खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तूती-ए-ख़त" शब्द से संबंधित परिणाम

तूती

छोटी जाति का शुक या तोता जिसकी चोंच, पीली, गरदन बैंगनी और पर हरे होते हैं, कनेरी नाम की छोटी सुंदर चिड़िया जो कनारी द्वीप से आती है और बहुत अच्छा बोलती है, इसे लोग पिंजरों में पालते हैं, मटमैले रंग की एक छोटी चिड़िया जो बहुत सुंदर बोलती है, मैना, सारिका, शुक, तोता, जो ‘तूत’ बहुत खाता है

तुटा

तोती

टोटी

तूती उड़ाना

चकित कर देना, हक्का बक्का कर देना, भौंचक्का कर देना

टोंटी

किसी पात्र या नल में आगे की ओर लगा हुआ वह छोटा मुंह जिसमें से होकर कोई तरल पदार्थ गिरता या निकलता है, लौटे या बधने वग़ैरा की नली जिस में से पानी निकलता है, सूअर आदि पशुओं का थूथन, पतली धार

तूती का पढ़ना

तूती का बोलना या चहचहाना

तूती बुलवाना

Sorry! Please Check your Input Text and try again OR The requested Service is not available.

तूती बोलना

(किसी दरबार या सरकार में) बा इक़बाल होना, बाअसर होना

टूटी बाँह गले पड़ना

रुक , टूटी बान गुल जिंदड़े, किसी अज़ीज़ या दूसरे का बोझ अपने ऊपर पडना, अपाहज का ख़र्च अपने ज़िम्मे होना

टूटी बाँह गुल जंद्रे

टूटी टाँग पाँव न हाथ, कहे चलूँ घोड़ों के साथ

ऐसा काम करने की चेष्टा करना जिसे अधिक समर्थ भी न कर सकें

तूती बोलना

शौहरत होना, नाम होना, धाक बैठना, प्रभाव या अधिकार प्राप्त करना

तूती रा बा ज़ाग़े दर क़फ़स करदंद

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) तूती और को्वे को एक जगह बंद कर दिया है , (कनाएन) ख़ूबसूरत की बदसूरत से शादी कर दी है

टूटी का क्या जोड़ना गाँठ पड़े और न रहे

जहां एक दफ़ा शुक्र रणजी हो जाये, फिर पहली सी दोस्ती नहीं होती

तूती की आवाज़ नक़्क़ार ख़ाने में कोई नहीं सुनता

बहुत शोर-ओ-गुल में कमज़ोर आवाज़ को कोई नहीं सुन सकता, बड़े आदमीयों की राय के सामने छोटे आदमी की राय पर कोई तवज्जा नहीं देता है , बहुत से आदमीयों के आगे एक आदमी की नहीं चलती

टूटी की बूटी बता दो हकीम-जी

जब ला-इलाज अर्थात गंभीर बीमारी या बिगड़े हुए काम का उपाय पूछा जाए तो उस समय कहते हैं

तूती रा बा ज़ाग़े हम क़फ़स करदंद

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) तूती और को्वे को एक जगह बंद कर दिया है , (कनाएन) ख़ूबसूरत की बदसूरत से शादी कर दी है

तूती की आवाज़ नक़्क़ार-ख़ाने में कौन सुनता है

बहुत हंगामे या चीख़-पुकार में कमज़ोर आवाज़ को कोई नहीं सुन सकता

तूती की आवाज़ नक़्क़ार ख़ाने में काैन सुनता है

बड़ों के सामने छोटों या अदना आदमीयों की कोई समाअत नहीं, शोर-ओ-शग़ब, हंगामे के मजमे में किसी कमज़ोर या तन्हा आदमी की बात पर कोई कान नहीं धर्ता

टूटी-बाँह

टूटी है तो किसी से जुड़ी नहीं और जुड़ी है तो कोई तोड़ सकता नहीं

बीमार आदमी को सांत्वना देने के लिए कहते हैं

टूटी कमान में दोनों को डर होता है

तीर चलाने वाला जानता है कि निशाना नहीं लगेगा और दुश्मन तीर से डरता है, अदना दुश्मन का भी ख़ौफ़ ख़्वाही नज्जो एही होता है

टूटी-टाटी

टूटी हुई, सड़ा गला, फटा-पुराना

टूटी की बूटी नहीं

मौत का ईलाज नहीं

तूती-मक़ाल

अच्छी आवाज़, मधुर भाषा, सुंदर भाषा बोलने वाला

तूती-ज़ुबान

मधुर स्वर, ख़ुश आवाज़, मीठी ज़बान

टूटी जूती से

(ओ) (इंतिहाई बेज़ारी और बेताल्लुक़ी के इज़हार के मौक़ा पर) बला से, कुछ पर्वा नहीं

टूटी की क्या बूटी

टूटी वस्तु जुड़ती नहीं, मौत की कोई दवा नहीं, बिगड़ा काम नहीं बन सकता

टूटी फूटी मूँगरी कुम्हार के बर्तनों को काफ़ी है

ऐसे मौक़ा पर बालते हैं जब ये कहना मक़सूद हो कि इतने काम के वास्ते ये भी काफ़ी है या ज़बरदस्त बावस्फ़ नातवानी भी ग़रीब आज़ादी कर सकता है

टूटी-फूटी

गिरी-पड़ी, ख़राब, फटे हाल

टूटी-बिखरी

टूटी-फूटी; जर्जर अवस्था में पड़ी हुई

टूटी की बूटी न मिलना

मर जाना, मौत आ जाना

तूती-ए-तूस

(संकेतात्मक) फ़ारसी का प्रसिद्द कवि फ़िरदौसी शाहनामा का लेखक

तूती-ए-ख़त

तूती-ए-सिदरा

तूती-ए-ज़ंगार

(संकेतात्मक) वह हरा रंग जो ज़ंग लगने से दिखाई देता है

तूती-ए-नक़्क़ार-ख़ाना

वह तोता जिसकी आवाज़ नक़्क़ारे के शोर में दब कर रह जाए; (संकेतात्मक) ऐसा व्यक्ति जिसकी फ़रियाद सुनने वाला कोई ना हो

तूती-ए-पस-ए-आईना

(सांकेतात्मक) मनुष्य जो शीशे के पीछे बैठकर तोते को बोलना सिखाए (तोता उस मनुष्य की आवाज़ को शीशे में दिखाई देने वाले अपने अक्स की आवाज़ समझ कर उसकी नक़ल करता है और इस तरह सिखाने वाले की इच्छा के अनुसार बोलने लगता है) किसी आंदोलन या काम के पीछे किसी का हाथ

टूटा

कटने, टूटने आदि पर निकला हुआ अंश या भाग। खंड।

टूटे

टूटा का बहु., तथा लघु., टूटने की क्रिया या भाव, कटने, टूटने आदि पर निकला हुआ अंश या भाग, खंड

तो तो

कुत्तों, कौओं की तरह तिरस्कारपूर्वक किसी व्यक्ति को बुलाने का शब्द

टूँटी वाला लोटा

'उत्ती

दे. 'उतुव्व'।।

तोता

एक विशिष्ट प्रकार के पक्षियों की प्रसिद्ध जाति या वर्ग जिसमें से कुछ उप-जातियाँ ऐसी होती हैं जिनके तोते मनुष्य की बोली की ठीक-ठीक नकल उतारते हुए बोलना सीख लेते और प्रायः इसी लिए घरों में पाले जाते हैं, हरे रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी जिसकी चोंच लाल रंग की होती है, कीर, सुआ, सुग्गा

तोते

तोते

टोटा

बाँस का टुकड़ा, बाँस की ख़ाली नाली, (क़बः टोंटा)

तोटा

कमी, त्रुटि, खटकने वाला अभाव या कमी, आर्थिक क्षति, घाटा, हानि

tote

ढोना

टाटी

टट्टी

ताता

तपा या तपाया हुआ

टीटा

स्त्रियों की योनि में का वह ऊँचा मांस-पिंड जो दोनों भगोष्ठों के बीच निकला रहता है

टाटा

तेते

तौते

आरोप, इल्ज़ाम (समास में प्रयुक्त)

तेता

= तितना (उतना)

तौते

टेटा

तट्टू

टट्टू

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तूती-ए-ख़त के अर्थदेखिए

तूती-ए-ख़त

tuutii-e-KHatطُوطیِٔ خَط

वज़्न : 2222

टैग्ज़: संकेतात्मक

English meaning of tuutii-e-KHat

Noun, Masculine

  • reference to the astrologer with parrot who picks up a tarot card with beak

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तूती-ए-ख़त)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तूती-ए-ख़त

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone