खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"झोंके नींद के सूली पर आते हैं" शब्द से संबंधित परिणाम

झोंके नींद के सूली पर आते हैं

नेन् के वक़्त नेन् पर हाल में आती है

जब च्यूँटी के मरने के दिन क़रीब आते हैं तो उस के पर निकलते हैं

आदमी ख़ुद अपनी मुसीबत को दावत देता है, ऐसा काम करने के मौक़ा पर बोलते हैं जिस का अंजाम ख़राबी हो

नींद के झोंके आना

बहुत नींद आना, नींद का ग़लबा होना, बार-बार नींद का आना

सूली पर नींद आना

इंतिहाई दुख, तकलीफ़, रंजोग़म या ख़ौफ़ विहिर उस की हालत मेंं भी नींद का ग़ालिब होना

घी के से घूँट आते हैं

बहुत घी पड़ा हुआ है, घी की बोहतात व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त

नींद सूली पर भी आती है

नींद एक फ़ित्री अमल है जो हर हालत में आ जाती है , आदत कभी नहीं रुकती

सूली पर भी नींद आती है

नींद सूली पर भी आ जाती है

नींद एक फ़ित्री अमल है जो हर हालत में आ जाती है , आदत कभी नहीं रुकती

सूली पर भी नींद आ जाती है

सूली पर की रोटी खाते हैं

उनकी कमाई बड़े ख़तरनाक तरीक़ों से होती है

यहाँ फ़रिश्तों के पर जलते हैं

यानी यहां कोई नहीं आ सकता, उस जगह किसी की रसाई और पहुंच नहीं है, यहां परिंदा पर नहीं मार सकता , बड़े अदब का मुक़ाम है (जहां निहायत एहतियात या कमाल-ओ-जलाल हो वहां ये बोला जाता है

आप कहाँ चले आते हैं

रुक : आप से हम नहीं बोलते

सूली पे नींद आना

इंतिहाई दुख, तकलीफ़, रंजोग़म या ख़ौफ़ विहिर उस की हालत मेंं भी नींद का ग़ालिब होना

यहाँ फ़रिश्ते के पर जलते हैं

यानी यहां कोई नहीं आ सकता, उस जगह किसी की रसाई और पहुंच नहीं है, यहां परिंदा पर नहीं मार सकता , बड़े अदब का मुक़ाम है (जहां निहायत एहतियात या कमाल-ओ-जलाल हो वहां ये बोला जाता है

च्यूँटी के पर निकले हैं

जब कमज़र्फ़ आदमी बहुत शेखी मारता है तो उस वक़्त कहते हैं यानी शामत के दिन मौत का वक़्त क़रीब आगया है

सूली पर टंगना

रुक : सूओली पर चढ़ना, मुसीबत में मुबतला होना

सूली पर खींचना

सूओली पर खींचना (रुक) का तादिया

दीवानों के सर पर क्या सींग होते हैं

दीवाने भी दूसरे लोगों की तरह होते हैं

वहाँ फ़रिश्तों के भी पर जलते हैं

इस जगह कोई नहीं जा सकता, उन का इतना रोब है कि वहां जाने की कोई जुर्रत नहीं करसकता

बंडे के कचालो किस निर्ख़ पर बिकते हैं

आप की सलाहीयत और क़ाबिलीयत कितनी है

जहाँ बेरी हो वहाँ पत्थर आते हैं

तर्कश में दो तीर नहीं, ख़ान बहादुर आते हैं

किस हल नाम को नहीं बड़े बड़े पहलवानों से लड़ने की डींग हांग रहे हैं, ज़रा सी बात पर अपने आप को बड़ा समझ बैठे हैं

हवा के झोंके की मानिंद

सूली के ऊपर खींचना

बहुत परेशान करना या सताना, तकलीफ़ में डालना, सूली के ज़रीए से जान लेना, मार डालना

ना'श सूली पर लटकाना

बतौर सज़ा के लाश को बहुत तकलीफ़ देना

जहाँ बेरी होती है वहाँ पत्थर आते ही हैं

उमूमन ऐसे मौक़ा पर बोलते हैं जब लड़की की शादी के पयामोसलाम जगह जगह से आएं

सूली पर गुज़रना

बेचैनी में या तड़प तड़प कर बसर होना

यहाँ हज़रत जिब्राईल के भी पर जलते हैं

यहां तक ही रसाई थी (मेराज के वाक़िया की तरफ़ इशारा है, हज़रत जबराईलऑ पैग़ंबर सिल्ली अल्लाह अलैहि वालही वसल्लम के हमराह थे एक मौक़ा पर जा के उन्हों ने कहा कि वो इस से आगे नहीं जा सकते पैग़ंबर सिल्ली अल्लाह अलैहि वालही वसल्लम आगे तन्हा रवाना हुए

