खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पील-दंदाँ" शब्द से संबंधित परिणाम

पील

एक प्रकार का काँटेदार वृक्ष जो दक्षिण भारत में अधिकता से होता है। इसकी पत्तियां ओषधि के काम आती हैं।

पेलड़ा

पील-पाया

पत्थर या चने का खंभा।

पील-ख़ाना

हाथियों के बाँधे जाने की जगह, हस्तिशाला, हाथीख़ाना

पीला

(लाक्षाणिक) मुर्झाया हुआ, उदास

पीलिया

यरक़ान की बीमारी का आम नाम जिसमें तमाम शरीर, आँखें वग़ैरा पीली पड़ जाती हैं

पील-पाया-मील

पीला-वर

शीशःगर, कंचकार, अत्तार, गंधकार, रेशम का व्यापारी, औषधियाँ बेचनेवाला।

पीलबानी

हाथीवानी, हाथी चलाने का काम

पीली-हड़

पीला होना

रुक : पीला पड़ना

पीली-जूही

पाकिस्तान और हिंदुस्तान का मशहूर और हर दिल अज़ीज़ फूल, मनोहरा, जिसके फूलों से तेल निकलता है अथवा औषधि में प्रयुक्त इसके अलावा हार गुलदस्ते वग़ैरा भी बनते हैं

पेलते पेलते इंसान कोल्हू का बैल बन जाता है

अगर आदमी हरवक़त काम ही करता रहे तो इस की हालत अच्छी नहीं रहती

पेल डालना

बहुत ज़ुल्मोसितम करना

पेलू

जबरदस्त, बलवान

पीलस्ता

हाथीदाँत ।

पेलना

दबा या ढकेलकर किसी को कहीं घुसाना

पेल्वा

पीलाहट

पेल-पाल

#NAME?

पील-पा

पाँव सूज जाने का एक रोग, श्लीपद, पादगंडीर।

पीली

नारियल की खोपरी का वह टुकड़ा जिसे बढ़ई आदि बरमे के ऊपरी सिरे के काँटे पर इसलिए रख लेते हैं कि छेद करने के लिए बरमा सहजता से घूम सके

पेल देना

धकेलना, ऊपर चढ़ा देना, पीस देना, दबाना, कुचलना

पील-कन

पीलमाल

हाथी के पाँव के नीचे मसला हुआ, हाथी के पाँव तले कुचलवाना, हाथियों की रौंद

पेलड़ा

पील-बाग़

पटका, पेटी, कमरपट्टी।।

पील-बान

हाथीवान, हस्तिपक, अंकुश- ग्रह, दे. 'फ़ीलवान', उर्दू उच्चारण वही है।

पील-ज़ोर

पील-बंद

शत्रंज का एक खेल, जिसमें दोनों पील दो-दो पियादों के ज़ोर पर होते हैं और सब घर बंद कर लेते हैं

पील-गोश

पेल मारना

۱. इंतिहाई मेहनत का काम लेना, परेशान करना

पीला

जो सोने या हल्दी के रंग का हो, पीत वर्ण, केसरिया

पीलू

पीली-चंबेली

चंबेली की एक प्रकार

पील-मुर्ग़

एक कल्पित पक्षी जो हाथी को चंगुल में उठा ले जाता है

पील-पाँव

एक रोग जिसमें पैर फूलकर हाथी के पैर की तरह हो जाता है; फीलपा।

पील-बाँक

पील-बाला

हाथी के बराबर ऊँचे | डील का।।

पील-ए-अब्र

पील-पैकर

शक्तिशाली, विशालकाय, हाथी जैसे शारीर वाला

पेला

ग़लती, क़सूर

पीलनशीं

हाथी पर बैठने वाला, हाथी का सवार

पील-नशीन

पैले

पील-दंदाँ

हाथी दांत

पील-ए-जंगी

पील-ए-दमाँ

गुस्से में बिफ़रा हुआ और चिंघाड़ता हुआ हाथी।। पीले माल (پیل مال फा. पुं.-इतना धन जो एक हाथी पर चले, बहुत अधिक धन

पेलना-पालना

पेलना

पील-ए-महमूद

पैला

पीली-कन

पैलट

पैलन

पील-ए-महमूदी

पैलना

पैलौन

(दाईगिरी) वह महिला जो पहली बार गर्भवती हुई हो

पेलड़

अंडकोष, अंड, शुद्ध शब्द 'पेलढ़' है

पील बंद डालना

(शतरंज) पेल और प्यादे के ज़ोर की सूरत पैदा करना, (जन) चाल चलना, दान मारना, वार करना

पीलक

ज़र्द सर की एक छोटी सी ख़ूबसूरत चिड़िया, सफ़ारीह, कोयल, च्यूँटा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पील-दंदाँ के अर्थदेखिए

पील-दंदाँ

piil-dandaa.nپِیل دَنْداں

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 2122

पील-दंदाँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी दांत

विशेषण

  • बड़े-बड़े दांतों वाला

English meaning of piil-dandaa.n

Noun, Masculine

  • ivory

Adjective

  • big toothed

پِیل دَنْداں کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ہاتھی دانْت

صفت

  • بڑے بڑے دانْتوں والا

पील-दंदाँ के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पील-दंदाँ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पील-दंदाँ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone