खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तारा-मंडल" शब्द से संबंधित परिणाम

तारा

आकाश में चमकनेवाला नक्षत्र। सितारा। मुहा०-तारा टूटना तारे का आकाश से अपनी कक्षा से निकलकर पथ्वी पर या आकाश में किसी ओर गिरना। तारा डबना = (क) किसी तारे या नक्षत्र का अस्त होना। (ख) शक्र का अस्त होना। (शुक्रास्तं में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किये जाते) तारा सी आँखें हो जाना-इतनी ऊँचाई या दूरी पर पहुँच जाना कि तारे की तरह बहुत छोटा जान पड़ने लगे। तारे खिलना या छिटकना = आकाश में तारों का चमकते हुए दिखाई देना। तारे गिनना चिंता, विकलता आदि से नींद न आने के कारण कष्टपूर्वक जागकर रात बिताना। (आकाश के) तारे तोड़ लाना कठिन से कठिन अथवा प्रायः असंभव से काम कर दिखाना। तारे दिखाई देना-दुर्बलता, रोग आदि के कारण आँखों के सामने रह-रहकर प्रकाश के छोटे-छोटे कण दिखाई देना। तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिए तकाना कि भूत-प्रेत आदि की बाधा दूर हो जाय। (मुसल०) पद-तारों की छाँह-इतने तड़के या सबेरे कि तारों का धुंधला प्रकाश दिखाई दे।

टारा

(लखनऊ) वह कबूतर जो उड़ने में मज़बूत हो और देर तक उड़े

तिरी

तेरी का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

तिरा

तेरा का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

तिरे

तेरे का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

tire

हलकान

तिरा

= तीन

टेरा

टेरी

कुंती या बखेरी नाम का पौधा जिसकी कलियां चमड़ा सिझाने के काम आती है।

तेरी

तेरे

'तेरा' का बहवचन रूप, वह रूप जो उसे विभक्ति लगने पर प्राप्त होता है

तेरा

मध्यम पुरुष एकवचन संबंध कारक अर्थात् षष्ठी का सूचक सर्वनाम

तारा होना

किसी छीज़ का इतना बुलंद या ऊंचा हो जाना कि वो छोटी नज़र आने लगे , किसी चीज़ का ग़ायब होजाना

तारा-दिन

तारा देख के एड़ी देखना

एक तारा देखना अशुभ समझा जाता है इसलिए जब कभी एक तारे पर नज़र पड़ती है और दूसरा तारा नज़र नहीं आता तो औरतें अशुभ की घड़ी दूर करने के लिए अपनी एड़ी देख लिया करती हैं

तारा दिखाना

कबूतर बाज़ों की रस्म है कि वो रात भर उड़ने वाले बलंद परवाज़ कबूतर को तारों में उड़ने से मानूस करने के लिए इस के मुंह पर छलनी रख कर तारे या चिराग़ देखा तय हैं

तारा गिरना

भाग्य बुरा होना, मुक़द्दर ख़राब होना

तारा-गन

नक्षत्र समूह, तारों का समूह

तारा-काल

तारा टूटना

रात के अँधेरे में किसी प्रकाशित या उज्ज्वल लकीर का उत्पन्न होना, रात को किसी तारे से प्रकाश निकल कर गिरना, टूटते तारे का फिज़ा या आकाश में ज़ाहिर होना या चमकते हुए पिंड का आकाश में वेग से एक ओर से दूसरी ओर को जाते हुए या पृथ्वी पर गिरते हुए दिखाई पड़ना, उल्कापात होना

तारा डूबना

तारे का डूबना, किसी नक्षत्र का अस्त होना

तारा मछली

ये हैवान हैवानात के उस गिरोह से संबंध रखता है जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती, चूँकि उसकी शक्ल तारे की मानिंद होती है इसलिए उसे तारा मछली कहा जाता है

तारा-ग्रह

मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि इन पांच ग्रहों का समूह

तारा उतरना

तारे का आसमान से ज़मीन पर आना नीज़ मजाज़न

तारा-वारा

तारा-पाथ

(ज्योतिष) सितारों की चाल का रास्ता, आकाश में की गर्दिश

तारा-तारी

टेलीग्राम के द्वारा आपस में संदेश देना या लेना

तारा सी आँखें

चमकीली स्वच्छ आंखें, सुन्दर आँखें

तारा हो जाना

किसी चीज़ का बहुत ऊंचाई, गहराई या दूरी पर होना की छोटा देखाई दे, दुर्लभ हो जाना

तारा चमकना

उन्नति पाना, भाग्य अच्छा होना, तरक़्क़ी होना

तारा-बरस

तारा-पुलाव

तारा झिलमिलाना

۔बरसात के मौसम में सितारों में एक तरह की हरकत नज़र पड़तीहे। इस को तारे का झिलमिलाना कहते हैं।

तारा-मीरा

तारा सी आँखें हो जाना

आँखों की लाली दूर हो जाना, आँखों की गंदगी साफ़ हो जाना

तारा-मंडल

आतिशबाजी की एक क़िस्म, उड़ान गोला, सात-रंग छत्ता हवाई

ताड़ा

घूरा, देखा, अंदाज़ा लगाया, भांपा

तारा-मक्खी

तारा सी आँखें हो जाना

ताराज

ध्वंस, नाश, बरबादी, नष्ट, विनष्ट, विनाश, लूट-पाट

ताराजी

बर्बादी, लूट मार

ताराज-गाह

लूट-मार की जगह, वह स्थान जहाँ डाक रहते हों और लोग लुट जाते हों।

तारावली

तारों की पंक्ति

ताराजगर

बर्बाद करने वाला, लूटने वाला

तारारारा

गाने की अलाप, गाना शुरू करने से पहले धुन मौज़ूँ करने के लिए गले से आवाज़ निकाली जाती है

ताराज होना

ताराज करना

टांड़ा

टारी

फ़ासिला, दूरी, वक़फ़ा, अंतराल, अंतर

तारो

तारी

छा जाने वाला, ढेक लेने वाला, छाया हुआ, ढँका हुआ

तारे

तारी

समाधि की अवस्था; ईश्वर के ध्यान में तल्लीन होना

तारा

टोड़ी

(संगीत) एक रागिनी का नाम जिसे प्रातःकाल गाते हैं, बूदका, टोडी

तोड़ू

टोड़ा

चोंच के आकार का गढ़ा हुआ काठ का डेढ़ हाथ लंबा टुकड़ा जो घर की दीवार के बाहर की ओर पंक्ति में बढ़ी हुई छाजन को सहारा देने के लिए लगाया जाता है, टोंटा

तोड़ा

किसी चीज को तोड़कर उसमें से अलग किया या निकाला हुआ अंश या भाग। खंड। टुकड़ा। जैसे-रस्सी या रस्से का तोड़ा।

तोड़े

तोड़ा का बहुवचन

तोड़ी

सरसों की एक किस्म; तोड़िया

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तारा-मंडल के अर्थदेखिए

तारा-मंडल

taaraa-manDalتارا مَنْڈَل

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2222

तारा-मंडल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आतिशबाजी की एक क़िस्म, उड़ान गोला, सात-रंग छत्ता हवाई
  • सितारों का हलक़ा, तारों का समूह, तारों से आवृत मंडल;ब्रह्मांड, कुंडल, नक्षत्रों का समूह या घेरा
  • पुरानी चाल का एक प्रकार का बूटीदार कपड़ा
  • कृत्रिम नक्षत्र गृह, (प्लैनिटेरियम), नक्षत्र-भवन

English meaning of taaraa-manDal

Noun, Masculine

  • a kind of cracker
  • the starry sphere, the sky, cluster or circle of constellations
  • a kind of embroidered cloth
  • planetarium

تارا مَنْڈَل کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ستاروں کا حلقہ، کنڈل
  • آتش بازی کی ایک قسم، اڑان گولا، ہفت رن٘گ چھتہ ہوائی
  • ایک قسم کا بوٹی دار کپڑا
  • مصنوعی سیارہ خانہ، تارا گھر، پلنیٹوریم

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तारा-मंडल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तारा-मंडल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone