खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"निशान-ए-पा" शब्द से संबंधित परिणाम

'अलामत

वो चीज़ जो किसी चीज़ के अस्तित्व की तरफ़ इशारा करती हो, चिह्न, पता

'अलामत-साज़ी

किसी वस्तु की पहचान के लिए चिह्न बनाना, किसी वस्तु की पहचान के लिए निशान बनाना, निशान निश्चित करना

'अलामत-बंदी

सांकेतिक शैली में प्रस्तुत करना अथवा प्रतीकात्मक प्रक्रिया से प्रकट करना, निशान से ज़ाहिर करने का अमल

'अलामत-नवीसी

'अलामत-पसंदी

कविता और पेंटिंग की एक शैली जिसमें वस्तुओं और विचारों को उनके मूल रंगों में प्रस्तुत करने के बजाय इशारों और प्रतीकों का उपयोग किया जाता है

'अलामत-निगार

'अलामत-निगारी

प्रतीकीकरण, कविता और पेंटिंग की एक शैली जिसमें वस्तुओं और विचारों को उनके मूल रंगों में प्रस्तुत करने के बजाय इशारों और प्रतीकों का उपयोग किया जाता है।

'अलामती

'अलामत लगाना

रेखांकित करना, मुहर लगाना

'अलामत मुक़र्रर करना

मुहर लगाना

'अलामत-ए-वक़्फ़

(लिपिक) लेखन में दो वाक्योंं या वार्तालाप के मध्य थोड़े विराम का चिह्न जिसके लिए विभिन्न प्रतीक नियत किए गए हैं

'अलामत-ए-मर्दी

मर्द होने की निशानी, मर्द होने की पहचान

'अलामत बरपा होना

लक्षण प्रकट होना, लक्षण उदग्रित होना

'अलामत-ए-इज़ाफ़त

(व्याकरण) का, की, के, रा, रे, री और ने, नी आदि जो वृद्धि स्वरूप प्रयोग होते हैं तथा ज़ेर (---) जो फ़ारसी मिश्रण या परिच्छेद में प्रयोग में होते हैंं

'अलामत-ए-बुलूग़

जवान होने का लक्षण या चिह्न, जवानी की निशानी

'अलामत-ए-तसावी

(गणित) दो सीधी रेखा जो ऊपर-तले खिंची होन, बराबर होने का निशान, बराबरी का निशान (=)

'अलामत-ए-फ़ा'इल

'अलामत-ए-मर्दुमी

पुरुष होने का चिह्न या लक्षण

'अलामत-ए-दस्तख़त

रेखा जो हस्ताक्षर के ऊपर या नीचे खींचा जाये

'अलामत-ए-इम्तियाज़

बिल्ला, सम्मान-सूचक चिह्न, पदक, बैज

'अलामत-ए-मफ़'ऊल

'अलामत-ए-इत्तिसाल

(पुस्तकालय) वो सीधी रेखा (-) जो नाम और सरनाम में अंतर करने के लिए मध्य में खींचा जाये, चिह्न, निशान (अंग) अंग्रेज़ों के कुछ घरानों के नाम मिश्रित होते हैं और उनके मध्य यह चिह्न (-) होता है

'अलामत-ए-इस्तिफ़हाम

प्रश्नवाचक चिह्न, पूछताछ का संकेत

'अलामत-ए-तज़्कीर-ओ-तानीस

नर और मादा की पहचानने का चिह्न

'अलामतियत

प्रतीकवाद, प्रतीकात्मकता

'अलामती-रम्ज़

'अलामती-ज़ुबान

(साहित्य) इशारों, किताबों की पद्धति या शैली, किताबों का उस्लूब

'अलामती-शा'इरी

वह कविताएँ या काव्य जो प्रतिकात्मक या संकेतात्मक शैली में कही गई हैं

'अलामती-कहानी

जिस कहानी के पात्र, घटनाएँ और स्थान आदि दोहरे अर्थ वाले होते हैं, अर्थात् वह कहानी अर्थ के दो स्तरों पर सार्थक और सुसंगत कहानी कहलाने में सक्षम होती है, एक स्तर पर अर्थ स्पष्ट होता है, जिसे पाठक समझ सकता है, और दूसरा वह जो संकेतों की व्याख्या और व्याख्या से अस्तित्व में आता है, और यह अर्थ का वह स्तर है जिसका उद्देश्य होता है

'अलामती-अफ़्साना

जिस कहानी के पात्र, घटनाएँ और स्थान आदि दोहरे अर्थ वाले होते हैं, अर्थात् वह कहानी अर्थ के दो स्तरों पर सार्थक और सुसंगत कहानी कहलाने में सक्षम होती है, एक स्तर पर अर्थ स्पष्ट होता है, जिसे पाठक समझ सकता है, और दूसरा वह जो संकेतों की व्याख्या और व्याख्या से अस्तित्व में आता है, और यह अर्थ का वह स्तर है जिसका उद्देश्य होता है

कीमियाई-'अलामत

ज़मानी-'अलामत

(मनोविज्ञान) समय से जोड़कर देखने का निशान

सवालिया-'अलामत

शनाख़्ती-'अलामत

पहचान चिन्ह, वह विशिष्ट चिन्ह जिस से किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान की जा सके

हम-'अलामत

एक-जैसे लक्षणों- वाले, एक-जैसे चिह्नोंवाले।।

मख़्लूत-'अलामत

(पुस्तकालय) विषय के आधार पर वर्गीकरण का चिन्ह जिसमें अरबी गिनती और अंग्रेज़ी अक्षर प्रयोग होते हैं

निफ़ाक़ की 'अलामत

ख़ानदान की 'अलामत

कोई निशान जो किसी ख़ानदान के लिए विशिष्ट हो और उसकी जायदाद की चीज़ों पर लगाया जाए

मे'राज की 'अलामत

ख़ामोशी-'अलामत-ए-रज़ास्त

रुक : ख़ामोशी नियम रज़ा

ख़त-ए-'अलामत-ए-जज़्र

'अलामात-ए-वक़्फ़

मुत'अल्लिक़ा-मा'लूमात

जानकारी जो प्रासंगिक हो, किसी मुद्दे या चीज़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

मु'आविन-'अलामात

(लेखन कला) सुमेरियन लिपि में, शाब्दिक प्रतीक (जिसे चित्रित किया जा सकता था) और वह शाब्दिक प्रतीक (जिसे चित्रित नहीं किया जा सकता) के अर्थ निर्धारित करने के लिए अंत में बढ़ा दिया जाता है

'अलामात-ए-हज़्फ़

(पुस्तकालय) वह तीन बिंदु (...) जिनसे कुछ शब्द का स्मरण होना प्रतीत हो, अलामात-ए-हज़फ़ कहलाते हैं

'इल्मुत-तशरीह

वाजिबी-मा'लूमात

फ़े'ल-ए-मुत'अद्दी

सकर्मक क्रिया

निज़ामत-ए-ता'लीमात-ए-'आम्मा

अय्याम-ए-मा'लूमात

अरबी महीना ज़िलहिज्जा के पहले दस दिन

मा'लूमात-अफ़ज़ा

नाज़िम-ए-ता'लीमात

वसी'-उल-मा'लूमात

जिस की मालूमात में विशालता हो

'अलामात

निशान, चिह्न, छाप

speed limit

गाड़ीयों, कश्तीयों वग़ैरा के लिए मुक़र्ररा इंतिहाई रफ़्तार, किसी ख़ास इलाक़े में नाफ़िज़।

शुहूर-ए-मा'लूमात

क़ुरआन की आयत की ओर संकेत है, 'अल-हज्जो-अश्हरुल-मालूमात' काबा की तीर्थयात्रा के महीने जिन्हें आम तौर पर शव्वाल, ज़िल-क़ादा और ज़िल-हिज्जा के दस दिनों के रूप में जाना जाता है

मा'लूमात-ए-'आम्मा

मा'लूमात-अंदोज़ी

लौमत-ए-लाइम

भर्त्सना करने वाले की भर्त्सना से निडरता, सूरा माइदा की क़ुरानी आयत का अंग

नियोराती-'अलामात

(मनोविज्ञान) वे बातें या गतिविधियाँ जिनसे तंत्रिकाओं से संबंधित रोगों को चिह्नित किया जाता हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में निशान-ए-पा के अर्थदेखिए

निशान-ए-पा

nishaan-e-paaنِشان پا

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 1222

निशान-ए-पा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरों के वे निशान जो ज़मीन पर चलते हुए बनें, पदचिन्ह
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of nishaan-e-paa

Noun, Masculine

  • foot-prints

نِشان پا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پیروں کا وہ نقش جو زمین پرچلتے ہوئے بنے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (निशान-ए-पा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

निशान-ए-पा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone