खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद" शब्द से संबंधित परिणाम

कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद

जब तक ताक़त है शरारत किए जाओ

कूद मूए कूद तेरी नलियों में गूद, निकल गया गूद तो रह गया मर्दूद

जब तक शरीर में शक्ति है शरारतें या मस्ती किए जा या काम किए जा, जब शक्ति जाती रही तो कोई तुझे पूछेगा नहीं

ख़तरे में कूद पड़ना

बहुत कठिन काम को करने की प्रतिज्ञा ले लेना

कूद-फाँद

उछलने और कूदने की क्रिया, धमा-चौकड़ी, उछल-कूद

तन्नूर में कूद पड़ना

मुसीबत मं मुबतला हो जाना, ख़तरा मूल लेना, दीदा-ओ-दानिस्ता मुसीबत मूल लेना

आग में कूद पड़ना

दूसरे की मुसीबत अपने सर लेना

कूद-फाँद लगाना

बच्चों का उछलना कूदना, हुल्लड़ मचाना

कूद-कूद मछ्ली बगुले को खाए

उलटा समय है कि निर्बल शक्तिशाली के मुँह आता है या घटिया व्यक्ति भला आदमी पर चढ़ जाता है, निर्बल सबल को दबा ले

जलती आग में कूद पड़ना

अपने आप को मुसीबत में डालना, किसी की मुसीबत में इस का शरीक हाल होना

जलती आग में कूद पड़ना

मैदान-ए-कारज़ार में कूद पड़ना

किसी झगड़े फ़साद वग़ैरा में शामिल हो जाना

बकर-कूद

बकरों की तरह उछल कूद

मैदान में कूद पड़ना

मुख़ालिफ़त पर उतर आना, झगड़ा करना नीज़ मुक़ाबले, मुबाहिसे में शरीक होना

उछल-कूद

उचकने फाँदने का कार्य

उछाल-कूद

कूद पड़ना

बिना सीढ़ी आदि के ऊपर से नीचे आजाना

पराई आग में कूद पड़ना

खेल कूद के गुज़ारना

खेल कूद के गुज़रना

नाच कूद बाँदर मरे माल मदारी खाए

जब मेहनत कोई करे और फ़ायदा कोई और उठाए तो कहते हैं

नाच कूद बाँदरा मरे माल मदारी खाए

जब मेहनत कोई करे और फ़ायदा कोई और उठाए तो कहते हैं

दा'वत-ए-'उंक़ूद

मुरक्कब-'उंक़ूद

नोन तेरी आँखों में

किसी की तारीफ़ करने से पहले औरतें ये फ़िक़रा कहती हैं ता कि इस को नज़र ना लगे, मुतरादिफ़: चशम बुदूर, हफ़-ए-नज़र, नसब आदा

'अंक़ूद

नोन तेरी दीदों में

किसी की तारीफ़ करने से पहले औरतें ये फ़िक़रा कहती हैं ता कि इस को नज़र ना लगे, मुतरादिफ़: चशम बुदूर, हफ़-ए-नज़र, नसब आदा

राई लोन तेरी आँखों में

किसी की तारीफ़ करने से पहले औरतें ये फ़िक़रा कहती हैं ताकि उस को नज़र ना लगे , मुतरादिफ़ : चशम बद्दूर-ए-, हफ़नज़र, नसीब आदा

राई नोन तेरी आँखों में

किसी की तारीफ़ करने से पहले औरतें ये फ़िक़रा कहती हैं ताकि उस को नज़र ना लगे , मुतरादिफ़ : चशम बद्दूर-ए-, हफ़नज़र, नसीब आदा

मंक़ूद

खुर खाँसी तेरी दया के गले में फाँसी

बच्चों को खांसी की तकलीफ़ में बहलाने के वक़्त ये फ़िक़रा कहते हैं

खुर खाँसी तेरी दाई के गले में फाँसी

बच्चों को खांसी की तकलीफ़ में बहलाने के वक़्त ये फ़िक़रा कहते हैं

कूँद लेना

रुक : कोनड लेना, बंद करना

परदेसी बलम तेरी आस नहीं, बासी फूलों में बास नहीं

प्रदेस में रहने वाले पति से वफ़ादारी की उम्मीद नहीं जैसे बासी फूलों में ख़ुशबू नहीं होती

भैंस का दूध नली का गूद

भैंस का दूध इतनी ताक़त देता है . जितना हड्डी का गूदा

न में जलाऊँ तेरी, न तू जला मेरी

न मैं तुझे हानि पहुँचाऊँ न तू मुझे हानि पहुँचाए

तेरी गोद में बैठूँ और तेरी दाढ़ी नोचूँ

अपने सहायक एवं आश्रयदाता को ही क्षति पहुँचाना

ये भी किसी ने नहीं पूछा कि तेरी मुँह में कितने दाँत हैं

जहां किसी की कोई पूछगिछ और ख़ातिर तवाज़ो ना हो वहां ये मुहावरा बोलते हैं

ये भी किसी ने न पूछा कि तेरी मुँह में कितने दाँत हैं

जहां किसी की कोई पूछगिछ और ख़ातिर तवाज़ो ना हो वहां ये मुहावरा बोलते हैं

तेरी ऐड़ी में गुह

औरतें टोटके के तौर पर नज़र बद बच्चे के लिए बोलती हैं जब कोई नज़र लगाता है

चाल्नी कहे सूई कि तेरी पेंदी में छेद

बड़ा ऐबदार भी कम ऐबदार की बुराई करता है, अदना आला की बराबरी करता है , रुक : छाज बोले सौ बोले छलनी भी बोले जिस में बेहतर सौ छेद

कूद

छलांग

तेरी चारों राह मोकले हैं

तेरा कोही मुज़ाहम नहीं जहां चाहे चला जा, जो चाहिए सौ कर

आगे तेरी क़िस्मत

उपाय तो अपनी सी कर चुके या करते हैं, इस के बाद अगर क़िस्मत में है तो ज़रूर कामयाबी होगी

आ तेरी ऐसी तैसी

बातचीत में अप्रसन्नता के अवसर पर एक तरह के व्यंग्य और कटाक्ष का वाक्य (अभागा, दुष्ट, निकम्मे की जगह)

मेरी-तेरी

मतभेद, झगड़ा तथा चर्चा या विवाद, बहस या तकरार

तेरी-मेरी

तेरा-मेरा का स्त्रीलिंग, अपने बेगाने की, हर किसी की

तेरी शान

सुबहान तेरी क़ुदरत

तीतर की बोली जिस पर गुमान किया जाता है कि वो इन अक्षरों का जाप करता है

शैख़ तेरी फ़ितरत

तेरी माँ का पेट ठंडा रहे

तेरी उम्र लंबी हो, तू जीता रहे

बल बे-जुम्मा तेरी धज

किसी इतराने वाले या बदवजे़ की निसबत इज़हार हक़ारत के लिए मुस्तामल

तेरी बातें तुझ ही को हन आएँ

तो बड़ा चालाक है, मकरो फ़रेब की बातें तो आप ही समझता है

जैसी तेरी तानी वैसी भरनी

वस्तु जिस प्रकार अपूर्ण उसी प्रकार उस पर काम

हत-तेरी

ऊँट रे ऊँट तेरी कौन सी कल सीधी

हर बात में कुछ न कुछ अवगुण, इस छोर से उस छोर तक सब आपत्तिजनक

मैं क्या तेरी पट्टी तले की हूँ

में तुझ से कमतर नहीं हूँ

मार धाड़ गुसय्याँ तेरी आस

रुक : मार पीट गुसेां अलख

कूद कूद कर चलना

तेरे जौ तेरी दरांती चाहे जैसे काट

जो इच्छा हो कर तेरी बात में हस्तक्षेप नहीं करता, जब कोई व्यक्ति कहना न माने एवं अपनी इच्छा से सारे काम करे तो कहते हैं

न तू कह मेरी न मैं कहूँ तेरी

तुम मेरा ऐब छुपाओ, में तुम्हारा ऐब छुपाऊंगा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद के अर्थदेखिए

कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद

kuud bachh.De kuud , terii naliyo.n me.n guudکُود بَچْھڑے کُود ، تیری نَلْیوں میں گُود

कहावत

कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद के हिंदी अर्थ

  • जब तक ताक़त है शरारत किए जाओ
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

کُود بَچْھڑے کُود ، تیری نَلْیوں میں گُود کے اردو معانی

  • جب تک طاقت ہے شرارت کئے جاؤ .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कूद बछ्ड़े कूद , तेरी नलियों में गूद

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words