खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मूसल" शब्द से संबंधित परिणाम

मूसल

अनाज या तंबाकू वग़ैरा कूटने का यंत्र या हथौड़ा, धान कूटने का उपकरण जो लकड़ी का बना होता है और उसके एक छोर पर लोहे की साम जड़ी रहती है

मूसलों

मूसल-साँडी

मूसल-साँडा

मूसल करें जहाँ सींक न समाए

कमाल मुबालग़ा करने के मौक़ा पर मुस्तामल (जहां सोई ना समाय वहां मोसुल घुसेड़ दें)

मूसली-जड़

मूसली-अब्यज़

मूसला-धार

लगातार होने वाली वर्षा, भयंकर या भीषण वर्षा

मूसली-पगड़ी

गोल ऊँची पगड़ी

मूसली-सफेद

मूसलों से झड़ना

मूसलों से छड़ना

ओखली में डाल कर कूटना, (किसी वस्तु का) प्रचुर मात्रा में होना

मूसलों ढोल बजाना

मुनादी करना, पुकार पुकार कर किसी बात की प्रचार करते फिरना, ढिंढोरा पीटना, पुकार पुकार के कहते फिरना

मूसलाधार बरसना

۔ मींह का मोसुल के बराबरी मोटी धारों में बरसना। ज़ोर की बारिश होना। शिद्दत से मींह पड़ना

मूसलधार

मूसल चलाना

मूसली से ओखली में अनाज कूटना, दाईं चलाना

मूसल की धार

मूसल बन कर गिरना

(लफ़्ज़ या बात वग़ैरा का) बहुत तकलीफ़-दह होना, निहायत अज़ीयत रसां होना

खंगाला-मूसल

(लाक्षणिक) चिकना घड़ा, बेशर्म, बेकार, निखट्टू, निकम्मा

लौंद का मूसल

ख़्वाह-मख़्वाह

हल-मूसल

हाल में फ़ाल दही में मूसल

अमीरी की हालत में फ़ाल निकलवाना इस तरह है जिस तरह दही में मोसुल यानी फ़ुज़ूल बात है

हाल में क़ाल दही में मूसल

(महिलाएँ) किसी किसी अवसर और बिना स्थान के हस्तक्षेप करने वाले व्यक्ति के बारे में कहते हैं

ऊल में चूल, दही में मूसल

चलते चलाते काम में रोड़ा अटकाना, सच्ची बात में रुकावट

काम में धाम , दही में मूसल

किसी काम या बात में बे मौक़ा दख़ल देने के मौक़ा पर मुस्तामल

जहाँ पड़े मूसल वहाँ खेम कूशल

जहाँ भंग घटे वहाँ स्वास्थ्य है

तल धार मूसल धार बरसना

क़ाज़ी के मूसल में नाड़ा

बुद्धिमान की कोई विचित्र बात

क़ाज़ी के मूसल में नाड़ा

दानिशमंद की कोई अजीब बात

जहाँ तीली न जाए वहाँ मूसल घुसेड़ना

अज़ हद झूट बोलना

जहाँ सूई न जाए वहाँ मूसल घुसेड़ देना

रुक : जहां सोई ना जाये वहां लट्ठा करना

सब से भले मूसल चंद , करें न खेती भरे न डंड

चोर और क़ज़्ज़ाक़ सब से अच्छे, ना कोई काम करते हैं ना महसूल देते हैं , तंज़न मुस्तामल

सदा के दानी , मूसल के नौ टके

बख़ील के मुताल्लिक़ तंज़ से कहते हैं कि मामूली चीज़ पर बहुत ख़र्च करता है

लूट का मूसल भी बहुत

मुफ़्त की साधारण वस्तु भी अच्छी है

दही भात का मूसल

नामुनासिब और अनुचित बात

लूट के मूसल भी भले

मुफ़्त का मिला हुआ ग़नीमत है, मुफ़्त की छोटी चीज़ भी अच्छी है

छत्री का भगत न मूसल का धनक

मूसल का धनुष नहीं बन सकता, उसी प्रकार क्षत्रिय कभी भक्त नहीं बन सकता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मूसल के अर्थदेखिए

मूसल

muusalمُوسَل

वज़्न : 22

मूसल के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी - संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्नाज कूटने वाला पत्थर
  • अनाज या तंबाकू वग़ैरा कूटने का यंत्र या हथौड़ा, धान कूटने का उपकरण जो लकड़ी का बना होता है और उसके एक छोर पर लोहे की साम जड़ी रहती है
  • उक्त आकार का प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र, धान कूटने का एक प्रसिद्ध उपकरण जो लंबे मोटे डंडे के रूप में होता है और जिसके मध्य भाग में पकड़ने के लिए खड्डा सा होता है और छोर पर लोहे की साम जड़ी रहती है

विशेषण

  • मूसल-संबंधी

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

मूसल

मूसल-संबंधी

image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

English meaning of muusal

Sanskrit, Hindi - Noun, Masculine

  • a well-known rice harvester tool which is in the form of long thick stanchion and which has a crater to hold in the middle and iron plates joined in the end
  • alembic, long heavy iron, wooden or stone pestle for pounding grain

مُوسَل کے اردو معانی

سنسکرت، ہندی - اسم، مذکر

  • اناج یا تمباکو وغیرہ۔ کوٹنے کا آلہ، دھان کوٹنے کی آلہ جو لکڑی کا بنا ہوتا ہے اور اس کے ایک چھور پر لوہے کی سام جڑی ہوتی ہے
  • موسل جو اس کا اصل املا ہے، قدیم زمانے کا ایک قسم کا اوزار، دھان کوٹنے کا ایک مشہور اوزار جو لمبے موٹے ڈنڈے کی شکل کا ہوتا ہے جس کے وسط میں پکڑنے کے لیے گڈھا سا ہوتا ہے اور سرے پر لوہے کی سام جڑی رہتی ہے

मूसल के अंत्यानुप्रास शब्द

मूसल के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मूसल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मूसल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words