खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मार मार के सीधा करना" शब्द से संबंधित परिणाम

मार मार के सीधा करना

पीट पीट कर दरुस्त बनाना

मार-मार के सती करना

बलपूर्वक काम कराना

मार मार कर सीधा करना

पीट पीट कर दरुस्त बनाना

मार-मार कर के

जल्दी करके, अधिक कोशिश करके

मार-मार करना

सरज़निश करना, मार पीट करना

मार-मार कर सती करना

ज़बरदस्ती काम कराना

मार के आगे सँवार , जूती से सीधा हुआ गँवार

कहा जाता है कि सख़्ती और सज़ा से सरकशों की इस्लाह हो जाती है, मार से सरकशी और बदा तिवारी दूर हो जाती है

मार मार के भुर्कस निकाल देना

बहुत मारना

मार-पीट के

मुश्किल से, दिक़्क़त से

किलकारी मार के हँसना

शेर ख़ार बच्चों का ज़ोर से हँसना

मार के पीछे सँवार

मार-पीट करना

लड़ाई झगड़ा करना, मार कुटाई करना, लात-घूसा करना

मार ज़िब्ह करना

मार को काम तमाम कर देना, मार डालना, जीता ना छोड़ना

ज़हर मार करना

नापसंदीदा या नामरग़ूब चीज़ खाना या ज़बरदस्ती हलक़ से उतारना, बला रग़बत के खाना

हँसा-हँसा के मार डालना

मारा-मार कर के

बहुत जल्दी करके, अत्यधिक कोशिश करके, कठिनाई के साथ

मार के पीछे सँवार होना

रुक : मार पीछे संवार होना

मार के आगे बंदर नाचे

रुक : मर से भूत भागता है

कहाँ के तीस मार ख़ाँ हैं

कहाँ के ज़बरदस्त दिलावर हैं

फ़त्ह तो ख़ुदा के हाथ है पर मार मार तो किए जाओ

प्रयास किए जाओ ईश्वर सफलता देगा

चौकड़ी मार के बैठना

आलती-पालती (पालथी) मार कर बैठना, पालती मार के या दोनों घुटनों पर बैठना

फ़त्ह ख़ुदा के हाथ है मार मार तो किए जाओ

कोशिश किए जाओ कामयाबी ख़ुदा के हाथ है

मार के

ये लच्छन मार खाने के हैं

ऐसी बातों पर इंसान पटता है

खाना ज़हर मार करना

ज़बरदस्ती खाना खाना, ग़ुस्से में खाना, मजबूरी से खाना

होना न होना ख़ुदा के हाथ में, मार मार तो किए जाओ

अपनी तरफ़ से कोशिश होनी चाहिए परिणाम ईश्वर पर छोड़ना चाहिए

निवाले ज़ेहर मार करना

बे र्गुबती से खाना, ना चाहते हुए भी खाना, बेदिली से खाना खाना

डाढ़ें गर्म होना मार के रोना

अत्यधिक रोना, विलाप करना, ऊँचे स्वर में विलाप करना

दम घोट-घोट के मार डालना

गला और सांस घोंट घोंट कर मारना, बहुत परेशान और तंग करना

यही मार खाने के लच्छन हैं

ऐसी बातों पर इंसान पिटता है, इन्ही बातों पर पिटता है, इन्ही करतूतों से मार खाता है

त्रिया चरित्र न जाने कोय, ख़सम मार के सती होय

स्त्री के धोखे और मक्कारी को कोई नहीं समझ सकता, पति की हत्या करके ख़ुद भी सती हो जाती है

मार करना

निशाना बांधना या लगाना, हमला करना, तोप या बंदूक़ वग़ैरा का चिल्लाना, फ़ायर करना

मारे मार के

मार किए जाओ फ़तह-ओ-शिकस्त तो ख़ुदा के हाथ में है

कोशिश करनी चाहिए परिणाम चाहे कुछ हो

झक मार के

हर एक के कान में शैतान ने फूँक मार दी है कि तेरे बराबर कोई नहीं

हर एक अपने आप को लासानी समझता है

मार के बैठ रहना

दिल की ख़्वाहिश दबाना, धैर्य रखना

मार के भगा देना

इतना मारना कि दूसरा भाग जाए

मार के बिछा देना

बहुत मारना

मारा मार करना

۔(ओ)निहायत कोशिश करना।दौड़धूप करना।जल्दी करना। ।२।किसी चीज़ की इफ़रात करना ।तक़ाज़ा करना

लूट मार करना

हार के झक मार के

पालती मार के बैठना

गोट मार के बैठना

पालती मार कर बैठना

ठाट मार के उठना

मुर्ग़ का पर झाड़कर उड़ने के वास्ते उठना

ठाठ मार के उठना

मार कर कुच्ला करना

बुरी तरह पीट देना, मार कर कचूमर निकाल देना, बहुत पिटाई करना

मार के आगे भूत भागे

मार के आगे सब दुष्टता और शरारत दूर हो जाती है

मार के उल्लू बना देना

इतना मारना कि बदन पर निशान पड़ जाएं

मार के आगे भूत नाचे

रुक : मार से भूत भागता है

मन मार के बैठ रहना

जी मार के बैठ रहना, सब्र कर के बैठना, मायूस हो कर रह जाना, कबीदाख़ातिर हो कर बैठ रहना, बेकसी और बेबसी के आलम में हो बैठना

धक्के मार के निकलवा देना

अपमानित करके किसी के यहाँ से निकाल देना या निकलवा देना

जान मार कर काम करना

णदल तोड़ कर काम करना। कमाल कोशिश से काम करना

मार के आगे भूत भागता है

मार से भूत भागता है, मार के आगे सब शरारत और कपट दूर हो जाती है, पिटाई से ही दुष्ट ठीक हो जाते हैं

चारपाई को लात मार के उठना

जानलेवा बीमारी से सवस्थ होना, मृत्यु से बच जाना, गंभीर बीमारी से सवस्थ हो जाना, जागृत और सतर्क रहना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मार मार के सीधा करना के अर्थदेखिए

मार मार के सीधा करना

maar maar ke siidhaa karnaaمار مار کے سِیدھا کَرْنا

मार मार के सीधा करना के हिंदी अर्थ

  • पीट पीट कर दरुस्त बनाना

مار مار کے سِیدھا کَرْنا کے اردو معانی

  • پیٹ پیٹ کر درست بنانا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मार मार के सीधा करना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मार मार के सीधा करना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words