खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"फूलना" शब्द से संबंधित परिणाम

फूलना

कली का संपुट इस प्रकार खुलना कि उसकी पंखड़ियाँ चारों ओर से पूरे फूल का रूप धारण कर लें।

फूलना

हरा-भरा, फूलने वाली

फूलना-फलना

धन-धान्य, संतति आदि से पूर्ण और प्रसन्न रहना, सूखी और संपन्न होना, बढ़ना और आनंद में रहना, उन्नति करना

सरसों फूलना

सरसों के पौधे पर पीले रंग के फूल आना, पीला ही पीला दिखाई देना

बसंत फूलना

पीलापन छाना (किसी विशेष वस्तू पर), हर तरफ़ पीला ही पीला नज़र आना

संदल फूलना

संदल की ख़ुशबू फैलना, संदल की लक्कड़ी का महिकना

सँझा फूलना

आकाश पर किरणों का फैलना, शाम के समय लाली का स्पष्ट होना

साँस फूलना

साँस तेज़ होना, हाँफना, बेक़ाबू होकर जल्द जल्द साँस लेना, जल्दी जल्दी चलने, ऊपर चढ़ने, चाहे बोझ उठाने से साँस क़ाबू में न रहना

साँझ फूलना

संध्या होना, शाम होना

रंग फूलना

रुक : रंग चमकना

लेंडी फूलना

मग़रूर होना, गर्व होना, ग़ुरूर होना

ढेंडा फूलना

गर्भवती होना, गर्भ ठहरना (आमतौर पर नाजायज़)

कुच्लियाँ फूलना

कुचलियाँ निकलते समय मसूढ़ो का सूजा होना

मुँह फूलना

पाँव फूलना

चलते चलते पाँव में सूजन हो जाना

पाँव फूलना

चलते चलते पांव में वर्म हो जाना

दाँत फूलना

बच्चों के दाँत निकलतने के समय मसूड़ो का फूलना, दाँत निकलने आरंभ होना

मुँह फूलना

नाराज़ी से मुँह बनना, रूठने से मुँह सूजना, ग़ुस्सा होना, बरहम होना

मसूढ़े फूलना

शिगूफ़ा फूलना

(कनाएन) मज़मून ताज़ा रक़म होना

शफ़क़ फूलना

सूर्योदय एवं सूर्यास्त का रंग दिखाई देना

जिगर फूलना

कलेजे पर छाले पड़ जाना, दिल पर दाग़ पड़ जाना

टख़्नी फूलना

हमल होना, हमल क़रार पाना

नर्गिस फूलना

गिल-ए-नर्गिस का शगुफ़्ता होना, नर्गिस के फूल का खुलना

सूजना फूलना

केसर फूलना

ज़रदी छाना, पीला पड़ जाना, (कनाएन) पज़मुर्दा हो जाना, रंग उड़ जाना

चमन-फूलना

फूल खुलना, हराभरा होना, ताज़गी-ओ-शादाबी

फलना-फूलना

फल देने वाला वृक्ष होना, फलयुक्त होना, पेड़ का फलदार होना

शाम फूलना

शफ़क़ फूलना, सूरज ग़ुरूब होने के वक़्त सुर्ख़ी का नमूदार होना । मंज़र का दिलकश होना, सुर्ख़ी वस्याही कामला होना

बाग़ फूलना

बाग़ में फूल आना, बाग़ के दरख़्तों का हराभरा होना, बहार आना

ज़बान फूलना

ज़बान का बात करने से लाचार होना, ज़बान का गूंगा हो जाना, बात करने के योग्य न होना

गुलज़ार फूलना

रुक : गुलज़ार खुलना

दरख़्त फूलना

पेड़ों में फूल आना, पेड़ का फूलों से लद जाना

शिकम फूलना

पेट फूलना, पेट का अफरना

सीना फूलना

दिल ख़ुश होना, ख़ुशी से फूओले ना समाना

तख़्ता फूलना

क्यारी में फूलों का प्रचूर मात्रा में खिलाना

फ़ोता फूलना

आवाज़ फूलना

आवाज़ का फैलना और भारी हो जाना, आवाज़ साफ़ न निकलना

ख़ुशी सूँ फूलना

ख़ुशी में फूलना

जोश मुसर्रत के बाइस अपने गर्द-ओ-पेश से ग़ाफ़िल हो जाना, ख़ुशी में खो जाना

ख़ुशी से फूलना

बहुत ज़्यादा ख़ूओश होना

पैराहन में फूलना

निहायत ख़ुश होना, बहुत इतराना

तुर्फ़ा-गुल फूलना

नई बात होना, नया शगूफ़ा खुलना

गले की रगें फूलना

गला सूज जाना

हाथ पाँव फूलना

घबरा जाना, सिटपिटा जाना, होश उड़ जाना, बदहवास होना, हवासबाख़ता होना (ख़ुशी या ग़म या ख़ौफ़ से)

सरसों आँखों में फूलना

किसी स्थिति का नज़र में समाना

आँखों में बसंत फूलना

आँखों में सरसों फूलना

आँखों में टेसू फूलना, ख़ुशी ही ख़ुशी दिखाई देना

आँखों में टेसू फूलना

पीला ही पीला नज़र आना, आँखों में ख़ुशी ही खु़ुशी दिखाई देना

दीदों में सर्सों फूलना

घबराहट में कुछ नज़र न आना

आँखों में बहार फूलना

मस्त होना, आनन्दित होना, खुश होना

दीदे में सरसों फूलना

आँखों की बीनाई जाती रहना

ताज़ा शगूफ़ा फूलना

कुछ नया होना, कुछ अनोखा होना

मुँह पर बसंत फूलना

(बीमारी, ख़ौफ़ या ज़ोफ़ वग़ैरा से) चेहरा ज़र्द हो जाना, मुँह पीला पड़ जाना

गुल सा फूलना

अति प्रसन्न होना, बहुत ख़ुश होना, फूले न समाना, उत्साहित होना

दस्त-ओ-पा फूलना

रुक : हाथ पांव फूओल जाना

ताज़ा गुल फूलना

रुक : ताज़ा शगूफ़ा फूलना

यक-क़लम फूलना फलना

अज़ अव्वलता आख़िर सरसब्ज़ होना, कल के कल शादाब होना, तमाम (दरख़्तों) का फल देना

मुँह पर शफ़क़ फूलना

हर्ष के मारे मुह लाल हो जाना

मुँह पर शफ़क़ फूलना

ख़ुशी के मारे मुँह सुर्ख़ हो जाना , निहायत ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम नज़र आना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में फूलना के अर्थदेखिए

फूलना

phuulnaپُھولْنَہ

फूलना के हिंदी अर्थ

  • हरा-भरा, फूलने वाली

پُھولْنَہ کے اردو معانی

  • سرسبز و شاداب ، پھولنے والی.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (फूलना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

फूलना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone