खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"राव" शब्द से संबंधित परिणाम

राव

(हिंदू धर्म) राजा का बेटा, राजकुमार

राव-बेल

दोहरी चमेली या उसका फूल

रावंद

एक जड़, रेवंद चीनी

राव-चाव

लाड़, प्यार, नाज़-नख़रा अथवा ख़ुशी या दिललगी

रावंदिया

एक बहुत कट्टर संप्रदाय जिसके धार्मिक विश्वास मुसलमानों की नज़र में अत्यधिक भटकाने वाले हैं

रावण

(रामायण) लंका का प्रसिद्ध राजा जो अपने दस सिरों और बीस भुजाओं के कारण भी जाना जाता था (साधारण से दस गुणा अधिक मस्तिष्क शक्ति और बीसगुना बाहुबल); दशानन; राम-कथा का मुख्य खल पात्र, परंपरा के अनुसार लंका के एक राजा का नाम जो सीता को उठा ले गया था

रावक़

शराब छानने की साफ़ी, प्रतीकात्मक: शराब, मदिरा, छनी हुई शराब

रावन्ता

एक ढंग का बाजा अर्थात वाद्ययंत्र, प्राचीन परंपराओं के अनुसार उसका अविष्कारक लंका का राजा रावण था

रावन्ती

(तलवारबाज़ी) तलवार चलाने की कला, तलवार चलाना

रावन्त

(तलवारबाज़ी) तलवारबाज़ी का कुशल गुरु

राव-बहादुर

वह पुरस्कार अथवा उपाधि जो ब्रिटेन की सरकार की ओर से किसी ख़ानदानी हिंदू धनवान या किसी उच्चाधिकारी को प्रदान होती थी

रावी

किसी घटना का विवरण देने वाला, संवाददाता

रावंद-ए-चीनी

(चिकित्सा) चीन का रावंद, एक देसी दवा

रावण-सेना

रावण की सेना जिसका पहनावा काला था

रावत-'अर्ज़

रावटी

रावला

झगड़ा, फ़साद

रावत-पना

रावंद-ए-ख़ुरासानी

रावटी-नुमा

रावेन

तोता

राव्ती

रावण-बच्चा

रावनी

(कृषि) खेत में हल चलाने और पटरा या सुहागा फेरने के बाद ज़मीं को नर्म करना

रावटी

कपड़े का बना हुआ एक प्रकार का छोटा घर या डेरा जिसके बीच में एक बँडेर होती है और जिसके दोनों ओर दो ढालुएँ परदे होते हैं, छौलदारी, टेंट, तंबू

रावत

वीर, शूर, योद्धा

रावल

राजा, रईस, सरदार, राजकुमार, अफ़सर, अधिकारी

रावल-पिद्दी

रावण की सेना

रावल्या

सैनिकों के समान, सरदारों के समान, सिपाहियों की तरह

रावियान

रावी यानी रिवायत बयान करने वाले का बहुवचन

राव राज अत बली

रावला करना

ताज़ा फ़साद खड़ा करना

रावला लाना

ताज़ा फ़साद खड़ा करना

रावन की छे

(हिंदू) दुआए बद, रावण की शिकस्त हो

रावन का रावन

(लाक्षणिक) लंबे चौड़े क़द काठ वाला (व्यक्ति)

रावी चैन लिखता है

बहुत आराम से गुज़र रही है कोई पीड़ा और चिंता नहीं है

राँवा

जंगली या बिना जुती दूर पड़ी हुई भूमी

राँवाँ

तोता

राँवटी

राँवत

गन-राव

मलहार-राव

मल्हार की आवाज़

भाव-राव ख़ुदा के हाथ

(दर और राजा) दोनों ईश्वर ही की ओर से होते हैं किसी के नियंतरण में नहीं होते

भाव-राव ख़ुदा की ख़बर नहीं

भाव और राजा की तबीयत के मुताल्लिक़ कोई कुछ बता नहीं सकता कि वो क्या होगा और वो क्या करेगा

मोज़े का घाव रानी जाने या राव

ख़ानगी मुआमलात से आदमी ख़ुद ही ख़ूब वाक़िफ़ होता है, अपनी तकलीफ़ को इंसान आप ही अच्छी तरह समझ सकता है , राज़ राज़दार ही को मालूम होता है

मूस का घाव रानी जाने या राव

ख़ानगी मुआमलात से आदमी ख़ुद ही ख़ूब वाक़िफ़ होता है, अपनी तकलीफ़ को इंसान आप ही अच्छी तरह समझ सकता है , राज़ राज़दार ही को मालूम होता है

चौधरी हो या राव जब काम न दे ऐसी तैसी में जाओ

कोई बड़े से बड़ा हो जब काम ना आया तो निकम्मा है

मूस का घाव बीवी रानी जाने या राव

ख़ानगी मुआमलात से आदमी ख़ुद ही ख़ूब वाक़िफ़ होता है, अपनी तकलीफ़ को इंसान आप ही अच्छी तरह समझ सकता है , राज़ राज़दार ही को मालूम होता है

मोज़े का घाव बीवी जाने या राव

ख़ानगी मुआमलात से आदमी ख़ुद ही ख़ूब वाक़िफ़ होता है, अपनी तकलीफ़ को इंसान आप ही अच्छी तरह समझ सकता है , राज़ राज़दार ही को मालूम होता है

आठ गाँव का चौधरी और बारह गाँव का राव, अपने काम न आए तो ऐसी तैसी में जाओ

कोई कैसा ही धनवान अथवा धनी हो जब अपना काम उस से ना निकले तो ऐसे धन-धान्य से क्या लाभ, जिस से कोई लाभ ना हो उस का होना ना होना बराबर है

भाव न जाने राव

बाज़ारी नर्ख़ किसी के इख़तियार में नहीं , हाकिम नर्ख़ नहीं जानता जो चाहे क़ीमत दे

बारह गाँव का चौधरी अस्सी गाँव का राव, अपने काम न आवे तो ऐसी तैसी में जाव

आदमी चाहे कितना ही धनवान हो परंतु यदि किसी के काम न आए तो किसी कीम का नहीं

दिल का घाव रानी जाने या राव

दिल्ली रंज-ओ-ग़म की इसी को ख़बर होती है जो इस में मुबतला होता है, जिस पर मुसीबत पड़ती है उसको वही ख़ूब समझता है

गूझे का घाव रानी जाने या राव

घर की तकलीफों को घर वाले ही जानते हैं

भीतर का घाव, रानी जाने या राव

घर के मु'आमलात को पति पत्नी ही जानते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में राव के अर्थदेखिए

राव

raavراو

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

टैग्ज़: हिंदू धर्म

राव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (हिंदू धर्म) राजा का बेटा, राजकुमार
  • सरदार
  • (हिंदू धर्म) एक प्रतिष्ठित पुरस्कार
  • राजा का पुत्र
  • राजा, राजकुंवर, सरदार, धनवान
  • सरकार का प्रतिष्ठित पुरस्कार (ब्रिटेन की सरकार का)
  • (हिंदू) एक प्रतिष्ठित सम्मान या उपाधि
  • बड़ा, आकार आदि में बड़ा
  • अहीर जाति की उपाधि

शे'र

English meaning of raav

Noun, Masculine

  • an honorific title of Hindus given by British government
  • prince, son of raja

راو کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • (ہندو) راجا کا بیٹا، شہزادہ
  • سردار
  • (ہندو) ایک معزز خطاب
  • راجہ کا بیٹا
  • راجا، راجا کا بیٹا، سردار، امیر
  • سرکار کا معزز خطاب (حکومت برطانیہ کا)
  • (ہندو) ایک اعزازی خطاب یا لقب
  • بڑا، کلاں
  • اہیرقوم کا لقب

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (राव)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

राव

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words