खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मनाना" शब्द से संबंधित परिणाम

मनाना

किसी को कुछ मानने में प्रवृत्त करना। ऐसा काम करना कि जिससे कोई कुछ मान ले।

बसंत मनाना

बसंत की ख़ुशी करना, बसंत के मौक़ा पर नाच रंग देखना या दावतें उड़ाना, बसंत के मैले पर जाना

ख़ैरें मनाना

रुक : ख़ैर मनाना

मंगल मनाना

ख़ुशी मनाना, जश्न मनाना

'उर्स मनाना

'ऐश मनाना

ऐश उड़ाना, मज़ा करना, आनंद प्राप्त करना

'इशरत मनाना

मज़ा उड़ाना, मौज मारना, लुत्फ़ या आनंद उठाना, ऐश करना

रंगरलियाँ मनाना

गुलछर्रे उड़ाना, मौज-मस्ती करना, आनंद उत्‍सव मनाना

ख़ुशी मनाना

उत्सव मनाना, ख़ुशी का इज़हार करना, ख़ुश होना, शादी मनाना

चाँदनी मनाना

चांदनी रात में बाग़ या दरिया आदि की सैर करना, चांदनी का आनंद लेना

ख़ैर मनाना

प्रार्थना करना या अच्छाई की कामना करना, सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना, भलाई चाहना, सुकून की साँस लेना, खुशी व्यक्त करना

आसा मनाना

उम्मीद, आशा और इंतिज़ार में रहना या जीवन बसर करना

सोग मनाना

मुर्दे के ग़म की रसूम बजा लाना, सफ़-ए-मातम बिछाना

सलामती मनाना

सेहत-ओ-तंदरुस्ती के लिए दुआ करना

जश्न मनाना

ख़ुशी का समारोह लगाना, ख़ुशी मनाना, उत्सव मनाना, नृत्य और विलासिता में संलग्न होना

ख़ैरिय्यत मनाना

रुक : ख़ैर मनाना

ग़म मनाना

सोग मनाना, मातम करना, निहायत, आज़ुर्दा होना

शाम मनाना

मस्ती के लिए शाम को घर के बाहर किसी अच्छे जगह पर जाना

सालगिरह मनाना

जन्म दिन मनाना, या किसी भी स्मरणीय क्षण के वर्ष पूर्ण होने पर उसका उत्सव मनाना

हफ़्ता मनाना

۱۔ किसी अहम अमर की तरफ़ ख़ुसूसी तवज्जा दिलाने के लिए या किसी काम (सफ़ाई वग़ैरा) को सात दिन तक करना, शहर या मुल्क में ख़ुसूसीयत के साथ मुहिम के तौर पर कोई काम करना

शादी मनाना

ख़ुश होना, ख़ुशी की तक़रीब करना, जश्न करना

पीर-पैग़ंबर मनाना

मन्नतें माँगना, दुआएँ करना

बढ़ती मनाना

तरक़्क़ी, चाहना, उरूज की दुआएं मान

'ईद मनाना

ख़ुशी करना, जश्न करना, ईद की तक़रीबात से लुतफ़ अंदोज़ होना

हड़ताल मनाना

अल्लाह आमीं मनाना

दुआएँ देना, लाड प्यार से पालना, मिन्नत मुराद माँगना

होली-दिवाली मनाना

तेहवार मनाना, ख़ुशी एवंं हर्ष के अवसर में भाग लेना तथा ख़ुशीयां मनाना

पीर शहीद मनाना

किसी बुज़ुर्ग की नयाज़ या फ़ातिहा दिलाना

मर्ग-ए-अंबोह का जश्न मनाना

आम मुसीबत में लोगों का बे-हिस हो जाना, हलाकतों की ज़्यादती और मामूल बन जाने पर बे-हिसी तारी कर लेना नीज़ बे-ख़ौफ़ हो जाना

अपनी हंडिया की ख़ैर मनाना

अपनी ही भलाई एवं लाभ चाहना, अपनी वस्तु बचाने एवं सुरक्षित रखने के बारे में चिंता करना

कोने की ख़ैर मनाना

۔(दिल्ली) घर की भलाई चाहना।

दम की ख़ैर मनाना

सलामती होना, जीवन चाहना, आयु में वृद्धि चाहना

ख़ून की होली मनाना

हद दर्जा क़तल-ओ-ख़ूँरेज़ी करना

इक्के-दुक्के की ख़ैर मनाना

अकेले मुसाफ़िर को या रहगीर को दबादा, सताना, लूट लेना

अपनी-अपनी हंडिया की ख़ैर मनाना

हर एक को ज़ाती नफ़ा नुक़्सान की फ़िक्र होना

क़दह की ख़ैर मनाना

गल-गल चोथ ( कर के खाना) मनाना

अपने क़दह की ख़ैर मनाना

अपनी ही भलाई एवं लाभ चाहना, अपनी वस्तु बचाने एवं सुरक्षित रखने के बारे में चिंता करना

नौ मनाना

जय मनाना

रुक: जय करना

याद मनाना

किसी विशेष बात या घटना या व्यक्तित्व को याद करने के लिए कोई कार्य करना, किसी की कोई रस्म या अनुष्ठान करना या कोई बैठक और समारोह आदि आयोजित करना

दिन मनाना

(किसी विशेष) समय या वक़्त की इच्छा करना, किसी अच्छे दिन की इच्छा करना

हवा मनाना

۲۔ मौसिम-ए-गर्मा के लिबास को जे़ब आग़ोश करना

भला मनाना

किसी की भलाई या बेहतरी की कामना करना

बुरा मनाना

रुत मनाना

मौसम का आनंद लेना, अच्छे मौसम की ख़ुशियाँ मनाना

मन मनाना

मन को राज़ी करना, दिल बहलाना, दिल ख़ुश करना

बाला मनाना

तरक़्क़ी, प्रगति, प्रसिद्धि और उन्नति की दुआ देना

मातम मनाना

सोग मनाना मातम करना, अफ़सोस करना

देवता मनाना

हिंदूओं के रस्म-ओ-रिवाज अपनाना

छुट्टी मनाना

छुट्टी का दिन ( घूमने-फिरने आदि में) गुज़ारना, काम काज न करना, आराम करना

होली मनाना

होली का त्यौहार मनाना, होली के त्यौहार की रस्मों को अदा करना, होली की दावतें उड़ाना तथा ख़ुशियाँ मनाना, होली का उत्सव मनाना, जश्न करना

दिवाली मनाना

दिवाली का त्योहार मनाना, दिवाली के दिन जूआ खेलना

यादगार मनाना

किसी ख़ास वाक़े, काम या ख़िदमत की निसबत से किसी को याद करना, किसी चीज़ की एहमीयत और इफ़ादीयत के पेश-ए-नज़र उस का ब-तौर-ए-ख़ास तज़किरा करना या तक़रीब मनाना

पीर मनाना

किसी बुज़ुर्ग की नज़र-ओ-नयाज़ करना, मिन्नत मानना

दोपहरिया मनाना

दोपहर के वक़्त धूप से आ के साया में बैठना

फगुरा मनाना

फागुन में मर्द औरतों का बाहम मिलकर रंग खेलना और गुलाल मिलना

यौम मनाना

किसी विशेष दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाना

मुहर्रम मनाना

मुहर्रम में शोक करना, सोग मनाना

हनीमून मनाना

दूल्हा दूल्हन का शादी के बाद किसी सुंदर और ख़ूबसूरत जगह में टहलने के किए जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मनाना के अर्थदेखिए

मनाना

manaanaaمَنانا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 122

मनाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी को कुछ मानने में प्रवृत्त करना। ऐसा काम करना कि जिससे कोई कुछ मान ले।
  • किसी को किसी काम या बात के लिए उद्यत, तत्पर या राजी करना।
  • रूठे या बिगड़े हुए को प्रसन्न करना; राज़ी करना
  • प्रार्थना या स्तुति करना
  • मनुहार करना।

शे'र

English meaning of manaanaa

Transitive verb

  • celebrate
  • commemorate
  • conciliate, propitiate, soothe, appease
  • invoke
  • persuade, bring round, prevail upon, cajole, coax, wheedle
  • Observe

مَنانا کے اردو معانی

فعل متعدی

  • روٹھے کو راضی کرنا، رضامند کرنا، رنجیدہ کو خوش کرنا، غمگین کا دل ہاتھوں میں لینا
  • بنانا، تشکیل دینا
  • اہتمام اور دھوم دھام کے ساتھ عمل میں لانا، رچانا (عید، خوشی، جشن وغیرہ)
  • گزارنا، بتانا
  • منت ماننا، چاہنا، دُعا کرنا (جیسے : ہم تو خدا سے مناتے ہیں کہ تم پڑھنا شروع کر دو)
  • نام لینا، یاد کرنا (جیسے : اﷲ پیر منانا، خدا کو منانا)
  • عقیدت رکھنا، پرستش کرنا، بھیٹ پُوجا چڑھانا
  • (شاذ) تمنا کرنا، آرزو کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मनाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मनाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words