में बैठने की जगह न मिलने के कारण इसी के इर्दगिर्द मंडलाता रहे, प्रतीकात्मक: ऐसा व्यक्ति जिसका एक जगह के अतिरिक्त कोई और ठोर- ठिकाना न हो
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of jahaaz kaa kavvaa

Noun, Masculine

  • seagull, a marine bird, the crow that flew with the ship and hovered around it because it could not find a place to sit in the sea, Metaphorically: the person who had no option to stay except in one place

جَہاز کا کَوّا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • وہ کوا جو جہاز کے ساتھ اڑے اور سمندر مین بیٹھنے کی جگہ نہ ملنے کے سبب اسی کے ارد گرد منڈلاتا رہے، مجازاََ: ایسا شخص جس کا ایک جگہ کے سوا کوئی اور ٹھو ٹھکانا نہ ہو

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (जहाज़ का कव्वा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

जहाज़ का कव्वा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words