सूली पर बसर करना

बहुत बह चैने से गुज़राना, तड़प तड़प कर गुज़ारना

सूली पर चढ़ाना

निहायत तकलीफ़ देना, बहुत अज़ीयत पहुंचाना बहुत सख़्त सज़ा देना

सूली पर बसर होना

निहायत इज़तिराब और बेचैनी में गुज़रना

सूली पर चढ़ना

फांसी पाना, दार पर लटकना , (कनाएन) मुसीबत में गिरफ़्तार होना, निहायत तकलीफ़-ओ-अज़ियत पाना या सहना

तुम्हारे ही दो-तोड़ नज़र आते हैं

तुम्हारे ही अंदर ये शक्ति और कौशल जान पड़ता है

दिन नीके बीते जाते, फिर उभर वो नहीं आते हैं

अच्छे दिन बीत कर फिर नहीं आते, अच्छा समय फिर नहीं आता

दस कमाते थे बीस खाते थे बरसात के बा'द घर आते थे

बहुत फुज़ूलखर्ची करते थे

रात सूली पर बसर करना

सख़्त अज़ीयत में रात गुज़ारना, बहुत बेचैनी से रात बसर करना

आते-आते

धीरे-धीरे, कुछ देर लगा कर, पहुँचते-पहुँचते, बहुत देर में, विलंब से, निकलने और पहुँचने के मध्य की अवधी, आने या पहुंचने के लिए तैय्यार या तत्पर

शेरों के शेर हैं

बहुत ज़्यादा बहादुर, बहुत जरी

दिन रात सूली पर गुज़रना

हरवक़त बेचैन रहना, किसी वक़्त चैन ना मिलना

हवा के घोड़े पर सवार हैं

बहुत जल्दी में हैं, जल्दी में हैं

साईं के खेल हैं

कुदरत के करिश्मे हैं

कहाँ के हैं

कौन सी सरज़मीन और कौन से मुल॒क के रहने वाले हैं, किस मख़फ़ी शहर के हैं, ऐसे कौन हैं

नींद भर के सोना

रुक : नींद भर सोना, बेफ़िकरी से सोना , ख़ूब सोना

ऐसे होते तो 'ईद बक़रीद के काम आते

तनज़ा या मज़ाहा निकम्मे आदमी के लिए बोलते हैं जो किसी काबिल ना हो

नींद के मज़े लेना

रुक : नींद के मज़े लौटना

नींद के मज़े लूटना

बेफ़िकरी से सोना , ख़ूब आराम करना, जी भर कर सोना

नींद के ख़र्राटे लेना

सोते में गहिरी नींद की वजह से मुँह से ख़र ख़र की आवाज़ निकालना , गहिरी नींद में होना

तमा' के तीन हर्फ़ हैं और तीनों ख़ाली हैं

लोभ में कुछ नहीं रखा

असल के असल होते हैं

भले आदमी की संतान भली होती है, अच्छे कुल में अच्छे ही पैदा होते हैं

ज़ाहिर के रंग ढंग हैं

रयाकारी और दिखावे की बातें हैं

हथेली पर सरसों जमाते हैं

किसी कठिन काम को फ़ौरन करते हैं, मुश्किल काम आसानी से करते हैं, फुर्तीले हैं, बहुत चालाक हैं

दबे पर सब शेर हैं

कहाँ से रंगा के आए हैं

(तंज़न) आप में कौनसी ख़ूबी है

होते 'ईद बक़रीद के काम आते

तंज़न या मज़ा हिन् निकम्मे आदमी के लिए बोलते हैं जो किसी काबिल ना हो

सिपाह-गरी के तीस फ़न हैं

सैनिक बनना बहुत कठिन है

क्या आसमाँ के तारे हैं

कोई ऐसी दुनिया से निराली या नायाब चीज़ नहीं

कहाँ के तीस मार ख़ाँ हैं

कहाँ के ज़बरदस्त दिलावर हैं

काल के मुँह में सब हैं

सब को मौत आकर रहती है

जनम के साथी हैं कर्म के साथी नहीं

गो एक ही वक़्त पैदा होने हैं मगर क़िस्मत एक जैसी नहीं

मुँह पर की सारी बातें हैं

सब ज़ाहिरदारी की बातें हैं, जो कुछ ज़बान पर है सब दिखावे के तौर पर है, ज़ाहिर-ओ-बातिन यकसाँ नहीं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में झोंके नींद के सूली पर आते हैं के अर्थदेखिए

झोंके नींद के सूली पर आते हैं

jho.nke nii.nd ke suulii par aate hai.nجھون٘کے نِینْد کے سُولی پَر آتے ہَیں

कहावत

झोंके नींद के सूली पर आते हैं के हिंदी अर्थ

  • नेन् के वक़्त नेन् पर हाल में आती है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

جھون٘کے نِینْد کے سُولی پَر آتے ہَیں کے اردو معانی

  • نینْد کے وقت نینْد پر حال میں آتی ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (झोंके नींद के सूली पर आते हैं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

झोंके नींद के सूली पर आते हैं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words