खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मुर्दे" शब्द से संबंधित परिणाम

मुर्दे

मुरदा का बहुवचन और परिवर्तित स्थिति, यौगिक में प्रयुक्त

मुर्दे-शूनी

मुर्दे-आदमी

मुर्दे से बदतर

बहुत पतला, बहुत कमज़ोर, बहुत लाग़र

मुर्दे की नींद सोना

बहुत ज्यादा लापरवाही से सोना, बेख़बर हो कर सोना

मुर्दे में रूह फूँकना

मुर्दे को ज़िंदा करना , पुरानी या बेकार चीज़ को कारआमद कर देना

मुर्दे से शर्त बाँध के सोना

निहायत बेख़बर हो कर सोना, निहायत ग़फ़लत की नींद सोना

मुर्दे से शर्त बाँध कर सोना

निहायत बेख़बर हो कर सोना, निहायत ग़फ़लत की नींद सोना

मुर्दे का माल ढूँडते हैं

मुफ़्त की या अर्ज़ां शैय तलाश करते हैं

मुर्दे में जान आना

मुर्दे में जान आना

कमज़ोर का शक्तशाली होना, आलसी का सक्रिय होना, सुस्त का मुस्तइद हो जाना

मुर्दे ज़िंदा करना

अपनी करामत से मुरदों को दोबारा जीवन प्रदान करना, हज़रत ईसा का चमत्कार बयान होता है या क़यामत के दिन ख़ुदा ऐसा करेगा (कवियों ने माशूक़ों की विशेषण भी बताई है

मुर्दे गड़ना

मुर्दों का दफ़न होना, किसी चीज़ की खपत होना

मुर्दे से शर्त बद के सोना

निहायत बेख़बर हो कर सोना, निहायत ग़फ़लत की नींद सोना

मुर्दे में जान डालना

मर्दे को ज़िंदा कर देना, तबीब का क़रीब उल-मरग मरीज़ को ठीक कर देना

मुर्दे की गाँड में लगा दो तो उठ बैठे

लाल मिर्च की तेज़ी और खट्टी चीज़ की भीषणता अथवा प्रभाव आदि ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

मुर्दे का माल नहीं है

मुफ़्त में या अर्ज़ां ना मिल सकेगा

मुर्दे कफ़न से निकल जाना

बहुत सख़्त मुसीबत आना

मुर्दे कफ़न से निकल चलना

बहुत सख़्त मुसीबत आना

मुर्दे ओखेड़ना

पुरानी बातों का ज़िक्र छेड़ना, पुराने किस्सों को इस तरह बयान करना जिस में तंज़ हो

मुर्दे उखेड़ना

पुरानी बातों का ज़िक्र छेड़ना, पुराने किस्सों को इस तरह बयान करना जिस में तंज़ हो

मुर्दे की गोर पहचानता हूँ

दूसरे के दाओ फ़रेब को अच्छी तरह समझता हूँ

मुर्दे क़बरों से निकल पड़ना

मर्दों का दोबारा ज़िंदा हो जाना; बहुत ज़्यादा शोर और हंगामा होना

मुर्दे पर जैसे सौ मन मिट्टी , वैसे हज़ार मन

जब मुसीबत पड़ी तो जैसी थोड़ी वैसी बहुत

मुर्दे जाग पड़ना

मृतकों का पुनर्जीवित होना, नया जीवन पाना

मुर्दे का गोश्त खाना

ग़ीबत करना, पीठ पीछे किसी की बुराई करना

मुर्दे की सूरत हो जाना

मुर्दों जैसी हालत हो जाना, बहुत निर्बल हो जाना, इंतिहाई कमज़ोर-ओ-लागर हो जाना

मुर्दे को बैठ कर रोते हैं, रोज़ी को खड़े हो कर

रोटी रोज़गार का दुख मुर्दे के दुख से अधिक होता है

मुर्दे को रोए बेठ के, रिज़्क़ को रोए खड़े हो कर

रोज़ी रोज़गार का ग़म मर्दे के ग़म से ज़्यादा होता है

मुर्दे जलाना

(हिंदू) मुर्दे को लकड़ियों के ढेर पर रख कर जलाना

मुर्दे को रोए बैठ कर रिज़्क़ को रोए खड़े हो कर

रोज़ी रोज़गार का ग़म मर्दे के ग़म से ज़्यादा होता है

मुर्दे का माल

मुर्दे को रोना

मरे हुए आदमी का ग़म करना, मौत के बाद किसी शख़्स की एहमीयत का एतराफ़ करना या तारीफ़ करना

मुर्दे पे रोना

मुर्दे का मातम करना, ुमरदे पर गिरिया करना, मातम करना, स्यापा करना

मुर्दे पर रोना

मुर्दे को मारना

मृतकों को मारना, कमज़ोरों पर बल प्रयोग करना

मुर्दे की गोर पहचानना

दूसरे की चालाकियों और दांव और मकरो फ़रेब को अच्छी तरह समझना, बहुत होशयार होना

मुर्दे खोद कर निकालना

पुरानी बात या घटना को दोहराना

मुर्दे पे तीन दिन भारी

मुस्लमानों का अक़ीदा है कि ुमरदे से क़ब्र में तीन दिन तक सवाल-ओ-जवाब होते हैं और ये तीन दिन ुमरदे पर सख़्त गुज़रते हैं

मुर्दे पर तीन दिन भारी

सोते मुर्दे जगाना

शोर-ओ-शर मचाना, क़ियामत बरपा करना

पुराने मुर्दे उखेड़ना

गई गुज़री बातों को दुहराना, भोली बसरी बातें दरमयान में लाना, अगले पिछले झगड़े निकालना

मरे मुर्दे उखेड़ना

पुराने मुर्दे उखाड़ना

मरे मुर्दे उखाड़ना

अगली पिछली बातों को छेड़ना

जहाँ के मुर्दे तहाँ गड़ते हैं

जहाँ का मुआमला है निपटारा भी वहाँ ही होगा

पिछ्ले मुर्दे उखाड़ना

पुरानी बातों को उछालना, पिछली बातों का ज़िक्र कर के झगड़ा खड़ा करना, मुद्दतों की शिकायतें ज़बान पर लाना, गढ़े मर्दे उखाड़ना

दबे मुर्दे उखाड़ना

पुराने क़िस्से या पुराने गिले-शिकवे दोहराना, गड़े मुर्दे उखाड़ना

कहीं मुर्दे भी ज़िंदा होते हैं

गोर के मुर्दे उखाड़ना

रुक : गड़े मुरदे उखीड़ना

गोर के मुर्दे उखेड़ना

रुक : गड़े मुरदे उखीड़ना

गड़े मुर्दे उखड़ना

गड़े मुर्दे उखाड़ना (रुक) का लाज़िम पराए झगड़े ताज़ा होना

गड़े मुर्दे उखाड़ना

पुराने फ़ित्ने को जगाना, दबी दबाई बात को छेड़ना

गड़े मुर्दे उखेड़ना

बुराए झगड़ों को ताज़ा करना, अगले पिछले या झगड़े छेड़ना, सोए हुए फते को जगाना, दही आग कर बदना

क़ब्र के मुर्दे उखाड़ना

क़ब्र के मुर्दे उखेड़ना

पुराने झगड़े निकालना, दबे हुए फ़ित्ने को उभारना, पुरानी ज़नजशों की याद दिलाना, पुरानी ज़नजशों को ज़िंदा करना

शाम के मुर्दे को कब तक रोइये

जो व्यक्ति शाम को मरे उसे दूसरे दिन जलाते हैं इस लिए परिजनों को रात भर रोना पड़ता है

गड़े मुर्दे उखड़वाना

गड़े मुरदे उखारना (रुक) का तादिया, पुरानी बाएतं कहलवाना

शाम के मुर्दे को कहाँ तक रोए शेवन करें

हिंदू अपने मर्दे को शाम को आग नहीं देते, सुबह चलाते हैं

बाहर लम्बी लम्बी धोती भीतर मुर्दे की रोटी

ज़ाहिर अच्छा बातिन ख़राब

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मुर्दे के अर्थदेखिए

मुर्दे

murdeمُردے

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 22

देखिए: मुर्दा

मुर्दे के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुरदा का बहुवचन और परिवर्तित स्थिति, यौगिक में प्रयुक्त
  • किसी व्यक्ति के लिए अपमान या घनिष्टता के रूप में प्रयुक्त

शे'र

English meaning of murde

Noun, Masculine

  • corpses, dead bodies

مُردے کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • مردہ کی جمع نیز مغیرہ حالت، تراکیب میں مستعمل
  • کسی شخص کے لیے تحقیر یا بے تکلفی کے طور پر مستعمل

मुर्दे के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मुर्दे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मुर्दे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words