खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"झाड़ू" शब्द से संबंधित परिणाम

झाड़ू

नारीयल की तीलियों या खजूर के पत्तों या किसी और दरख़्त की लंबी सींकों या रेशों का बना हुआ झाड़ने या कूड़ा साफ़ करने का उपकरण जिसे कूचा, बुहारी, बढ़नी भी कहा जाता है, फ़र्श, दीवारों आदि को साफ़ करने का सीकों आदि का बना हुआ उपकरण

झाड़ू देना

झाड़ू-दुमा

झाड़ू करना

ना मलाईम बातें सुनाना, सख़्त सुस्त कहना

झाड़ू-फिरा

झाड़ू-तारा

(खगोल विद्या) वह उपग्रह जिसके पीछे प्रकाशीय रेखा नज़र आती है और जो अपने वृत्ताकार कक्ष में चक्कर लगाता है, झाड़ू तारा, दुमदार सितारा, धूमकेतु, उल्कापिंड

झाड़ू खाना

झिड़की पड़ना, झिड़कियां खाना

झाड़ू-पीटा

अशुभ फटकार मारा, सत्यानासी

झाड़ू दे दी

चोरी हो गई, सब ले गया, कुछ न छोड़ा

झाड़ू-पूछा

वह हाथी जिसकी पूँछ झाड़ू की तरह हो (ऐसा हाथी दोषपूर्ण विचार किया जाता है), झाड़ू दुमा

झाड़ू फिरना

सब कुछ चला जाना, सफ़ाया हो जाना, तबाह वबर्बाद हो जाना, उजाड़ हो जाना

झाड़ू बनाना

तीलियाँ इकट्ठी बाँधना

झाड़ू मारना

अपमानित करना, घृणा प्रकट करना

झाड़ू लगाना

घर की सफ़ाई-सुथराई करना

झाड़ू दिलाना

झाड़ू से मकान साफ़ कराना

झाड़ू फटकाना

झाड़ू को सफ़ाई के लिए बार-बार मारना, झाड़ू मार के आवाज़ पैदा करना

झाड़ू लगवाना

सफ़ाई सुथराई कराना, साधारण कार्य कराना, साधारण सेवा लेना

झाड़ू हो जाना

सफ़ाया हो जाना, सब कुछ ख़त्म हो जाना

झाड़ू की तीली

झाड़ू की सींक या तिनका, (जिसके लगने से महिलाओं को लगता है कि उनके जैसा आदमी पतला और क्षीण हो जाएगा) प्रतीकात्मक: क्षीर्ण सामान, मनहूस या अपशगुन चीज़ या व्यक्ति

झाड़ू का डंडा

झाड़ू की घास

झाड़ू की सींक

झाड़ू का सितारा

झाड़ू सी फिरना

उजाड़ लगना, नहूसत बरसना, रौनक ख़त्म हो जाना, हवाईयां उड़ना

झाड़ू का बंधन

झाड़ू की घाँस

झाड़ू बँधी रहना

परिवार के लोग़ों में अच्छे संबंध होना, ख़ानदान के लोगों में बाहम अच्छे ताल्लुक़ात रहना, प्रस्पर मेल जोल होना, इत्तिहाद या एकता होना, अशांति से सुरक्षित रहना

झाड़ू-दार-सितारा

झाड़ू हो कर चिमटना

पीछे पड़ जाना, सर हो जाना

झाड़ू बे-बाक़ किया

सब ख़र्च कर डाला, कुछ बाक़ी नहीं छोड़ा

झाड़ू मार कर निकालना

अपमानित कर के निकाल देना, अपमानित करना, अपमान के साथ निकालना

झाड़ू लेकर पीछे दौड़ना

बच्चे जब बहुत तंग करें तो उन्हें मारने के लिए औरतें झाड़ू लेकर झपटती हैं

झाड़ू का बंद खुल जाना

तितर बितर हो जाना, शीराज़ा बिखर जाना

झाड़-फूँक

प्रेतबाधा दूर करने की क्रिया या भाव, मंत्र-बल के द्वारा किसी का रोग दूर करने की क्रिया या भाव, झाड़ना-फूँकना

झाड़-फूँकी

झाड़ फूँक करने का काम या पेशा

झाड़-फूक

झाड़-फूँक के फेरे डालना

दूल्हा दुल्हन को जंगल में ले जा कर झाड़ के तले फेरे कर देना , दुनिया की रस्म-ओ-राज की पर्वा किए बगै़र सादगी से ब्याह करदेना , ख़ूब देख भाल के शादी करना

सात झाड़ू मारना

लानत भेजना, ज़लील करना

'अक़्ल पर झाड़ू फिरना

बुद्धि ख़त्म हो जाना

घर में झाड़ू देना

घर का माल अस्बाब चुराना, घर का सफ़ाया कर देना

मक्के में झाड़ू देना

खाने के बर्तन कल खाना खा कर बिलकुल साफ़ कर देना, सब खा लेना (इस मौक़ा पर काबे शरीफ़ में झाड़ू देना भी राइज है

मक्का में झाड़ू देना

खाने के बर्तन का कल खाना खा कर बिलकुल साफ़ कर देना, सब खा लेना, (उस जगह काबे शरीफ़ में झाड़ू देना भी राइज है)

जन्नत में झाड़ू देना

(मजाज़न) खाने की प्लेट वग़ैरा साफ़ कर जाना, जो कुछ बचा हो उसे भी जुट कर जाना

सूरत पर झाड़ू फिरना

चेहरे की रौनक जाती रहना, बुरा होना, ग़ारत होना , बहुत नफ़रत के बाइस सूरत ना देखना , नीस्त-ओ-नाबूद कर देना

सूरत पर झाड़ू फिरे

(बददुआ) नीस्त-ओ-नाबूद हो जाये, ग़ारत होजाए

सूरत पर झाड़ू फेरना

चेहरे की रौनक जाती रहना, बुरा होना, ग़ारत होना , बहुत नफ़रत के बाइस सूरत ना देखना , नीस्त-ओ-नाबूद कर देना

घर में झाड़ू फिरना

घर की सारी संपत्ति लुटना या चोरी हो जाना, घर का सफ़ाया होना, तबाही आ जाना

क़िस्मत पर झाड़ू फिरे

(अविर) बुरे हालात से बेज़ार हो कर कहते हैं कि ऐसी ख़राब क़िस्मत, क्या बुरी क़िस्मत है, ऐसी क़िस्मत से भर पाए, रुक : झाड़ू फिरना

बीबी की झाड़ू फिरे

सब नष्ट हो जाए, घर में कुछ भी न रहे

हज़रत फ़ातिमा की झाड़ू फिरे

(ओ) बददुआ, कोसना , तबाह होजाए, बर्बाद होजाए , सफ़ाया हो जाये

घर में झाड़ू फेर देना

सब माल अस्बाब तलफ़ कर देना या चुरा लेना

सुघड़ की झाड़ू , फूहड़ का बच्चा

रुक : सुघड़ की झाड़ू फूहड़ का लीपा जो असल कहावत है

हज़रत बी बी की झाड़ू फिरे

(कोसना) हज़रत फ़ातमहओ की बददुआ लगे , इताब हो

तिनका-तिनका झाड़ू देकर ले जाना

सारा माल और सामान लूट कर ले जाना, कुछ भी न छोड़ना

रात को झाड़ू देना मन्हूस है

रात को झाड़ू नहीं देना चाहिए लोगों का एक भ्रम

सुघड़ की झाड़ू फूहड़ का लीपा

सलीक़ा मंद की सफ़ाई और बदसलीक़ा की लिपाई छिपी नहीं रहती, सुघड़ का सुघड़ पन और फूहड़ का फूहड़पन ज़ाहिर होजाता है

जब बनिया उठाना चाहे तो झाड़ू देता है

किनायतन-ओ-इशारतन ऐसी अलामतें ज़ाहिर करना जिस से नाख़ुशी हो, किसी को दूर करने के लिए ऐसे काम करना जो बज़ाहिर कुछ ना हूँ लेकिन अस्लन किसी से पीछा छुड़ाना मक़सूद हो

बनिया जब उठाता है तो झाड़ू देने लगता है

लालची शख़्स के मुताल्लिक़ मुस्तामल

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में झाड़ू के अर्थदेखिए

झाड़ू

jhaa.Duuجھاڑُو

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 22

झाड़ू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारीयल की तीलियों या खजूर के पत्तों या किसी और दरख़्त की लंबी सींकों या रेशों का बना हुआ झाड़ने या कूड़ा साफ़ करने का उपकरण जिसे कूचा, बुहारी, बढ़नी भी कहा जाता है, फ़र्श, दीवारों आदि को साफ़ करने का सीकों आदि का बना हुआ उपकरण
  • दुमदार सितारा जिस की शक्ल झाड़ू की सी होती है, पुच्छ्াल तारा, केत

शे'र

English meaning of jhaa.Duu

Noun, Feminine

  • a bunch of straws or twigs or grass, etc. for flicking the dust away, broom, besom
  • a comet

جھاڑُو کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • سینکوں، ناریل کی تیلیوں یا کھجور کے پتّوں یا کسی اوردرخت کے لمبے تنکوں اور باریک شاخوں وغیرہ کا مُٹّھا جو ایک سرے سے بندھا ہوتا ہے اورکوڑا کرکٹ اور گرد وغبار صاف کرنے کے کام آتا ہے، جاروب، بہاری سوہنی
  • دُم دار ستارہ جس کی شکل جھاڑو کی سی ہوتی ہے، پُچّھل تارا، کیت

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (झाड़ू)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

झाड़ू

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words