खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तारा" शब्द से संबंधित परिणाम

तारा

तारा

आकाश में चमकनेवाला नक्षत्र। सितारा। मुहा०-तारा टूटना तारे का आकाश से अपनी कक्षा से निकलकर पथ्वी पर या आकाश में किसी ओर गिरना। तारा डबना = (क) किसी तारे या नक्षत्र का अस्त होना। (ख) शक्र का अस्त होना। (शुक्रास्तं में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किये जाते) तारा सी आँखें हो जाना-इतनी ऊँचाई या दूरी पर पहुँच जाना कि तारे की तरह बहुत छोटा जान पड़ने लगे। तारे खिलना या छिटकना = आकाश में तारों का चमकते हुए दिखाई देना। तारे गिनना चिंता, विकलता आदि से नींद न आने के कारण कष्टपूर्वक जागकर रात बिताना। (आकाश के) तारे तोड़ लाना कठिन से कठिन अथवा प्रायः असंभव से काम कर दिखाना। तारे दिखाई देना-दुर्बलता, रोग आदि के कारण आँखों के सामने रह-रहकर प्रकाश के छोटे-छोटे कण दिखाई देना। तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिए तकाना कि भूत-प्रेत आदि की बाधा दूर हो जाय। (मुसल०) पद-तारों की छाँह-इतने तड़के या सबेरे कि तारों का धुंधला प्रकाश दिखाई दे।

तारा-काल

तारा-गन

नक्षत्र समूह, तारों का समूह

तारा-दिन

तारा-बरस

तारा-पाथ

(ज्योतिष) सितारों की चाल का रास्ता, आकाश में की गर्दिश

तारा-तारी

टेलीग्राम के द्वारा आपस में संदेश देना या लेना

तारा-वारा

तारा-मंडल

आतिशबाजी की एक क़िस्म, उड़ान गोला, सात-रंग छत्ता हवाई

तारा-मीरा

तारा-ग्रह

मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि इन पांच ग्रहों का समूह

तारा'ज़ो'

तारा सी आँखें

चमकीली स्वच्छ आंखें, सुन्दर आँखें

तारा-पुलाव

तारा-मक्खी

तारा सी आँखें हो जाना

आँखों की लाली दूर हो जाना, आँखों की गंदगी साफ़ हो जाना

तारा सी आँखें हो जाना

ताराज-गाह

लूट-मार की जगह, वह स्थान जहाँ डाक रहते हों और लोग लुट जाते हों।

ताराज

ध्वंस, नाश, बरबादी, नष्ट, विनष्ट, विनाश, लूट-पाट

ताराजी

बर्बादी, लूट मार

तारा देख के एड़ी देखना

एक तारा देखना अशुभ समझा जाता है इसलिए जब कभी एक तारे पर नज़र पड़ती है और दूसरा तारा नज़र नहीं आता तो औरतें अशुभ की घड़ी दूर करने के लिए अपनी एड़ी देख लिया करती हैं

तारारारा

गाने की अलाप, गाना शुरू करने से पहले धुन मौज़ूँ करने के लिए गले से आवाज़ निकाली जाती है

तारावली

तारों की पंक्ति

तारा होना

किसी छीज़ का इतना बुलंद या ऊंचा हो जाना कि वो छोटी नज़र आने लगे , किसी चीज़ का ग़ायब होजाना

तारा गिरना

भाग्य बुरा होना, मुक़द्दर ख़राब होना

तारा टूटना

रात के अँधेरे में किसी प्रकाशित या उज्ज्वल लकीर का उत्पन्न होना, रात को किसी तारे से प्रकाश निकल कर गिरना, टूटते तारे का फिज़ा या आकाश में ज़ाहिर होना या चमकते हुए पिंड का आकाश में वेग से एक ओर से दूसरी ओर को जाते हुए या पृथ्वी पर गिरते हुए दिखाई पड़ना, उल्कापात होना

तारा डूबना

तारे का डूबना, किसी नक्षत्र का अस्त होना

तारा हो जाना

किसी चीज़ का बहुत ऊंचाई, गहराई या दूरी पर होना की छोटा देखाई दे, दुर्लभ हो जाना

तारा उतरना

तारे का आसमान से ज़मीन पर आना नीज़ मजाज़न

तारा मछली

ये हैवान हैवानात के उस गिरोह से संबंध रखता है जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती, चूँकि उसकी शक्ल तारे की मानिंद होती है इसलिए उसे तारा मछली कहा जाता है

तारा दिखाना

कबूतर बाज़ों की रस्म है कि वो रात भर उड़ने वाले बलंद परवाज़ कबूतर को तारों में उड़ने से मानूस करने के लिए इस के मुंह पर छलनी रख कर तारे या चिराग़ देखा तय हैं

तारा चमकना

उन्नति पाना, भाग्य अच्छा होना, तरक़्क़ी होना

ताराजगर

बर्बाद करने वाला, लूटने वाला

ताराज होना

तारा झिलमिलाना

۔बरसात के मौसम में सितारों में एक तरह की हरकत नज़र पड़तीहे। इस को तारे का झिलमिलाना कहते हैं।

ताराज करना

मंदा-तारा

शनि ग्रह

चाँद तारा

एक प्रकार की बढ़िया मलमल जिस पर चाँद और तारों के आकार की बूटियाँ बनी होती थीं

ठोड़ी-तारा

किसी सुंदर की ठोढ़ी का प्राकृतिक या कृत्रिम तिल

पंज-तारा

पाँच पत्तियों वाला फूल चमेली (चम्बेली), जासमीन

पुंछर-तारा

बंजारा तारा

प्रभातकाल का तारा जिसके निकलते ही बंजारे अपने सफ़र पर निकल जाते हैं

अंधा तारा

सौरमंडल के सबसे दूर के ग्रहों में से एक ग्रह, वरुण ग्रह

सुहाग-तारा

माथे का एक ज़ेवर जो दुल्हन को पहनाते हैं

घेर-तारा

घूमता-तारा

ग्रह, तारा, सितारा

क़ुत्बी-तारा

क़ुत्ब-तारा

झाड़ू-तारा

(खगोल विद्या) वह उपग्रह जिसके पीछे प्रकाशीय रेखा नज़र आती है और जो अपने वृत्ताकार कक्ष में चक्कर लगाता है, झाड़ू तारा, दुमदार सितारा, धूमकेतु, उल्कापिंड

भिड़ू-तारा

चादर छुपवाँ, (एक खेल जिसमें खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को चादर के अंदर छिपा दिया जाता है बाक़ी सब खिलाड़ी छिप जाते हैं फिर चोर खिलाड़ी की आँखें खोल कर चादर के अंदर के खिलाड़ी की पहचान कराई जाती है अगर वह सही बता दे तो फिर छिपने वाला चोर बनाया जाता है)

दो-तारा

एक बाजा जिसमें दो तार होते हैं।

चौ-तारा

चक्कर-तारा

(वनस्पतिविज्ञान) गोल गुच्छा, घेरे के जैसा तारा

धुरू-तारा

ध्रुवीय तारा, उत्तर दिशा में स्थित सुमेरु या उत्तरी ध्रुव के ऊपर सदैव एक स्थान पर स्थित रहने वाला एक तारा

धीरज-तारा

चार-तारा

चहार-तारा

एक साज़ जिस में चार तार होते हैं

तिह-तारा

गुच्छा-तारा

बहुत से छोटे-छोटे तारों का पुंज जो एक गुच्छे के समान दिखाई पड़ता है, कचपचिया नाम का तारा, कृत्तिका नक्षत्र

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तारा के अर्थदेखिए

तारा

taaraaتارا

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 22

टैग्ज़: कौशल

तारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश में चमकनेवाला नक्षत्र। सितारा। मुहा०-तारा टूटना तारे का आकाश से अपनी कक्षा से निकलकर पथ्वी पर या आकाश में किसी ओर गिरना। तारा डबना = (क) किसी तारे या नक्षत्र का अस्त होना। (ख) शक्र का अस्त होना। (शुक्रास्तं में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किये जाते) तारा सी आँखें हो जाना-इतनी ऊँचाई या दूरी पर पहुँच जाना कि तारे की तरह बहुत छोटा जान पड़ने लगे। तारे खिलना या छिटकना = आकाश में तारों का चमकते हुए दिखाई देना। तारे गिनना चिंता, विकलता आदि से नींद न आने के कारण कष्टपूर्वक जागकर रात बिताना। (आकाश के) तारे तोड़ लाना कठिन से कठिन अथवा प्रायः असंभव से काम कर दिखाना। तारे दिखाई देना-दुर्बलता, रोग आदि के कारण आँखों के सामने रह-रहकर प्रकाश के छोटे-छोटे कण दिखाई देना। तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिए तकाना कि भूत-प्रेत आदि की बाधा दूर हो जाय। (मुसल०) पद-तारों की छाँह-इतने तड़के या सबेरे कि तारों का धुंधला प्रकाश दिखाई दे।
  • रात को आकाश में चमकने वाला एक प्रकार का पिंड; सितारा; नक्षत्र
  • आँख की पुतली। जैसे-यह लड़का हमारी आँखों का तारा है।
  • आँख की पुतली।
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of taaraa

Noun, Masculine

  • the pupil of the eye
  • star

Noun, Masculine

  • a thin chequered fabric

تارا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • رک: قطب ستارہ‏، (مجازاً) شمع ہدایت، چراغِ راہ
  • ستارہ نجم ، کوکب
  • آن٘کھ کی پتلی، مردمک چشم (عموماً آن٘کھ کا مضاف ہو کر مستعمل ہے)، پیارا
  • وہ تارے جو دماغی صدمے یا کمزوری کے سبب یا بینائی میں فتور کی وہ سے آنکھ کے آگے نظر آتے ہیں (یہ لفظ اکثر بصورت جمع رائج ہے) ترمرا
  • (فن کبوتر بازی) (مجازاً) کبوتر
  • نچھتر جس سے منجم و ماہر نجوم سعد و نحس کا حساب اور زائچہ انسانی مرتب کرتے ہیں، ستارا، (مجازاً) قسمت تقدیر
  • (بطور صفت) نہایت بلند یا نیچا، نہایت فاصلے
  • (فارسی میں تارہ مخفف ستارہ کا ہے) مذکر: ۔ستارہ‏، آنکھ کی پُتلی، تر مرا جو صدمہ دماغی کی وجہ سے آنکھ کے سامنے نظر آتا ہے۔ صفت: نہایت بلند بہت دوٗر دیکھو تاروں‏، تارے اور ستارہ

اسم، مذکر

  • ایک قسم کا باریک سفید کپڑا جس میں ننھے ننھے سے خانے ہوتے ہیں.
  • تنبور سے مشابہ ایک تار کا باجا جس پر اکثر ہندو فقیر بھجن وغیرہ گاتے ہیں.

तारा के पर्यायवाची शब्द

तारा के विलोम शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तारा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तारा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words