खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"क़ंद" शब्द से संबंधित परिणाम

क़ंद

सफ़ेद शक्कर, जमाई हुई चीनी, मिस्री

क़ंदी

क़ंद-लब

मधुर होंठ, मीठे होंठों वाला, मीठे होंट वाला प्रतिकात्मका: महबूब के होंठ

क़ंदार

क़ंद-ख़ाना

खंडसाल, शकर बनाने का कारखाना।।

क़ंद घोलना

मधुरभाषी या मिष्टभाषी होना, मीठी मीठी बातें करना, शीरीं-सुख़न होना, निहायत दिलचस्प गुफ़्तुगू करना, ख़ुशगुफ़्तार होना

क़ंद की डली

मिस्री का टुकड़ा, किसी मिठाई का टुकड़ा, किसी जमी हुई चीज़ का एक टुकड़ा

क़ंद-ए-मुकर्रर

दो मर्तबा साफ़ किया हुआ शक्कर जो बहुत उत्तम और साफ़ होती है, दो बार साफ़ की हुई शक्कर, वो उत्तम बात जो दोबारा कही या सुनी जाये

क़ंद लुटे और कोइलों पर मुहर

बेशक़ीमत चीज़ के ज़ाए होने का अफ़सोस नहीं करते और अदना कम क़ीमत चीज़ पर इतना ख़्याल और एहतिमाम करते हैं, क़ंद के बजाय अशर्फ़ियां लुटीं भी बोलते हैं

क़ंद का कूज़ा

क़ंद लबों से घोलना

मीठी-मीठी बातें करना, सुमधुर वार्तालाप करना

क़ंद-ए-मुकर्रर का मज़ा देना

बहुत आनंद देना, बहुत मज़ा देना, बहुत लुत्फ़ देना

क़ंदील लटकाना

किसी चीज़ से लालटेन के ऊपर वाले हिस्से को बाँधना

क़ंदील लटकना

किसी चीज़ से लालटेन के ऊपर वाला हिस्सा बँधना

क़ंदी-शाह-बलूत

गुल-क़ंद

चीनी या मिसरी में मिलाकर और धूप अथवा चाँदनी में रखकर पकाई हुई गुलाब की पत्तियाँ जो प्रायः रेचक होती हैं और औषध के रूप में खाई जाती हैं, गुलाब के फूल और खाँड़ के मिश्रण से बनी हुई एक औषध

शकर-क़ंद

मोटे आकार की मूली की आकृति का एक कंद जो स्वाद में बहुत मीठा होता है, मीठा आलू

बिलारी-क़ंद

एक प्रकार का कंद

कल्ला-ए-क़ंद

एक मशहूर मिठाई जो मावा और क़ंद से बनाते हैं, क़ंद के डले

हाथी झूमता भला खाता क़ंद का डला

ज़बरदस्त और ज़ोर आवर का ग़ुस्सा भी अच्छा लगता है, ताक़तवर के ग़ुस्से में भी कमज़ोर को फ़ायदा ही नज़र आता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में क़ंद के अर्थदेखिए

क़ंद

qandقَنْد

वज़्न : 21

टैग्ज़: रूपकात्मक

शब्द व्युत्पत्ति: क़-न-द

क़ंद के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी - संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफ़ेद दानेदार शकर, सफ़ेद शकऱ
  • एक दानेदार मिठाई जो खांड और मावे से तैयार की जाती है और कूँडे इत्यादि में जमा कर क़ाशें तराश लेते हैं, क़लाक़ंद

    विशेष - क़लाक़ंद= खोए की एक प्रकार की बड़ी बर्फ़ी, खोए की मिठाई जो क़ंद को मिला कर तैयार की जाती है, एक प्रसिद्ध मिठाई, मिस्री का कूज़ा

  • पक्के गहरे लाल रंग का एक सूती कपड़ा, टूल, शाल-बाफ़, शाल-बाना

    विशेष - शाल-बाफ़= एक प्रकार का कपड़ा जो सामान्यतः गहरे लाल रंग का होता है - शाल-बाना= पक्के गहरे लाल रंग का मलमल एक प्रकार का कपड़ा

  • (रूपकात्मक) अत्यधिक मीठा

शे'र

English meaning of qand

Sanskrit, Arabic - Noun, Masculine

  • sugar, white crystallized sugar candy

قَنْد کے اردو معانی

سنسکرت، عربی - اسم، مذکر

  • سفید دانے دار شکر، سفید شکر
  • ایک دانے دارمٹھائی، جو قند اور ماوے سے تیار کی جاتی ہے اور کونڈے وغیرہ میں جما کر قاشیں تراش لیتے ہیں، قلاقند
  • پکے سرخ رنگ کا ایک سوتی کپڑا، ٹول، شالباف، شالبانہ
  • (استعارتاً) نہایت شیریں

क़ंद से संबंधित रोचक जानकारी

चलिए आज कुछ मीठे शब्दों की बातें करलें। शब्द खांड जिसका मूल 'खंड' है जो संस्कृत का शब्द है। यह शब्द फ़ारसी भाषा में 'कंद' के रूप में आया और अरबी में 'क़ंद' बन गया और उर्दू में क़ंद के रूप में आया। किसी न किसी तरह इसका संबंध अंग्रेज़ी शब्द Candy से भी है। उर्दू में सबसे पहले 1611 में कुल्लियात क़ुतुब शाह में शब्द क़ंद का इस्तेमाल किया गया था। उर्दू में एक शब्दावली "क़ंद-ए-मुकर्रर" का प्राय: इस्तेमाल किया जाता है जिसका अर्थ है किसी शायर या अदीब के श्रेष्ठ, अर्थपूर्ण कलाम या लेख को दुहराना। उज़्बेकिस्तान के शहर समरक़ंद का इस शब्द से कोई संबंध नहीं। अलबत्ता हमारी हिंदुस्तानी मिठाई क़ला क़ंद और ख़ुशबूदार 'गुल क़ंद' से ज़रूर है, जो मीठे पान में बहुत शौक़ से खाई जाती है।

और देखिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (क़ंद)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

क़ंद

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words