खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तेरा-मेरा करना" शब्द से संबंधित परिणाम

टेरा

तेरा

मध्यम पुरुष एकवचन संबंध कारक अर्थात् षष्ठी का सूचक सर्वनाम

तेराँ

तिरा

तेरा का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

तिरी

तेरी का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

तिरे

तेरे का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)

tire

हलकान

तिरा

= तीन

टेरी

कुंती या बखेरी नाम का पौधा जिसकी कलियां चमड़ा सिझाने के काम आती है।

तेरी

तेरे

'तेरा' का बहवचन रूप, वह रूप जो उसे विभक्ति लगने पर प्राप्त होता है

तरा

तेरा-मेरा

तेरा दम रहे

तू सुरक्षित रहे, तू जीवित रहे

तेरा कलेजा

जब कोई शख़्स किसी के मिज़ाज के ख़िलाफ़ कोई बात कहता या पूछता है तो इस के जवाब में इज़हार गुस्से विनफ़्रत के लिए कहते हैं हसब मौक़ा इबारत मा बाद महज़ूफ़ रहती है, रुक : तेरा सर

तेरा मुँह है

तेरा हौसला है, तेरी जरा है

तेरा मुँह है

(प्रश्नवाचक वाक्य) तुम में साहस है, तुम में साहस है, तेरा हौसला है, तेरी जुर्रत है

तेरा नास हो

तेरा नूर उड़ जाए

(बददुआ) तेरे चेहरे पर नूर ने रेए, तेरा रूप जाता रहे, तोंद सूरत यू जिए

तेरा क्या जाएगा

तेरा कुछ नुक़्सान न होगा

तेरा क्या बिगड़ना है

तेरा क्या नुक़्सान है

तेरा मेरा मुँह देखना

दूसरों का सहारा ढूंडना, हर किसी से मदद का ख़ाहां होना

तेरा हाथ और मेरा मुँह

तुम कमाओ और मुझे खिलाओ, स्वार्थी के लिए कहा जाता है

तेरा मुँह काला है

किसी कमतर को ख़फ़गी में कहते हैं

तेरा बुरा हो

(कोसना) तेरा सत्यानास जाये

तेरा मुँह काला है

किसी कमतर को ख़फ़गी में कहते हैं

तेरा हुआ जो मेरा था, बराए ख़ुदा टुक देखने तो दे

सास उस बहू से कहती है जो पति को लेकर अलग हो जाए

तेरा भला हो

फ़क़ीरों की सदा, तो ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम रहे

तेरा दामन मेरा हाथ

(बदले की भावना के कारण क्रोध या ग़ुस्से में कहते हैं) तेरा दामन पकड़ूँगा, तुझ से बदला लूँगा

तेरा ही काम था

तेरे सिवा किसी से ना हो सकता था (बतौर तंज़िया तारीफ़ भी

तेरा ख़ून तेरी गर्दन पर

तेरी हलाकत का तो ही ज़िम्मेदार है

तेरा सत्यानास हो जाए

तू बर्बाद हो, तू तबाह हो

तेरा पानी मैं भरूँ मेरा भरे कहार

संसार में एक से बढ़ कर एक हैं, हर बड़ा छोटे से काम लेता है

तेरा किया तेरे आगे आए

(बददुआ) जैसा तू ने मेरे सा थ किया वैसा ही तेरे आगे आए

तेरा बुरा ना हो

तेरा बुरा होने की स्थान पर, किसी से नाराज़गी के अवसर पर भी कहते हैं

तेरा क्या इजारा है

तू क्यूँ हस्तक्षेप करता है

तेरा सर गाला हर

(लफ़ज़न) तेरे सर के बाल रवी के गाले की तरह सफ़ैद हो जाएं, तेरी उमरदराज़ हो, तो बूढ़ा हो

तेरा सरा खुजलता है

तेरा मार खाने को दिल चाहता है

तेरा ढका रहे मेरा बिके

सख़्त ख़ुदग़रज़ी के मौक़ा पर कहते हैं

तड़ा

एक विशेष प्रकार की लकड़ी जिस से शराब रखने का मटका, घड़ा या शराब रखने का बर्तन बनाते हैं

टेड़ा

तेड़ा

तिड़ा

तेराँ-तेज़ी

तेरा-मेरा करना

किसी चीज़ के विषय में छगड़ना, परायापन की बातें करना

तिराह

फ़रियाद, दुहाई

तदाँ

तभी, तब

टारी

फ़ासिला, दूरी, वक़फ़ा, अंतराल, अंतर

तारो

तारी

छा जाने वाला, ढेक लेने वाला, छाया हुआ, ढँका हुआ

तारे

तारी

समाधि की अवस्था; ईश्वर के ध्यान में तल्लीन होना

तारा

आकाश में चमकनेवाला नक्षत्र। सितारा। मुहा०-तारा टूटना तारे का आकाश से अपनी कक्षा से निकलकर पथ्वी पर या आकाश में किसी ओर गिरना। तारा डबना = (क) किसी तारे या नक्षत्र का अस्त होना। (ख) शक्र का अस्त होना। (शुक्रास्तं में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किये जाते) तारा सी आँखें हो जाना-इतनी ऊँचाई या दूरी पर पहुँच जाना कि तारे की तरह बहुत छोटा जान पड़ने लगे। तारे खिलना या छिटकना = आकाश में तारों का चमकते हुए दिखाई देना। तारे गिनना चिंता, विकलता आदि से नींद न आने के कारण कष्टपूर्वक जागकर रात बिताना। (आकाश के) तारे तोड़ लाना कठिन से कठिन अथवा प्रायः असंभव से काम कर दिखाना। तारे दिखाई देना-दुर्बलता, रोग आदि के कारण आँखों के सामने रह-रहकर प्रकाश के छोटे-छोटे कण दिखाई देना। तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिए तकाना कि भूत-प्रेत आदि की बाधा दूर हो जाय। (मुसल०) पद-तारों की छाँह-इतने तड़के या सबेरे कि तारों का धुंधला प्रकाश दिखाई दे।

टारा

(लखनऊ) वह कबूतर जो उड़ने में मज़बूत हो और देर तक उड़े

तारा

तैराई

तैरने की क्रिया या भाव

तैराओ

दरिया या पानी जो तैरने के लायक़ हो, गहरा

तराई

ढलाई

तदा'ई

एक दूसरे को जंग के लिए बुलाना

टंड़ाँ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तेरा-मेरा करना के अर्थदेखिए

तेरा-मेरा करना

teraa-meraa karnaaتیرا میرا کَرْنا

मुहावरा

तेरा-मेरा करना के हिंदी अर्थ

  • किसी चीज़ के विषय में छगड़ना, परायापन की बातें करना

English meaning of teraa-meraa karnaa

  • to squabble or dispute about the ownership of something, to quarrel (over a thing)

تیرا میرا کَرْنا کے اردو معانی

  • کسی چیز کی بابت جھگڑنا، غیریت کی باتیں کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तेरा-मेरा करना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तेरा-मेरा करना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone