खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार" शब्द से संबंधित परिणाम

जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार

सींग वाले जानवर का कुछ भरोसा नहीं जब चाहे मार बैठे

जिस के सर पर हथियार उस का क्या ए'तिबार

जिस गाँव जाना नहीं उस के कोसों से क्या मतलब

रुक : जिस पाट नहीं चलना अलख

जिस घर सास मटकनी उस घर बहू का क्या सुहाग

जो शख़्स ख़ुद खाओ उड़ाओ होगा, वो दूसरे के साथ कब सुलूक करेगा

जिस राह न जाना उस के कोस क्या गिनना

जिस बात से कुछ ग़रज़ नहीं उस की फ़िक्र अबस है

जिस का बनिया यार उस को दुश्मन क्या दरकार

बनीए की दग़ा बाज़ी मशहूर है

बनिया जिस का यार उस को दुश्मन क्या दरकार

बनिया दोस्त बिन कर सौदा क़र्ज़ दे दे कर फ़क़ीर कर देता है, ख़ुदग़रज़ आदमी अपने दोस्त को भी अपने फ़ायदे के लिए तबाह कर देता है

जिस का मुँह नहीं देखा उस के तलवे देखे

जिस से हमेशा घृणा थी उसी से मन्नत करनी पड़ी

जिस का घोड़ा उस के बाहर

जिस की चीज़ होती है इस के दरवाज़े पर होती है

जिस के हाथ डोई उस का सब कोई

जिससे लाभ होता है उसी के सब शुभأचिंतक होते हैं

जिस की बुढ़िया महल के अंदर, उस का नसीबा बड़ा सिकंदर

जो औरत किसी अमीर के घर मुलाज़िम होती है इस के अहल-ओ-अयाल बड़ी आसश से रहते हैं

जिस को हराम के टुकरों का मज़ा लगा, उस से मेहनत कब हो सके

जिस को बैठे बिठाए खंए को मिले इस से मेहनत नहीं हो सकती

जिस बाट न चलना उस का पूछना क्या

जिस बात से कुछ ग़रज़ नहीं, उस की फ़िक्र कोई अबस है

जिस का चुन्न उस का पुन्न

दान में जो ख़र्च करता है, उसी को पुण्य मिलता है

जिस का खाए उस का गाए

जिस का खाए उस का बजाए

जिस का जो स्वभाव, जाए ना उस के जी से, नीम न मीठा हो, सींचो गुड़ और घी से

स्वभाव और बुरी 'आदत नहीं जाती चाहे कितना भी प्रयास किया जाए

ज़िंदगी का ए'तिबार क्या

दुनिया की ज़िंदगी का भरोसा नहीं, ज़िंदगी चंद रोज़ा है

जिस का गोइयाँ नहीं उस का कूकर गोइयाँ

जिस का कोई दोस्त नहीं वो कुत्ता पाल सकता है

जिस का कोई नहीं उस का ख़ुदा

ग़ैरबों का मददगार ख़ुदा है

जिस की जोरू अंदर, उस का नसीबा सिकंदर

रुक : जिस की बढ़िया महल के अंदर इस का नसीबा बड़ा सिकन्दर

जिस का हाल देखे , उस का अहवाल क्या पूछे

जिस की ज़ाहिरी हालत से परेशानी ज़ाहिर हो इस से पूछने की क्या हाजत

जिस के वास्ते रोए उस की आँखों में आँसू भी नहीं

जिस के साथ किसी तकलीफ़ में हमदर्दी की उसे पर्वा भी नहीं

जिस के पैसा नहीं है पास , उस को मेला लगे उदास

जिस शख़्स के पास पैसा नहीं उसे किसी चीज़ का लुतफ़ नहीं आता

हाथी फिरे गाँव गाँव जिस का हाथी उस का नाँव

हाथी कहीं भी जाए लोग यही कहेंगे कि फ़लाँ का हाथी है। यानी जिसकी चीज़ हो उसीका नाम होता है, अस्ल चीज़ मालिक ही की हुआ करती है

जिस का खाइए अन पानी उस की कीजिए आबादानी

अपने आक़ा और मुहसिन की शुक्रगुज़ारी लाज़िम है

जिस का खाना उस पर ग़ुर्राना

मुर्ग़े की बाँग का क्या ए'तिबार

बकवासी आदमी की डींग का क्या भरोसा

जिस की जीब चलती है उस के नौ हल चलते हैं

रुक : जिस की ज़बान चले इस के स्तर हलचलें

जिस का खाइए अन पानी उस की कीजिए आवादानी

अपने आक़ा और मुहसिन की शुक्रगुज़ारी लाज़िम है

यार की यारी से काम उस के फे़'लों से क्या काम

दोस्त की दोस्ती से ग़रज़ है उसकी करतूतों से क्या मतलब। यह कहावत दोस्त के ऐबों पर ध्यान न देने के अवसर पर बोलते हैं

जिस का ख़ून उस की गर्दन पर

जो हत्या करता है वही सज़ा भुगतता है

जिस ने की शरम उस के फूटे करम , जिस ने की बे हयाई उस ने खाई दूध मलाई

(ओ) ये फ़िक़रा बेशरम की मुज़म्मत करते वक़्त तंज़न कहते हैं

जिस का पाप उस का पाप

जिस का गुनाह हो इसी के सर

जिस का तीज उस का भीज

जिस में ताक़त हो वो ले लेता है

जिस का खाना उस का गाना

रुक : जिस का खाईए उसी का गाय

जिस का चून उस का पून

जो अच्छा काम करता है इस को सवाब पहुंचता है

जिस का खाना उस पे ग़ुर्राना

जिस से फ़ायदा इसी से झगड़ा करना अच्छा नहीं

जिस का दे उस का खेले

(रुक) जिस का खावे इस का गावी, बला सिर्फ़ किए काम अंजाम नहीं पाता

जिस का मड़वा उस का गीत

जिस का विवाह हो वह गीत सुनता है, जो ख़र्च करे वह लाभ उठाता है

जिस राह न चलना उस के कोस किया गिनना

सर मुंडा के क्या घुटना मुंडवाओगे

क्या सब कुछ खो बैठने का इरादा है ये भी ने रहा तो फिर क्या करोगे, फ़ुज़ूलखर्च से कहते हैं

ख़ाली बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में भरे

व्यर्थ और बेकार कामों के संबंध में बोलते हैं

जिस ने बेटी दी उस ने क्या उठा रखा

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में भरे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में करे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

ठाली बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में करे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल और बेफ़यादा कामों में लगा रहता है, बेकाम आदमी उल्टे‍ सीधे काम करता रहता है

जिस के काटे का मंतर नहीं

वो मसला जिस का हल ना हो, ऐसा असर जिस का असर ना होसके, ऐसी चीज़ जिस के बराबर कुछ नहू

क्या उन्हीं के सर टेका है

ये काम उन्हीं पर मौक़ूफ़ नहीं है, कुछ उन्हीं पर इस काम या बात का दारू मदार नहीं है

दिवानों के क्या सर सींग होते हैं

बेवक़ूफ़ हो, यानी तुम्हारे सड़ी या सौदाई होने में कोई शक नहीं

जिस बहुअर की बहरी सास, उस का कभी न हो घर वास

जिस स्त्री की सास बहरी हो, वह कभी घर में नहीं रुकती

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में धरे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

दीवानों के सर पर क्या सींग होते हैं

दीवाने भी दूसरे लोगों की तरह होते हैं

जिस की लाठी पड़ी उसी के सर

जैसा किया वैसा भरा

क्या तमाशे की बात है जिस का जाए वो चोर कहलाए

जिस का नुक़्सान हो इस के सर इल्ज़ाम हो, पुलिस वाले जब चोरी का सुराग़ ना मिले तो ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि मुद्दई ने माल इधर उधर कर दिया

जिस की आँख नहीं उस की साख नहीं

जिस को तजुर्बा और हया नहीं उस की बात का एतबार नहीं

जिस ने ढूँढा, उस ने पाया

जो कोशिश करता है वही कामयाब होता है

जोगियों का डंड बैरागियों के सर

ख़ता कोई करे और सर किसी के पड़े

गंगा के मेले में चक्की रहे का क्या काम

बड़े लोगों के मजमा में अदना की कौन सुनता है , बेमहल और बे मौक़ा काम की क़दर नहीं होती

छछूँदर के सर में चंबेली का तेल

जब तुच्छ या कम श्रेणी का व्यक्ति अच्छी वस्तु प्रयोग करे तो कहते हैं, अच्छी वस्तु बड़े को नहीं चाहिए

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार के अर्थदेखिए

जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार

jis ke sar hathiyaar us kaa kyaa e'tibaarجِس کے سَر ہَتْھیار اُس کا کیا اِعتبار

कहावत

जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार के हिंदी अर्थ

  • सींग वाले जानवर का कुछ भरोसा नहीं जब चाहे मार बैठे
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

جِس کے سَر ہَتْھیار اُس کا کیا اِعتبار کے اردو معانی

  • سین٘گ والے جانور کا کچھ اعتبار نہیں جب چاہے مار بیٹھے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

जिस के सर हथियार उस का क्या ए'तिबार

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words