खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पल्ले" शब्द से संबंधित परिणाम

पल्ले

पल्ला का परिवर्तित रूप समास में प्रयुक्त

पल्ले-की

पल्ले-पर

पल्ले-सिरे

पल्ले-दार

मज़दूर, बोझ उठाने वाला, मंडी में गले की बोरियाँ उठाने वाला

पल्ले-दारी

पल्ले में बाँधना

रुक: प्ले बांधना मानी नंबर२

पल्ले बँधना

किसी के ज़िम्मे लगना, सिर मढ़ा जाना, मित्र बनना, संगति में होना या रहना, निकाह में आना, शादी करना, पत्नी बनना या होना

पल्ले बाँधना

सर डालना, ज़िम्मेदार क़रार देना

पल्ले से बँधना

रुक : पले बँधना

पल्ले सिरे का

पल्ले सिरे की

पल्ले पड़ना

मिलना, प्राप्त होना, भाग में आना, हाथ लगना

पल्ले कीचड़ में फंस रहे हैं

पल्ले झंझी कौड़ी नहीं

पल्ले कीचड़ में फँसना

बखेड़ों में गिरफ़्तार होना, सांसारिक मामलों में फँसना, दुनियावी ताल्लुक़ात में फँसना

पल्ले-दार-आवाज़

दूर तक जाने वाली आवाज़, दबदबे वाली तेज़ आवाज़

पल्ले न बँधना

कुछ हासिल ना होना

पल्ले सिरे जाना

(वज़न या तौल) मुक़ाबले में बहुत हल्का या भारी होना

पल्ले नहीं पड़ता

वसूल नहीं होता, हाथ नहीं आता

पल्ले झनजी कौड़ी नहीं

पल्ले फूटी कौड़ी नहीं

पल्ले झँजी कौड़ी न होना

रुक: प्ले टिका ना होना

पल्ले कुछ न पड़ना

कुछ समझ में न आना

पल्ले दमड़ी न होना

पल्ले दमड़ी न रहना

पैसा पास न होना, कंगाल हो जाना, ग़रीब हो जाना

पल्ले होना

वश में होना या क़ाबू में होना, क़ब्ज़े या अधिकार में होना

पल्ले वाला

पल्ले लगना

रुक: प्ले पड़ना

पल्ले पर आना

पल्ले पर रहना

पल्ले पर होना

۔ (लखनऊ)१। असली मानी फ़ासले पर होना। तराज़ू के पल्ले पर होना ताकि वज़न भारी होजाए। २। (कनाएन) हिमायत लेना। तरफ़दार होना। मददगार होना।

पल्ले दर्जे का

पल्ले झाड़ कर खड़ा हो जाना

۔ अलग होजाना। पीछा छोड़ा कर बेताल्लुक़ होजाना। सब बांट देना। सब कुछ सिर्फ़ कर डालना

पल्ले मर्तबे का

पल्ले पार होना

(मुश्किल वग़ैरा से) नजात पाना

पल्ले टका न होना

۔ कुछ पास ना होना। ०फ़िक़रा) ग़रीब के पल्ले टिका नहीं और बह मजबूरी नहूत की वजह से शिकस्ता हाल रहता है

अल्ले-पल्ले

निकट, गाँठ में (बिना दूरी या दूरी के साथ प्रयुक्त), जैसे हमारे अले पल्ले कुछ भी नहीं रहा और सारी पूंजी कारोबार में डूब गई,

नसीहत पल्ले बाँधना

नसीहत हासिल करना, दूसरों के मश्वरे पर अमल करना , इबरत पकड़ना

कुछ पल्ले नहीं

पास कुछ भी नहीं, ज़िम्मे कुछ भी नहीं, वाजिब नहीं (नक़द रोपे पैसे वग़ैरा)

दोनों पल्ले भरना

इच्छा पूर्ण होना, कामना की पूर्ति होना, मतलब साकार होना, चाही हुई चीज़ का प्राप्त हो जाना

बात पल्ले बाँधना

याद रखना, चेतावनी देना

हत्या पल्ले बाँधना

۲۔ सूली या सलीब पर चढ़ना

दोनों पल्ले बराबर रखना

अदल-ओ-इंसाफ़ करना

दोनों पल्ले बराबर करना

अदल-ओ-इंसाफ़ करना

दोनों पल्ले भारी होना

दोनों तरफ़ वज़न होना, वक़ार होना, भ्रम रहना

दोनों पल्ले बराबर होना

किसी तरफ़ कमी बेशी न होना

कम बख़्त गए हाट , न पल्ले तराज़ू , न पल्ले बाट

रुक : कमबख़्त गए बाट, तराज़ू मिले ना बाट

कुंबे वाले के चारों पल्ले भारी

जिस के हिमायती हूँ या जिस का कुम्बा बड़ा हो इस का दिल ग़नी रहता है

मेरे चारों पल्ले कीचड़ में हैं

दुनिया की फ़िक़्रों में मुबतला हूँ

सरकार से मिले तेल, पल्ले ही में मेल

सरकार से जो मिले ले लेना चाहिये

कुछ पल्ले न पड़ना

जो पल्ले मारे सो मेरी

कुंबे वाले के चारों पल्ले कीचड़ में है

परिवार वाला हर समय कष्ट में घिरा रहता है, परिवार वाले को हमेशा कोई न कोई मुसीबत लगी रहती है

वही पड़ोसन भावें जो दोनों पल्ले बचावें

दोनों फ़रीक़ों से मिला रहना और किसी का बुरा ना होना

न ख़ाक अल्ले न ख़ाक पल्ले, ख़ाक थैले में भर ले

कंगाल है, मुफ़लिस है

न ख़ाक अल्ले न ख़ाक पल्ले, ख़ाक धबले में भर ले

कंगाल है, मुफ़लिस है

एक बखिया मोरे पल्ले, कौन पिनौते हो के चल्ले

मेरे पास एक रज़ाई है, जब चाहूँ चला जाऊँ, किसी बात की परवाह नहीं

लड़ाई भिड़ाई पल्ले बाँधना

अल्ले के पल्ले लगना

वाही तबाही ख़र्च होजाना, बेजा सिर्फ़ होजाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पल्ले के अर्थदेखिए

पल्ले

palleپَلّے

वज़्न : 22

देखिए: पल्ला

पल्ले के हिंदी अर्थ

संस्कृत - संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • पल्ला का परिवर्तित रूप समास में प्रयुक्त

हिंदी - क्रिया-विशेषण

  • पास में, हाथ में, अधिकार में

शे'र

English meaning of palle

Sanskrit - Noun, Masculine, Plural

  • the other from of 'pallaa' and used in compounds

پَلّے کے اردو معانی

سنسکرت - اسم، مذکر، جمع

  • پلا کی مغیرہ صورت تراکیب میں مستعمل

ہندی - فعل متعلق

  • گرہ میں، پاس، ملکیت یا موجودات میں

पल्ले के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पल्ले)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पल्ले

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words