खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पानी पिया मुँह पर आता है" शब्द से संबंधित परिणाम

आता

आने वाला, वो जो आता है

आता जाता कुछ नहीं

कुछ नहीं जानता, अनपढ़ है

आता हो तो हाथ से न दीजे, जाता हो तो उसका ग़म न कीजे

आता न छोड़िये , जाते का ग़म न कीजिये

आए तो सब आने दो जाए तो कोई चिंता नहीं

आता है हाथी के मुँह, जाता है च्यूँटी के मुँह

रोग अर्थात बीमारी के आने में देर नहीं लगती परंतु जाती धीरे धीरे है

आता-जाता

यात्री, रस्ता चलने वाला, पथिक, मुसाफ़िर, राहरौ

आता न छोड़िये , जाता न मोड़िये

जो हाथ लगे ले लीजिए जो बस का ना हो उसे जाने दीजिए

आता तो सभी भला थोड़ा बहुत कुछ, जाता बस दो ही भले दलिद्दर और दुख

जो मिले अच्छा जो जाए बुरा

आता आओ जाता जाओ

(आने जाने वाले पर) कोई प्रतिबंध नहीं, कोई रोक-टोक नहीं, कोई परवाह नहीं आए या जाए

आता आओ जाता जाओ, आता आए जाता जाए

दिल भरा आता है

आँखों में आँसू चले आते हैं

ख़ुदा काम आता है

ख़ुदा ही मदद करता है

दिल में आता है

इरादा होता है, दिल चाहता है

कुछ नहीं आता है

पुड़िया में आता है

अर्ज़ां शैय जो महंगी हो जावे इस मौक़ा पर बोलते हैं मसलन जो घटड़ी में आती हो वो लिफाफों में मिलने लगे जैसे गंदुम नख़ूद वग़ैरा

क़लम पकड़ना नहीं आता

लिखना में आता

हमेशा से चला आता है

यूँ ही होता है, पुराना चलन है, रस्म पुरानी है

दिया-लिया आगे आता है

ख़ैर ख़ैरात करते रहना आड़े वक़्त में इंसान की सलामती या भलाई का बाइस बिन जाता है

ग़ुस्सा कमज़ोर पर आता है

वक़्त जा कर नहीं आता

मौक़ा हाथ से निकल जाए तो फिर नहीं मिलता, जो समय या घड़ी गुज़र जाती है फिर नहीं आती

दिया ही आड़े आता हे

पुन करना वक़्त बड़े पर काम आता है, ख़ैरात की बरकत से बिगड़े काम बिन जाते हैं और जान की सलामती है

खोटा पैसा कभी काम आता है

रुक : खोटा, पैसा बुरे वक़्त के काम आता है

कुछ आता है न जाता है

नालायक़ है , निकम्मा है , किसी काम का नहीं

आदमी के काम आदमी आता है

एक मनुष्य दूसरे मनुष्य की सहायता करता है

रोना गाना किस को नहीं आता

थोड़ा बहुत सबगा लेते हैं, उस वक़्त मुस्तामल जब कोई किसी से गाने की फ़र्माइश करे

वो आता है

हँसाने या डराने के लिए बच्चों से कहते हैं नीज़ किसी की आमद पर तवज्जा दिलाने के लिए

गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं

(प्रसिद्ध कवि मीर हसन की कविता का एक श्लोक कहावत के रूप में प्रयोग किया जाता है) जो मौक़ा हाथ से निकल जाये वो फिर हाथ नहीं आता, पछतावा और अफ़सोस रह जाता है

डोला आता है और जनाज़ा जाता है

शरीफ़ ज़ादी इज़्ज़त-ओ-एहतिराम से ब्याह कर घर में आती है और मर कर निकलती है

वक़्त पर कुछ बन नहीं आता

जब मुसीबत पड़े तो कोई सुझाव कारगर नहीं होता

दिन को ऊँट नहीं नज़र आता

(औरत) बिलकुल अंधा है, मूर्ख है

वक़्त पर कोई काम नहीं आता

संकट और परेशानी के समय कोई मदद नहीं करता

सुब्ह का निकला शाम को आता है

आसमान का थूका मुँह पर आता है

उच्च स्तर पर किसी भी प्रकार का हमला करने से निम्न स्तर की अपमान होती है, पवित्र को बदनाम करने वाला ख़ुद ही बदनाम होता है

कूएँ के पास प्यासा आता है

किसी शैय का तालिब ख़ुद इस के पास पहुंचता है

कलेजा अंदर से उमडा चला आता है

(अविर) सख़्त बेचैनी या घबराहट है, दिल सँभाले नहीं सँभलता

कलेजा अंदर से उमडा चला आता है

(अविर) सख़्त बेचैनी या घबराहट है, दिल सँभाले नहीं सँभलता

सर का बोझ पाँव पर आता है

हर चीज़ अपनी असल की तरफ़ पलटी है, अपनों का फ़िक्र अपनों ही को होता है

गाना और रोना, किस को नहीं आता

ऐसी बातें सब जानते हैं, दुख और सुख से सब प्रभावित होते हैं

कातना तो आता नहीं पोनी तो बनाने लगी

चर्ख़ा कातना आसान है पूनी बनाना मुश्किल है, ऐसी औरतों की निसबत बोलते हैं जिन को आसान सा काम नहीं आता लेकिन मुश्किल काम करने का दावा करती हैं

चाँद पर थूका मुँह पर आता है

बेऐब को ऐब लगा कर या खुले हुए कमाल का इनकार कर के अनासन ख़ुद ही बदनाम होता या बुरा समझा जाता है

चाँद का थूका मुँह पर आता है

अच्छे आदमी पर आरोप लगाने वाला ख़ुद अपमानित होता है

अपना घर सौ कोस से नज़र आता है

प्रत्येक व्यक्ति अपनी किसी अच्छाई या दुर्बलता को भली-भाँती जानता है

मुझे क्या नहीं आता

मैं हर विद्या और कौशल से परिचित हूँ

कुँवें के पास प्यासा आता है

किसी शैय का हाजतमंद या तालिब ख़ुद इस के पास पहुंचता है

साँप का सर भी कभी काम आता है

कोई चीज़ ज़ाए नहीं करनी चाहिए . कभी ना कभी काम आजाती है, दाश्ता आबिद बिकार, गरचा बूद सर मार

चुल्लू में समंदर नहीं आता

छटे सामर्थ्य वाले से बड़ा काम नहीं हो सकता

कातना तो आता नहीं पोनियाँ तो बनाने लगी

चर्ख़ा कातना आसान है पूनी बनाना मुश्किल है, ऐसी औरतों की निसबत बोलते हैं जिन को आसान सा काम नहीं आता लेकिन मुश्किल काम करने का दावा करती हैं

खोटा पैसा खोटा बेटा वक़्त पर काम आता है

रुक : खोटा पैसा बुरे वक़्त के काम आता है

मा के पेट से ले कर कोई नहीं आता

सीखा सिखाया कोई पैदा नहीं होता (कम शौक़ की तवज्जा, दिलचस्पी और हौसलाअफ़्ज़ाई के लिए कहा जाता है)

वक़्त पर गाँठ का पैसा ही काम आता है

मनुष्य को अपव्यय अर्थात आवश्यकता से अधिक ख़र्च नहीं करना चाहिए बल्कि रुपया जमा करना चाहिए

खुंडा हथियार और का बठियार किसी काम नहीं आता

कुंद हथियार और दूसरे का ख़ावंद वक़्त पर काम नहीं आते

कूए के पास प्यासा आता है कुवा नहीं जाता

ग़रज़मंद को चाहिए कि जहां ग़रज़ निकले वहां जाये, बेग़र्ज़ को क्या पेड़ पड़ी है

बे-सीखे कुछ नहीं आता

सीखे या ज्ञान प्राप्त किए बिना कोई गुण नहीं आता

ऐसा वैसा भाता नहीं, ख़्वान मलूका आता नहीं

ऐसे अवसर पर बोलते हैं जब किसी व्यक्ति को जो भाग्य है वह पसंद न हो और जो दिल चाहता है वह भाग्य न हो

काजल सब को देना आता है पर चितवन भाँत भाँत

काजल सब आँखों में लगाते हैं मगर किसी किसी को भला मालूम देता है

पानी का हगा मुँह पर आता है

भेद खुल जाता है, दोष प्रकट हो कर रहता है, किये का फल मिल कर रहता है

दिया लिया ही आड़े आता है

समय पर दान-पुण्य काम आता है, दान अज़ाब अर्थात पाप के दंड से बचाता है

ऊँट जब पहाड़ के नीचे आता है तो बलबलाना भूल जाता है

अपने से ज़्यादा ज़बरदस्त का मुक़ाबला होने पर अपनी हक़ीक़त खुलती है, मुतकब्बिर आदमी अपने से ज़्यादा ज़बरदस्त के आगे ठीक होजाता है

बाप का क्या बेटे के आगे आता है

बाप के आमाल बद का ख़मयाज़ा बेटे को भुगतना पड़ता है

कोई पाँव से आता है वो सर के बल आए

अजुज़-ओ-इन्किसार के इज़हार के लिए कहते हैं, अपने को बतौर आजिज़ कमतर और घटा कर पेश करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पानी पिया मुँह पर आता है के अर्थदेखिए

पानी पिया मुँह पर आता है

paanii piyaa mu.nh par aataa haiپانی پِیا مُنھ پَر آتا ہے

कहावत

मूल शब्द: पानी-आलू

पानी पिया मुँह पर आता है के हिंदी अर्थ

  • बात छिपी नहीं रहती

پانی پِیا مُنھ پَر آتا ہے کے اردو معانی

  • بات چھپی نہیں رہتی.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पानी पिया मुँह पर आता है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पानी पिया मुँह पर आता है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone