खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साव" शब्द से संबंधित परिणाम

साव

बालक

सावंत

वह भूस्वामी या राजा जो किसी बड़े राजा के अधीन हो और उसे कर देता हो, करद राजा

सावन्ती

बहादुरी, दिलेरी, जवाँमर्दी

सावन

असाढ़ के बाद और भाद्रपद के पहले का महीना। श्रावण

सावड़ी

सावड़

ज़च्चाख़ाना, प्रसूति चिकित्सालय

सावी

सावा

लोहे का उपकरण जिसके नीचे का भाग चपटा और धारदार होता है, सब्बल, कुदाल

सावन-रुत

वर्षा ऋतू, बरसात का मौसम

सावन-मास

हिंदूओं के साल का पांचवां महीना, सावन का महीना, सावन

सावरा

सावरा

(संगीतशास्त्र) ध्रुपद राग का एक प्रकार

सावन-भादों

बरसात का मौसम, भरी बरसात, हिन्दू कैलेण्डर में दो मासों के नाम, आतिशबाज़ी का एक प्रकार, राजमहल का वह विभाग जिसमें जल-विहार के लिए तालाब, झरने, फुहारे आदि होते थे

सावन-बियाँत

सावन में बच्चा देने वाली गाएँ, भैंस या घोड़ी इत्यादि

सावरी

हिंदू भक्ति (साहित्य में प्रयुक्त) से लिया गया गंगा यमुना का धार्मिक नाम

सावनी

एक प्रकार का गीत जिसे सावन महीने में गाया जाता है, कजली

सावर

वह नीची भूमि जिसमें वर्षा का पानी अधिक मात्रा में रुकने के कारण मोटा अन्न अधिकता से उपजता हो

सावज

सावज

सावक

साविती

सावन-सूखी

एक बूटी है कि सावन में सूख जाती है इस लिए सावन सूखी कहलाती है बारिश का मौसम ख़त्म होते ही फिर हरी हो जाती है इसके पत्ते तुलसी की तरह होते हैं उन पर रुवाँ होता है, ज़मीन पर बिछी होती है, बिच्छू की काटी हुई जगह पर लगाना लाभदायक होता है

सावधान

जिसे ठीक समय पर तथा ठीक तरह से काम करने की प्रवृत्ति हो, जो परिस्थितियों आदि की क्रियाशीलता के प्रति जागरूक तथा सचेत हो, ध्यानपूर्वक काम करने वाला, सचेत, सतर्क, ख़बरदार, जागरूक. होशियार, चौकस

सावित्रा

(हिंदू) सूरज, सूर्य, सूरज के पुजारी; शिव जी का जनेव, हिंदू राजपूतों का वह सम्प्रदाय जो स्वयं को सूरज देवता देवता की संतान मानता है, श्री राम इसी परिवार से थे, अग्नि की एक विशिष्ट शक्ल सावित्री का बेटा या उसके वंश से, वह ब्राह्मण जिसके पास अनाज का ढेर हो

सावित्री

(पुराण) मत्स्य नरेश अश्वपति की कन्या जिसने अपने सतीत्व के बल पर यमराज के हाथ से अपने पति सत्यवान को छुड़ाया था

सावरम

सावरन

जो एक जाति या वर्ण के हों

सावचित

सावन का अंधा

सावन के महीने में लगातार बारिश से चारों दिशा में हरियाली ही हरियाली नज़र आती है, ऐसे मौसम में अगर कोई अंधा हो जाए तो उसे हर तरफ़ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है अर्थात हर आदमी अपने अनुभव की रोशनी में किसी चीज़ के बारे में आदेश लगाता है

सावन सोवे साँथरे और माह खरेरी खाट , आप ही मर जाएंगे तो जेठ चलेंगे बाट

जो साइन में पियाल पर सोए और माघ में ख़ाली चारपाई पर और जेठ में सफ़र करे वो ख़्वाहमख़्वाह मरेगा

सावन-भादों मिलना

लगाना बारिश होना, सावन का आख़िर और भादों का आग़ाज़ होना, बहुत बारिश होना

सावन-भादों होना

(आँखों के लिए मुस्तामल) बहुत ज़्यादा रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

सावन-भादों-आँखें

सावचीत

सावन-भादों मिल के बरसना

बहुत ज़्यादा बारिश होना , बहुत रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

सावन बरसे न भादों सूखे

रुक : साइन हरे ना भादों सूओखे

सावन बरसना

झड़ी लगना, बहुत बारिश होना

सावन-भादों की घटा

ज़ोर से बरसने वाले बादल, मूसलाधार बारिश, करने वाला बादल, घना बादल, काला बादल

सावन-भादों की झरी लगना

लगातार मीना बरसना, बरसात का ज़माना होना

सावन की अंधेरी

सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है

सावन के अंधे को हर तरफ़ हरा-भरा नज़र आता है

सावन की फूटी को हरा-हरा सूझता है

रुक : साइन के अंधे को हरा ही हरा नज़र आता है

सावन हरे न भादों सूखे

दुबले आदमी या सदैव एक हालत पर नज़र आने वाले व्यक्ति के बारे में कहते हैं

सावन का अंधा हरा क्या जाने

जिसने जो चीज़ कभी देखी या बरती ही न हो वो उसका क़द्र नहीं करता

सावन मास करेला फूला, नानी देख नवासा भूला

पक्षधर के भरोसे पर प्रबलता दिखाने वाले के संबंध में कहते हैं

सावन के रपटे और हाकिम के डपटे का कुछ डर नहीं

सावन में फिसलने और हाकिम के डाँटने की कुछ परवाह नहीं करनी चाहिये

सावन के अंधे को हर तरफ़ सब्ज़ा नज़र आता है

हर व्यक्ति अपनी स्थिती के अनुसार सबको समझता है, जो स्थिती दृष्टि में समा जाती है वही स्थिती हमेशा समक्ष रहती है (चूँकि सावन का महीना ठीक वर्षा का मौसम का होता है और पेड़-पौधों पर हरियाली छाई रहती है अतः जो व्यक्ति इस महीने में अंधा होता है वो यही समझता रहता है कि हर तरफ़ यथापूर्व हरियाली होगी)

सावन की झड़ी

प्रतीकात्मक: रोना और विलाप करना, फूट-फूट कर रोना

सावन की न सीत भली, बालक की न पीत भली

सावन में छाछ पीना अच्छा नहीं और बच्चे की मुहब्बत का कोई भरोसा नहीं

सावन गाना

सावन के साथ साँथड़ा , पोह माह क्या पाँखड़ा

साइन में पियाल और पोस मास में पंखा फ़ुज़ूल हैं

सावन की रुत

बरसात का मौसम, बरसात का ज़माना

सावन के गीत

सावन में गाए जाने वाले गीत, बरसात के मौसम की ख़ुशी के गीत

सावन की घटा

बरसने वाले मेघ, बर्ष ऋतु की घनी बदरी, बरसने वाला बादल, बरसात के गहरे बादल

सावन के बादल

सावन अलापना

सावन के गीत गाना, सावनी गाना, मेघ मल्हार गाना

सावन के झाले

बरसात की बारिशें, हल्की वर्षा, वर्षा की फुहारें

सावन की भरन

सावन में होने वाली तेज़ की बारिश; बरसात की झड़ी, निरंतर बारिश

साँवंत

सावंत, बहादुर, दिलेर, बाहिम्मत

सावँटा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में साव के अर्थदेखिए

साव

saavساو

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

साव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक
  • बालक; पुत्र; शिशु
  • तर्पण; पितरों को जल देना।

विशेषण

  • भला, नेक, ख़लीक़, साहू
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

English meaning of saav

Noun, Masculine

  • one who comes along with the bridegroom in a marriage procession

Adjective

  • innocent, docile, polite, virtuous

ساو کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ۱. بھلا ، نیک ، خلیق ، ساہو.
  • ۲. ساہوکار.
  • ۳. براتی ، وہ لوگ جو دولھا کے ساتھ آئیں ، بھائی بند ، قرابت دار ، سمدھیانے والے ، رِشتہ دار.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (साव)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

साव

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone