खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मीना-ए-ग़ज़ल" शब्द से संबंधित परिणाम

मीना

रंग-बिरंगा शीशा, आबगीना अर्थात काँच

मने

० मानों का पुराना रूप

mane

अयाल

मैनी

a kind of thorny tree

मैना

काले रंग की तथा पीली चोंचवाली एक प्रसिद्ध बड़ी चिड़िया जो सिखाने से मनुष्य की-सी बोली बोलने लगती है। सारिका। सारो।

मनी'

दृढ़, मज़बूत, स्थिर, ऊंचाई तथा अजेय स्थान, वो मार्ग जहाँ से गुज़रना संभव न हो, मज़बूत जगह कि उसे हासिल न किया जा सके

मीनाई

दांत की चमकदार पालिश जो इसका कठोर और सबसे अधिक ठोस भाग होता है, दांतों पर चढ़ी हुई चीनी की सी तह

मीना रंग

हरा रंग, नीला रंग, हरे जैसा नीला, मीनाई

मीना फ़ाम

नीला या हरा रंग, मीना रंग

मीना करना

सोने चाँदी के बर्तनों और ज़ेवरों पर नक़्श बनाना, नक़्श-ओ-निगार बनाना

मीना बाज़ार वाली

(संकेतात्मक) मदिरा, शराब

मीना-साज़

मीना-सुम

पारदर्शी या चमकदार खुर या पैर वाला या वाली, जिसके खुर चमकदार हों

मीना-आला

मीना-कार

जिस पर मीना का काम किया गया हो,

मीना-बदोश

(अर्थात) शराब पिलाने वाला या वाली

मीना-साज़ी

मीना-तोरी

मीना-बाज़ार

वह बाजार जिसमें केवल स्त्रियाँ क्रय विक्रय करती थीं। (अकबर द्वारा प्रचलित)

मीना-कारी

मीना का काम; जड़ाई काम; सोने या चाँदी पर होने वाला मीने का रंगीन काम, नगीने का काम, लक्कड़ी, पत्थर, धात और छत वग़ैरा पर मुनक़्क़श काम, बारीकी, बारीकबीनी, नक़्क़ाशी

मीना-ओ-क़दह

मीना-ख़ाना

वह कमरा जहाँ शराब के शीशे और बर्तन रक्खे जाएँ

मीना-ओ-जाम

प्याला और सुराही, शराब का सामान, शराब के बर्तन

मीना-ए-दिल

दिल की सुराही, दिल का जाम

मीना-ए-मुल

मीना-कारी छाँटना

प्रत्येक वस्तु की भलाई-बुराई ध्यानपुर्क देखना, निम्न से निम्न अंतर दृष्टि करना, प्रत्येक बात में ख़राबी निकालना, आलोचना एवं आपत्ति करना, मैल निकालना, बारीकी छाँटना

मीना-ए-ग़ज़ल

ग़ज़ल का जाम या ग़ज़ल की शराब

मीनारा

मीनार

ऊँचा स्तम्भ, मस्जिद के साथ बनने वाला ऊँचा कलश, बहुत ऊँची वास्तु रचना जो स्तंभ के रूप में होती है, ऊँची इमारत; गगनचुंबी भवन, लाट, घड़ी लगाने का मीनार, घंटाघर, चराग़दां, वो बुलंद जगह जहां चिराग़ रोशन करें

मीनासा

एक वज़न जो सौ मानी का होता है (एक मानी में बारह मन होते हैं), बारह सौ मन का वज़न

मीना-ए-लाजवर्द

प्रतिकात्मक: आसमान

मीनारा

मीनार, स्तंभ

मीनाक्षी

भगवती दुर्गा का एक नाम, एक देवी जिनकी मूर्ति मदुराइ मदुरई (तमिल नाडु ) में है

मीना-तोरी

मीनार-घड़ी

मीनार-ए-नूर

प्रकाश का स्तंभ, प्रकाश का प्रतीक

मीनार-ए-लर्ज़ां

मीनार-ए-ख़ामोशी

मीनारा-ए-नूर

मीनार-ए-बाबुल

मीनारा-ए-बाबुल

मीनार-ए-पाकिस्तान

मय-ए-नौ

हाल की खिंची हुई शराब ।।

mine

मिना

का के क्षेत्र में एक स्थान का नाम जहां हाजी लोग हज के समय में ठहरते हैं और उपासना और कुर्बानी करते हैं

माना

अर्थ, आशय

मानी

एक बहुत ही प्रसिद्ध चित्रकार। यह ८३१ ई० में बाबिल (ईरान) में पैदा हुआ। मदाइन में पढ़ा, जवान होकर इसने नबी होने का दावा किया, जिससे लोग इसके दुश्मन हो गये और यह चीन और तुर्कस्तान की ओर चला गया। बीस साल के बाद वापस लौटा। ८८९ ई० में जब इसकी आयु ५८ साल की थी, बहराम ने इसे मार डाला। इसने एक नया धर्म भी चलाया था और बहुत-सी पुस्तकें भी लिखी थीं।

माने

मानू

इंसान, आदमी, मानव जाति

मानो

कल्पना कीजिए, जैसे- मानो हम सब एक नए ग्रह पर जाकर बस जाएँ

मानना

मन में किसी प्रकार की धारणा या विचार स्थिर करना। जैसे-आप तो जरा-सी बात में बुरा मान गये।

माना

एक विशेष भार और नाप का नाम

माने'

बाधा, बाधक वस्तु, बाधक तत्त्व

मा'नी

अर्थ, मतलब, मायने, आशय, मंशा, सारांश, तात्पर्य, बहुवचन के अर्थ में भी आता है

मा'ना

रुक : मानी

मनो

मनू

ब्रह्मा का बेटा मनु, आदम , सृष्टि का पहला मानव

mania

मालीख़ूल्या

मनाई

मनाना

मना'ई

(अवाम की भाषा) निषेध, रोकथाम, रोक-टोक

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मीना-ए-ग़ज़ल के अर्थदेखिए

मीना-ए-ग़ज़ल

miinaa-e-Gazalمِینائے غَزَل

वज़्न : 22212

मीना-ए-ग़ज़ल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग़ज़ल का जाम या ग़ज़ल की शराब

शे'र

English meaning of miinaa-e-Gazal

Noun, Feminine

  • flask containing the wine of ghazal

مِینائے غَزَل کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • غزل کا جام یا غزل کی شراب

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मीना-ए-ग़ज़ल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मीना-ए-ग़ज़ल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone