खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साँट-गाँठ" शब्द से संबंधित परिणाम

गाँठ

कपड़े, डोरे, रस्सी आदि के सिरों को घुमाकर और एक दूसरे में फंसाकर कसने या बाँधने से बननेवाला रूप जो आस पास के तलों से कुछ उभरा हुआ, गोला कार और मोटा होता है। ग्रंथि। गिरह। जैसे-कोई चीज बाँधने के लिए रस्सी में गाँठ लगाना। महा०-गाँठ जोड़ना या बाँधना = (क) विवाह के समय अथवा उसके बाद कोई धार्मिक शभ कार्य करने के समय वर और वधू के कपड़ों के पल्ले या सिरे आपस में उक्त प्रकार से बाँधना। (ख) परस्पर बहुत ही घनिष्ठ संबंध स्थापित करना।

गाँठ-दार

जिसमें गाँठ या गाँठे पड़ी हों, जिसमें गिरहें हों, गाँठ वाला, गिरहें रखने वाला

गाँठ-का

अपने पास का, अपना स्वयं का, अपनी गाँठ का, निजी

गाँठ पड़ना

गाँठ लगना या लग जाना, रुकावट उत्पन्न होना

गाँठ देना

गाँठना, किसी वस्तु में गाँठ लगाना

गाँठ पढ़ना

गाँठ कर

ताक कर, निशाना लेकर, पूरी तरह नियंत्रण में लेकर

गाँठ जोड़ना

(हिंदू) फेरों के समय दूल्हा और दुल्हन के दुपट्टे में मिला कर गाँठ लगाना, गठ-जोड़ लगाना, ब्याह करना

गाँठ चढ़ना

नाफ़ पड़ना

गाँठ उखड़ना

जोड़ हल जाना

गाँठ बाँधना

गाँठ बँधना

शादी होना, ब्याह या विवाह होना

गाँठ लेना

वश में कर लेना, नियंत्रण में करना

गाँठ-गोभी

गोभी की जाति का एक प्रकार का कंद जिसके पत्तों का संपुट गोल और बड़ी गाँठ के रूप में होता है और जिसकी तरकारी बनती है, गोभी की जाति की एक तरकारी जो ठोस गोलाकार पिंड के रूप में होती है

गाँठ पड़ जाना

۳. मुलाइम खाने का पकते पकते बस्ता हो जाना, फुटकी पड़ना,गुठलियां बन जाना

गाँठ-कतरा

जेबकतरा, जेब कतरने वाला, ठगने वाला, उचक्का, गिरह कट

गाँठी

एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ हाथों की कुहनी में पहनती हैं, भूसे या डंठल का छोटा टुकड़ा

गाँठा

गाँठ कटवाना

गाँठ काटना का तादिया, चोरी करवाना, ठगा देना, लुटवा देना, नुक़्सान पहुँचवाना

गाँठ में बाँधना

अपने क़ब्ज़े में कर लेना, अपनी जेब में डालना

गाँठ-गिरह

थैली, बटवा, जेब, पाकेट, अर्थ: रुपया पैसा, दैलत, पूंजी, संपत्ति

गाँठ करना

अपनी जेब में रखना, ईकठ्ठा करना, जोड़ना

गाँठ कटना

जेब कतरी जाना, जेब लुटना, ठगा जाना

गाँठ में होना

पास होना, क़ब्ज़े में कुछ होना

गाँठ काटना

जेब कुतरना, ठगना

गाँठ डालना

किसी चीज़ में गिरह डाल देना

गाँठ सा है

मोटा ताज़ा ज़ोर आवर आदमी है

गांठ का पूरा 'अक़्ल का अंधा

मुर्ख धनवान

गाँठ का पक्का

कंजूस, मितव्ययी, बख़ील, पापी, संकीर्ण सोच वाला, तंगदिल

गाँठ का दीदे पर पेच में न पड़े

गाँठ न मुट्ठी, फड़फड़ाती उट्ठी

पास कुछ नहीं ख़र्च करने को दिल चाहता है

गाँठ-गठीला

ऐबदार, जिसमें जगह-जगह कई या बहुत-सी गाँठे पड़ी हों, वो चीज़ जिस में बहुत गिरहें हूँ

गाँठ लगाना

गाँठ बाधना, वचन देना, प्रतिज्ञा करना, सौदा पक्का करना, मामला तय करना, विषय का निपटारा करना

गाँठ बैठना

हथिया लेना, छीन लेना, अपने क़बज़ा या तसर्रुफ़ में कर लेना

गाँठ खुलना

गाँठ खुलना, सुलझना, सरल हो जाना, समस्या का समाधान निकल आना

गाँठ खोलना

गिरह खोलना, सुलझाना, मसले का हल निकालना, झिझक और बाधाओं को दूर करना

गाँठ कतरना

जेब काटना, ठगना, चुराना, ग़बन करना

गाँठ गिरह कुछ नहीं

गाँठ का पोरा

गन्ने का वो पोर जिस में गिरह हो

गाँठ का देना और लड़ाई मोल लेना

अपना नुक़सान बर्दाश्त करके झगड़ा मोल लेना

गाँठ का पूरा आँख का अंधा, गाँठ का पूरा मत का हीना

गाँठ सरकना

नाफ़ पड़ना

गाँठ गिरह में कौड़ी नहें गट्टे वाले होत

जेब ख़ाली है मगर शेखी बघारते हैं, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठना

गाँठ देना, बाँधना या लगाना।

गाँथना

० १ = गूंथना

गाँठ में ज़र बाँध के रखना

रुपया को निहायत एहतियात से रखना, दौलत को ख़र्च से बचा कर रखना, रुपया छुपा कर रखना, दौलत को हुआ ना लगने देना

गाँठ से जाना

निजी हानि हो जाना, अपनी जेब से रुपया या किसी बहुमूल्य वस्तु का निकल जाना

गाँठ में न गिरह में जौनपुर का भाड़ा

बे रुपय पैसे में हौसलामंदी, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठ गिरह में कुछ नहीं

(दिल्ली) बिलकुल मुफ़लिस है, क़ल्लअश है

गाँठ में ज़र होना

पैसा प्ले होना, नक़दी पास होना, डब में रुपया होना, गिरह में माल होना

गाँठ का दे दे, पर बीच में न पड़े

ज़ामिन होना अच्छा नहीं, ज़ामिन बनने से कुछ दे देना बेहतर है

गाँठ में रखना

अपनी जेब में रखना

गाँठ गिरह में होना

नक़दी पास होना

गाँठ का खोना

अपनी गिरह का रुपया बर्बाद करना, नुक़्सान उठाना, टोटा भरना

गाँठ गिरह में कौड़ी नहीं, बाँकेपुर की सैर

बे रुपय पैसे हौसलामंदी, मुफ़लिसी में शौक़ीन मिज़ाजी

गाँठ का पूरा

दौलतमंद, मालदार, अमीर, धनवान

गाँठ का पैसा

गाँठ का पैसा

गाँठ में पैसा नहीं, पतुरिया को देख रुवाई आए

मुफ़लसी में रंडी बाज़ी मुम्किन नहीं, शादी करने को दिल चाहे मगर पैसा पास नहीं, ऐसे काम की ख़ाहिश करना जिस के वसाइल ना हूँ

गाँठ में कर लेना

गिरह में बांध लेना , याद रखना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में साँट-गाँठ के अर्थदेखिए

साँट-गाँठ

saa.nT-gaa.nThسانٹ گانٹھْ

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2121

साँट-गाँठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आपस में होनेवाला ऐसा निश्चय जिसका कोई गुप्त या गूढ़ उद्देश्य हो, साज़िश

English meaning of saa.nT-gaa.nTh

Noun, Feminine

  • intrigue, conspiracy

سانٹ گانٹھْ کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • سازِش

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (साँट-गाँठ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

साँट-गाँठ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone