खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"खाता डालना" शब्द से संबंधित परिणाम

खाता

१ किसी कार्य, विभाग, व्यक्ति आदि के आय-व्यय या लेन-देन का लेखा

खाता-बही

(दुकानदारी) व्यावसायिक हिसाब-किताब लिखने का पुस्तिका (रजिस्टर)

खाता-क़ब्ज़ा

खाता-र'इय्यती

खाता-धन

वह चीज़ जो हमेशा ख़र्च करनी पड़े

खाता-पीता

ख़ुशहाल, समृद्ध, संपन्न, धनी, दौलतमंद

खाता करना

रोज़िना मचे से छांट कर पक्की बही में चढ़ाना

खाता पड़ना

हिसाब किताब या लेन-देन शुरू होना

खाता रखना

लेन-देन का हिसाब रखना

खाता डालना

लेन-देन या खाता-बही किसी से चालू करना

खाता-बंदी

वर्ष समापन पर पटवारी का असामी खाता तैयार कर के शेष फ़ाज़िल निकालने का कार्य

खाता खुलना

۲. हिसाब किताब देखा जाना

खाता खोलना

खाता बंद करना

हिसाब-किताब ख़त्म कर देना, लेन-देन वग़ैरा का संबंध तोड़ देना

खाता-दार

ज़मींदार, ज़मींदारी में सम्मिलित, सरकार की ओर से किसी पुरस्कार में मिली हुई रियासत में सहभागी

खाता-बाड़ी

खाता-वाड़ी

खाता भी जाए और बड़ाता भी जाए

खाता है और खाने में ख़राबी भी निकालता है

खाता-ए-मिल्कियत

बही-खाता

हिसाब-किताब की पुस्तकें, बहियाँ, खाते आदि

डूबा हुआ खाता

ऐसा रजिस्टर या खाता जिस की आमदनी की वसूली नामुमकिन हो , बट्टे खाते की रक़म

घर काटे खाता है

ऐसे मौक़ा पर मुस्तामल जब दिल ग़मगीं होने की वजह से घर भयानक और वीरान मालूम हो, परेशानी में कोई चीज़ भी अच्छी नहीं लगती, घर में रहने से वहशत होती है

क्यों गू खाता है

जान बूओझ कर क्यों ग़लत काम करते हो, क्यों झूओट बोलते हो

क्यों जान खाता है

क्यों तंग करते हो, क्यों परेशान करते हो

घर फाड़े खाता है

घर की वीरानी और भयावहता दर्शाने के लिए प्रयुक्त

क्यों मग़्ज़ खाता है

आप ही का खाता हूँ

मेरे पास जो कुछ है वह आप ही का है, आप ही का दिया हुआ है, आप ही की कृपा से मिला है

सयाना कव्वा गू खाता है

बँधा ख़ूब मार खाता है

मजबूर आदमी को जितना चाहो दबा लो या सता लो ख़ामोश रहेगा

किसी का दिया नहीं खाता

(दिल्ली) किसी का मुहताज नहीं, दस्त नगर या दीबल नहीं

बी बी का दाना खाता है

पाक परहेज़गार है

बट्टा-खाता

वसूल न होने वाली या डूबी हुई रकमों का लेखा या मद, हानि या घाटे का खाता

पक्का-खाता

रद्दी-खाता

कम और ख़राब चीज़

अंधेर-खाता

गलत तरह से किया गया लेखा-जोखा, गड़बड़; अव्यवस्था; कुशासन, मनमाना आचरण

तिजारती खाता

बिक्री खाता

बेचने का लेखा जोखा, फ़रोख़्त का हिसाब किताब

मुंजमिद खाता

तस्दीक़ खाता

पड़त-खाता

संयुक्त-खाता

लेन-देन आदि का वह लेखा या हिसाब जो एक से कुछ अधिक आदमियों के नाम से चलता हो

काटे खाता है

(अकेलापन, दीवार, घर) बहुत परेशान करता है, बहुत पीडा देता है, बहुत दर्द का कारण बनता है

दाल-रोटी पेट भर के खाता है

खाता पीता है, खु़शहाल और सुखी है

हाथी झूमता भला खाता क़ंद का डला

ज़बरदस्त और ज़ोर आवर का ग़ुस्सा भी अच्छा लगता है, ताक़तवर के ग़ुस्से में भी कमज़ोर को फ़ायदा ही नज़र आता है

झूटा कोई खाता है तो मीठे के लिए

रुक : झूटा भी खाए अलख

बनिया अपना गुड़ छुपा के खाता है

अपनी ऐब पोशी सब करते हैं

बनिया अपना गुड़ भी छुपा के खाता है

मुवा घोड़ा भी कहीं घास खाता है

मृत्यु के पश्चात जो रस्में होती हैं उन पर व्यंग है

मार खाता जाए और कहे ज़रा मारो तो सही

दुर्बल और शेख़ी बघारने वाला मार खाता है और शेख़ी जता कर फिर मार खाता है

क़र्ज़-दार हर जगह से पत्थर खाता है

चोर-खाता

चालू-खाता

बैंक का वह खाता जिसमें लेन-देन का क्रम लगातार बना रहता है और जमा रकम से भी अधिक रकम ब्याज पर उधार के रूप में लेने की सुविधा रहती है

बनिया भी अपना गुड़ छुपा कर खाता है

उसको कहा जाता है जो खुल्लम-खुल्ला बुरे काम करे

मास सब कोई खाता है हड्डी गले में कोई नहीं बाँधता

लायक़ से सब मुहब्बत करते हैं नालायक़ को कोई नहीं पूछता

मास सब कोई खाता है हाड़ गले में कोई नहीं बाँधता

लायक़ से सब मुहब्बत करते हैं नालायक़ को कोई नहीं पूछता

राम जी ने बेटा दिया वो भी मुसलमान का, हल्वा पूरी खाता नहीं टुकड़ा माँगे नान का

एक चीज़ बड़ी इच्छाओं के बाद प्राप्त हो और वो भी निष्कर्म या बेकार निकले तो कहते हैं

चालू खाता

तिजारती खाता

बही-खाता

चोर-खाता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में खाता डालना के अर्थदेखिए

खाता डालना

khaataa Daalnaaکھاتا ڈالْنا

मुहावरा

मूल शब्द: खाता

खाता डालना के हिंदी अर्थ

  • लेन-देन या खाता-बही किसी से चालू करना

English meaning of khaataa Daalnaa

  • to open an account with

کھاتا ڈالْنا کے اردو معانی

  • لین دین یا حساب کتاب کسی سے جاری کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (खाता डालना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

खाता डालना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone