खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सावन अलापना" शब्द से संबंधित परिणाम

सावन

असाढ़ के बाद और भाद्रपद के पहले का महीना। श्रावण

सावन्ती

बहादुरी, दिलेरी, जवाँमर्दी

सावन-रुत

वर्षा ऋतू, बरसात का मौसम

सावन-मास

हिंदूओं के साल का पांचवां महीना, सावन का महीना, सावन

सावन-भादों

बरसात का मौसम, भरी बरसात, हिन्दू कैलेण्डर में दो मासों के नाम, आतिशबाज़ी का एक प्रकार, राजमहल का वह विभाग जिसमें जल-विहार के लिए तालाब, झरने, फुहारे आदि होते थे

सावन-बियाँत

सावन में बच्चा देने वाली गाएँ, भैंस या घोड़ी इत्यादि

सावन-सूखी

एक बूटी है कि सावन में सूख जाती है इस लिए सावन सूखी कहलाती है बारिश का मौसम ख़त्म होते ही फिर हरी हो जाती है इसके पत्ते तुलसी की तरह होते हैं उन पर रुवाँ होता है, ज़मीन पर बिछी होती है, बिच्छू की काटी हुई जगह पर लगाना लाभदायक होता है

सावन-भादों-आँखें

सावन-भादों मिलना

लगाना बारिश होना, सावन का आख़िर और भादों का आग़ाज़ होना, बहुत बारिश होना

सावन-भादों होना

(आँखों के लिए मुस्तामल) बहुत ज़्यादा रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

सावन का अंधा

सावन के महीने में लगातार बारिश से चारों दिशा में हरियाली ही हरियाली नज़र आती है, ऐसे मौसम में अगर कोई अंधा हो जाए तो उसे हर तरफ़ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है अर्थात हर आदमी अपने अनुभव की रोशनी में किसी चीज़ के बारे में आदेश लगाता है

सावन बरसना

झड़ी लगना, बहुत बारिश होना

सावन की अंधेरी

सावन-भादों मिल के बरसना

बहुत ज़्यादा बारिश होना , बहुत रोना (सावन और भादों बरसात के महीनों की रियाइत से)

सावन बरसे न भादों सूखे

रुक : साइन हरे ना भादों सूओखे

सावन-भादों की घटा

ज़ोर से बरसने वाले बादल, मूसलाधार बारिश, करने वाला बादल, घना बादल, काला बादल

सावन-भादों की झरी लगना

लगातार मीना बरसना, बरसात का ज़माना होना

सावन हरे न भादों सूखे

दुबले आदमी या सदैव एक हालत पर नज़र आने वाले व्यक्ति के बारे में कहते हैं

सावन सोवे साँथरे और माह खरेरी खाट , आप ही मर जाएंगे तो जेठ चलेंगे बाट

जो साइन में पियाल पर सोए और माघ में ख़ाली चारपाई पर और जेठ में सफ़र करे वो ख़्वाहमख़्वाह मरेगा

सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है

सावन के अंधे को हर तरफ़ हरा-भरा नज़र आता है

सावन की फूटी को हरा-हरा सूझता है

रुक : साइन के अंधे को हरा ही हरा नज़र आता है

सावनी

एक प्रकार का गीत जिसे सावन महीने में गाया जाता है, कजली

सावन का अंधा हरा क्या जाने

जिसने जो चीज़ कभी देखी या बरती ही न हो वो उसका क़द्र नहीं करता

सावन की झड़ी

प्रतीकात्मक: रोना और विलाप करना, फूट-फूट कर रोना

साँवन

सावन मास करेला फूला, नानी देख नवासा भूला

पक्षधर के भरोसे पर प्रबलता दिखाने वाले के संबंध में कहते हैं

सावन के अंधे को हर तरफ़ सब्ज़ा नज़र आता है

हर व्यक्ति अपनी स्थिती के अनुसार सबको समझता है, जो स्थिती दृष्टि में समा जाती है वही स्थिती हमेशा समक्ष रहती है (चूँकि सावन का महीना ठीक वर्षा का मौसम का होता है और पेड़-पौधों पर हरियाली छाई रहती है अतः जो व्यक्ति इस महीने में अंधा होता है वो यही समझता रहता है कि हर तरफ़ यथापूर्व हरियाली होगी)

सावन के रपटे और हाकिम के डपटे का कुछ डर नहीं

सावन में फिसलने और हाकिम के डाँटने की कुछ परवाह नहीं करनी चाहिये

सावन की न सीत भली, बालक की न पीत भली

सावन में छाछ पीना अच्छा नहीं और बच्चे की मुहब्बत का कोई भरोसा नहीं

सावन गाना

सावन के साथ साँथड़ा , पोह माह क्या पाँखड़ा

साइन में पियाल और पोस मास में पंखा फ़ुज़ूल हैं

सावन की रुत

बरसात का मौसम, बरसात का ज़माना

सावन के गीत

सावन में गाए जाने वाले गीत, बरसात के मौसम की ख़ुशी के गीत

सावन अलापना

सावन के गीत गाना, सावनी गाना, मेघ मल्हार गाना

सावन की घटा

बरसने वाले मेघ, बर्ष ऋतु की घनी बदरी, बरसने वाला बादल, बरसात के गहरे बादल

सावन के बादल

सावन के झाले

बरसात की बारिशें, हल्की वर्षा, वर्षा की फुहारें

सावन की भरन

सावन में होने वाली तेज़ की बारिश; बरसात की झड़ी, निरंतर बारिश

सावंत

वह भूस्वामी या राजा जो किसी बड़े राजा के अधीन हो और उसे कर देता हो, करद राजा

साँवंत

सावंत, बहादुर, दिलेर, बाहिम्मत

साँवनी

सावन, एक प्रकार का धान जो भादों में काटा जाता है

आँखें सावन भादों होना

फूट-फूट कर रोए, आँखों से लगातार आँसू बहना

सूखे सावन, रूखे भादों

सदैव अनुपकारी एवं कंजूस अर्थात उन से न सावन में लाभ है न भादों में

उड़ भंभीरी सावन आया

पदच्युति का समय आया

ये आँख सावन, वो आँख भादों

किसी के मुतवातिर फूट फूट कर रोने के वक़्त मुस्तामल

न सावन सूखे न भादों हरे

न सावन हरे, न भादों सूखा

रुक : ना साइन सूखे ना भादों हरे

न सावन हरे, न भादों सूखे

रुक : ना साइन सूखे ना भादों हरे

न सावन हरा, न भादों सूखा

रुक : ना साइन सूखे ना भादों हरे

न सावन सूखे , न भादूँ हरे

हर स्थिति में एक समान होने के अवसर पर कहते हैं

बरसे सावन, तो हों पाँच के बावन

सावन के महीने की वर्षा से किसानों को बहुत लाभ होता है

न असाढ़ सूखे , न सावन हरे

सुलह कल , हरवक़त यकसाँ

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

सावन भादों के बादलों की तरह आँखों से लगातार आँसूओं का मीना बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

मेरे लाला की उल्टी रीत सावन मास उठावें भीत

मेरे लाल का उल्टा काम है कि सावन के महीने में दीवार बनाता है

पादो री चिड़ियो सावन आया

ख़ुश हो जाओ तुम्हारे मतलब का वक़्त आया

मेरे लाल्ला की उल्टी रीत सावन मास चुनावें भीत

इस के मुताल्लिक़ कहते हैं जो बे मौक़ा काम करे, मेरे लाल का उल्टा काम है कि साइन के महीने में दीवार बनाता है, हमारे साहबज़ादे की मत ही निराली है कुछ पेश-ओ-पस नहीं सोचते

अगला झूले बगला झूले , सावन मास करेला फूले

एक गीत जो बरसात में झूलते समय (सामान्यतः) लड़कियाँ गाती हैं

जो सावन में बरखा होवे, खोज काल का बिल्कुल खोवे

सावन की वर्षा माला-माल कर देती है

सदा न फूली केतकी सदा न सावन हो, सदा न जोबन फिर रहे सदा न जीवे को

कोई चीज़ हमेशा नहीं रहती, हर शैय फ़ानी है

सदा न फूली केतकी सदा न सावन हो, सदा न जोबन थिर रहे सदा न जीवे को

कोई चीज़ हमेशा नहीं रहती, हर शैय फ़ानी है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सावन अलापना के अर्थदेखिए

सावन अलापना

saavan alaapnaaساوَن اَلاپْنا

मुहावरा

सावन अलापना के हिंदी अर्थ

  • सावन के गीत गाना, सावनी गाना, मेघ मल्हार गाना

ساوَن اَلاپْنا کے اردو معانی

  • ساون کے گِیت گانا ، ساونی گانا ، میگھ ملہار گانا.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सावन अलापना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सावन अलापना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone