खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"टके सेर मारे मारे फिरना" शब्द से संबंधित परिणाम

मारे

वजह से

मारे-मारे

बहुत मुश्किल से, किसी तरह, भटकते हुए, मज़बूरीवश, बेवजह, जैसे- रोज़ीरोटी की तलाश में मारे-मारे फिरना

मारे हुए

मारे-भागे

मारे-बाँधे

ज़बरदस्ती, बलपूर्वक, जैसे तैसे

मारे-कूटे

मार-कुटाई, मारपीट

मारे पड़ना

रुक : मारा पड़ना

मारे ग़ुस्से के

मारे-मारे फिरना

रुक : मारा मारा फिरना

मारे ख़ौफ़ के

मारे हँसी के लोट-पोट होना

रुक : मारे हंसी के लूट (लूट) जाना

मारे जूतीयों के सर पर एक बाल न रखों

किसी पर अत्यधिक ग़ुस्सा दिखाने के लिए बोलते हैं

मारे घुटना सर लंगड़ा

बेतुकी बात पर कहते हैं कि इसका इससे क्या लेना-देना है

मारे हँसी के लोट जाना

मारे बाँधे का सौदा

मजबूरी, लाचारी का मामला, ज़बरदस्ती का काम

मारे हँसी की पेट में बल पड़ जाना

बहुत हंसी आना, हंसते हंसते लूट जाना

मारे हँसी के लोट लोट जाना

हंसी की शिद्दत से बेताब हो जाना

मारे जूतियों के फ़र्श कर देना

बुरी तरह अपमान करना, मार पेट के अध-मरा कर देना, मार मार कर कचूमर निकाल देना

मारे घुटना फूटे आँख

रुक : मारोओं घुटना फूटे आँख, जो ज़्यादा मुस्तामल है

मारे और टल जाए

दुश्मन पर ज़रब लगा कर हिट जाना चाहिए वर्ना जवाबी हमला होगा

मारे न चूही, नाम फ़तेह ख़ाँ

मुफ़्त में बहादुर प्रसिद्ध हो गए

मारे मेहर और भागे पड़ोसन

कष्ट एक को हो दोसरा भाग जाए कि कहीं उस पर भी वैसी ही मुसीबत न आए

मारे सिपाही नाम सरदार का, काटे बाढ़ नाम तलवार का

काम कोई करे नाम किसी और का हो

मारे से टका पैदा होता है

मेहनत से रुपया हासिल होता है

मारे खदेड़े फिरना

रुक : मारा मारा फिरना

मारे से पदाया अच्छा

धमकी से काम निकाल लेना चाहिए

मारे सिपाही नाम तलवार का, काटे तलवार नाम बाढ़ का

काम कोई करे नाम किसी हो

मारे मार के

मारे मरना

जान दे देना, मर जाना

मारे डालना

बहुत सुनाना, परेशान करना, बेचैन करना

मारे भूक के

मारे मार कर

मारे हौल के

अत्यधिक भय से, डर के मारे

मारे आप लगावे ताप

आप करे दूसरे के सर थोपे

मारे मरे न काटे कटे

मुश्किल काम जो ख़त्म होने ही को ना आए, ऐसा शख़्स जिस से पीछा छुड़ाना मुश्किल हो

मारे मार कर बिछा देना

पीटते-पीटते ज़मीन पर लिटा देना, मारते मारते फ़र्श कर देना, ख़ूब धूँसना, निहायत या बहुत पीटना

टके सेर मारे मारे फिरना

असम्मानित होना

तलवार मारे एक बार एहसान मारे बार-बार

उपकार की लज्जा बहुत अधिक होती है, उपकार का बोझ आदमी पर सदैव रहता है, जिसने उपकार किया हो वह उसे याद दिलाता रहता है

दम-मारे

ख़ुशी के मारे

अत्यंत हर्ष और प्रसन्नता से

भूत जान न मारे, सता मारे

भूत कुछ नहीं करता परंतु उस का भय दिल को दहलाता है

कुंडली मारे बैठना

साँप का अपने जिस्म को जलेबी की तरह बना कर बैठना, गोल जिक्र देकर बैठना

नैनों के मारे

नज़रों से घायल होने वाले, नैनों से शिकार हो जाने वाले

लटे मारे शाह- मदार

कमज़ोर को हर आदमी सताता है

बनिया मारे जान को, ठग मारे अंजान को

बनिया ठग से भी बढ़ कर लुटेरा है वो तो अपरिचित को लूटता है और बनिया परिचित को

पत्थर मारे मौत नहीं

बुरे आदमी की आयु लंबी होती है, बुरे पर किसी बात का असर नहीं होता

पाँव काठ मारे जाना

पांव का चलने से माज़ूर होना, मजबूर और मुक़य्यद होना

पाँव काठ मारे जाना

शान मारे ग़ैर को, बे शान मारे आप को

शान-ओ-शौकत से दूसरा मरऊब होजाता है और सादगी और आजिज़ी से अपने आप को नुक़्सान पहुंचता है

बे-मारे मरना

मर्द मारे मर्द को , ना-मर्द मारे बनिये को

नामर्द कमज़ोर से लड़ता है

ख़ुदा के मारे

मज़े के मारे

स्वाद और आनंद की वजह से

मिज़ाज के मारे

शर्म के मारे

लज्जा से, शर्म की वजह से, ग़ैरत के मारे

मश्ट मारे जाना

चुप-चाप चले जाना, अपनी धुन में चुप-चाप चले जाना

मुश्त मारे जाना

अपनी धुन में चुप-चाप चले जाना

हँसी के मारे लोटना

इतनी हंसी आना कि आदमी बेक़ाबू हो जाएगी या बे-इख़्तियार हो जाएगी, बे-इख़्तियार बहुत हंसी आना, बे-तहाशा हँसना , हंसते हंसते बेहाल होजाना

ये हाथ पाँव मारे

बहुत कोशिश की, ख़ूब मेहनत की बहुत मशक़्क़त की

या मारे साझे का काम या मारे भादूँ का घाम

साझे का काम और भादों की गर्मी बहुत हानि पहुँचाते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में टके सेर मारे मारे फिरना के अर्थदेखिए

टके सेर मारे मारे फिरना

Take ser maare maare phirnaaٹَکے سیر مارے مارے پِھرْنا

मुहावरा

टके सेर मारे मारे फिरना के हिंदी अर्थ

  • असम्मानित होना

English meaning of Take ser maare maare phirnaa

ٹَکے سیر مارے مارے پِھرْنا کے اردو معانی

  • بے وقعت ہونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (टके सेर मारे मारे फिरना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

टके सेर मारे मारे फिरना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone