खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मुर्ग़े की एक टाँग" शब्द से संबंधित परिणाम

मुर्ग़े की एक टाँग

इस मौक़ा पर मुस्तामल जब कोई अपनी ग़लत बात पर उड़ा रहे या हिट धर्मी करे

असील मुर्ग़े की एक टाँग

अपनी ज़िद पर क़ायम, हिट पर अड़ा हुआ

मुर्ग़े की एक वही टाँग

मुर्ग़ी की एक टाँग

रुक : मुर्ग़ी की एक टांग, वहां बोलते हैं जहां कोई अपनी ग़लत बात पर उड़ा रहे

मुर्ग़ की एक टाँग

अपनी बात की हठ, अपने ग़लत या झूटे कथन की हठ (उस वक़्त कहते हैं जब कोई अपनी बेजा बात पर अड़ा हुआ हो)

मुर्ग़े की एक ही टाँग

मुर्ग़ की एक ही टाँग

۔मिसल वहां बोलते हैं जब कोई अपनी बेजा बात पर अड़ारहे और क़ाइल ना हो।(क़िस्सा)कहते हैं किसी ख़ानसामां ने एक टांग का मुर्ग़ पकाकर साहिब के आगे रखा वो दययख कर कहने लगे दिल ख़ानसामां इस मुर्ग़ की दूसरी टांग कहाँ है इस ने कहा साहिब ये मुर्ग़ इस नसल का है जिस के एक हो इक्र

असील मुर्ग़े की वही एक टाँग

मुर्ग़ की एक टाँग कहे जाना

अपनी बे-जा बात पर अड़ा रहना

मुर्ग़ की एक ही टाँग क़ाइम रखना

अपनी ग़लत बात पर अड़े रहना

वही मुर्ग़े की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

एक-एक की सौ-सौ सुनाना

तुर्की-ब-तुर्की जवाब देना, व्यंग और कटाक्ष आदि के उत्तर में बढ़-चढ़ कर कहना

एक एक की सौ सौ लगाना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

'ऊज बिन 'उनुक़ की टाँग

एक एक की सौ सौ मशहूर करना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

एक की टोपी एक के सर

एक एक की दस दस मशहूर करना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

एक जोरू की जोरू एक जोरू का ख़सम, एक जोरू का सीस फूल एक जोरू की पश्म

कुछ पति पत्नियों पर हावी होते हैं और कुछ पत्नियाँ पतियों पर, पत्नीव्रता अर्थात स्त्रीजित व्यक्ति का सम्मान नहीं होता

ससी की तीन टाँग

ज़िद्दी आदमी की बारे में कहते हैं कि वह हक़ीक़त को स्वीकार नहीं करता

एक आँच की कसर

काम के मुकम्मल होने में सी कमी, तकमील में ज़रा सा नुक़्स (ख़ुसूसन अकसीर तैय्यार होने में)

एक एक की चार चार मशहूर करना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

सौ बातों की एक बात

एक की दस सुनाना

पाबंदी एक की भली

एक ही की आज्ञाकारी अच्छी हो सकती है

एक आम की दो फाँकें हैं

दोनों एक ही शक्ल-ओ-सूरत या नसल के हैं

फ़ारसी की टाँग तोड़ना

ग़लत-सलत फ़ारसी बोलना या लिखना

सौ सुनार की एक लोहार की

सौ सुनार की एक लुहार की

कमज़ोर की सौ ज़रबों पर ज़बरदस्त की एक ज़रब भारी रहती है, कार बरारी के लिए ज़ोर से ज़्यादा हुनर या तदब्बुर दरकार होता है

चंपा के दस फूल चंबेली की एक कली, मूरख की सारी रात चातुर की एक घड़ी

थोड़ी अच्छी चीज़ मामूली बहुत सी चीज़ से बेहतर होती है

मेरी मुर्ग़ी की तीन टाँग

अपनी चीज़ की बेजा तारीफ़

सारस की सी जोड़ी एक अंधा एक कोड़ी

दोनों निकम्मे, निकम्मे का दिवस भी निकम्मा होता है

पंडित मश'अलची की उलटी रीत, एक दिखावे चांदनी एक अंधेरे-बीच

पंडित दूसरों को उनके भाग्य का हाल बताता हैं मगर अपनी मुसीबत का हाल नहीं जानता, मशलची दूसरों को उजाला देखाता है और स्वयं अंधेरे में रहता है

एक ईंट की ख़ातिर मस्जिद ढाना

सौ की एक

सब से बेहतर, चुनिंदा बात, सौ बात की एक बात

लाख बातों की एक बात

हज़ार बातों की एक बात

۔मुख़्तसर और उम्दा बात।(इबनुलवक़्त) हज़ार बातों की एक बात तो ये है कि सरकार ने बुज़ूर शमशीर अपनी हुकूमत क़ाहिरा को बिठाना चाहा

संगत भली न साध की और एक गेंदे की बास

ना फ़क़ीर की रिफ़ाक़त अच्छी होती है और ना गेंदे की बूओ, इन दोनों की सोहबत पाएदार नहीं होती

काम करने की सौ राहें हैं , न करने की एक नहीं

काम सिदक़ नी्यत से किया जाये तो कई तरीक़े निकल आते हैं अगरना करने की नी्यत हो तो कोई तरीक़ा नहीं निकलता

सौ की एक बात

चयनित बात

करोड़ की एक

वो बात जो करोड़ बातों ख़ुलासा, निचोड़ हो, निहायत तजरबे की बात, निहायत पक्की बात

अभी एक बूंट की दो दाल नहीं हुए हैं

अभी काम का आरंभ है, अभी थोड़ा काम हुआ है, अभी काम पूरा नहीं हुआ है, अभी मामला तय नहीं हुआ

आदमी की दो आँखें एक शर्माए दूसरी फ़रमाए

पक्ष और सहमति व्यक्त करने के विभिन्न तरीक़े होते हैं

एक की दस जुड़ना

बानिये की बान न जले , कुत्ता मूते टाँग उठाए

फ़हमाइश के बावजूद अपनी हरकतों और शरारतों से बाज़ नहीं आता

वही मुर्ग़ की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

वही मुर्ग़ी की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

क्या सौ रूपे की पूँजी , क्या एक बेटे की औलाद

सौ रुपय की पूंजी थोड़ी होती है और एक बेटा ना काफ़ी होता है, सौ रुपय बहुत थोड़ी हो निजी है और एक बेटा काफ़ी औलाद नहीं, किसी वक़्त मर जाये

पाँच सात की लाठी एक जने का बोझ

थोड़ा थोड़ा बहुत हो जाता है

टाँग फँसाना

हस्तक्षेप करना, विरोध करना, बीच में दख़ल देना

टाँग फँसना

टाँग फँसाना का अकर्मक, किसी काम में भाग लेने पर विवश हो जाना, न चाहते हुए किसी बात का पाबंद होना, संबंध होना, सम्मिलित होना

हर एक बात की कुछ इंतिहा है

(कोई किसी झगड़े को तूल दे तो कहते हैं) हर बात कहीं ना कहीं ख़त्म होती है

शरीफ़ की दस और पाजी की एक बराबर है

पाजी की एक गाली शरीफ़ की दस गालियों के बराबर है

दस पाँच की लाठी एक जने का बोझ

चंद लोग मिल कर ही मदद करें तो किसी का काम या ज़रूरत पूरी होजाती है

सौ दिन सुनार की, तो एक दिन लोहार की

रुक : सौ सुनार की एक लुहार की

टाँग से टाँग बाँध कर बिठाना

अपने पास से सरकने न देना, पहलू में बिठाना

मूरख की सारी रैन चतुर की एक घड़ी

बेवक़ूफ़ रात भर में वो काम अंजाम नहीं देता जो समझदार लम्हे भर में अंजाम दे देता है

मूरक की सारी रैन चतुर की एक घड़ी

रुक : मूर्ख की सारी रैन चतर की एक घड़ी

सौ खोटों का वो सरदार , जिस की छाती एक न बाल

मशहूर है कि जिस की छाती पर बाल ना हूँ वो सख़्त दग़ाबाज़ होता है

मस्नू'ई-टाँग

लकड़ी की टाँग, लकड़ी या किसी और चीज़ से बनाई हुई टाँग (माज़ूरों के लिए)

सस्ती भेड़ की टाँग उठा उठा कर देखते हैं

इंसानी फ़ित्रत है कि महंगा माल एक दम ख़रीद लेता है और सस्ती चीज़ में बहुत छानबीन करता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मुर्ग़े की एक टाँग के अर्थदेखिए

मुर्ग़े की एक टाँग

murGe kii ek Taa.ngمُرغےکی ایک ٹانْگ

कहावत

मुर्ग़े की एक टाँग के हिंदी अर्थ

  • इस मौक़ा पर मुस्तामल जब कोई अपनी ग़लत बात पर उड़ा रहे या हिट धर्मी करे
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

مُرغےکی ایک ٹانْگ کے اردو معانی

  • اُس موقع پر مستعمل جب کوئی اپنی غلط بات پر اڑا رہے یا ہٹ دھرمی کرے ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मुर्ग़े की एक टाँग)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मुर्ग़े की एक टाँग

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words