खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'उम्दगी" शब्द से संबंधित परिणाम

अच्छाई

अच्छे होने की अवस्था या भाव। अच्छापन।

अच्छा

सुशील, स्वस्थ, हां.

अच्छी

अच्छा जिसकी ये स्त्रीलिंग है

अच्छे

प्यारे महबूब (कभी, मेरे, या, हमारे, के साथ तख़ातिब के मौक़ा पर)

अच्छाई-भलाई

उच्छू

श्वासनली में हलकी रुकावट के कारण साँस की तकलीफ और गले में खराश

इच्छा

कामना, लालसा, अभिलाषा, चाह, ख्वाहिश, आरज़ू, तलब, इरादा, नीयत, मर्ज़ी, तमन्ना, प्रिय या सुखद वस्तु को प्राप्त करने की मनोवृत्ति, तृप्ति या संतोष के लिए मन में होने वाली चाह

अच्छी आए

किसी के क़ौल या फे़अल से इज़हार नापसंदीदगी, इनकार या तरदीद के मौके़ पर, मुतरादिफ़ : सुबहान अल्लाह, क्या ख़ूब (तंज़िया)

अच्छे हैं

अच्छा किया

अच्छी घड़ी

अच्छी भई गुड़ सत्तरह सेर

अधिक सस्ती वस्तु के लिए प्रयुक्त है विशेष रूप से भारतियों का प्रतिदिन

अच्छी पड़ रहना

लाभ में रहना, मूल्य प्राप्त करना

अच्छी तरह

अच्छा, पर्याप्त, जैसा चाहिए, संपूर्ण रूप से

अच्छे की सोहबत बैठे खाए नागर पान , बुरे की सुह्बत बैठे कटाए नाक और कान

अच्छी सोहबत मुफ़ीद है और बरी सोहबत मुज़िर, जैसी संगत वैसा ही इस का फल मिलता है

अच्छा अच्छा

चेताने या किसी को समय देने के लिए प्रयुक्त, विशेष रूप से संतोष या प्रसन्नता के अवसर पर

अच्छे दिन

अच्छा वो जो अच्छा करे

भला कार्य करने वाला ही भला हो सकता है

अच्छा राग लाए

ख़ूब फ़ेल किया, ज़िद की

अच्छे से अच्छा

अच्छी से अच्छी

अच्छी तरह से

अच्छा किया ख़ुदा ने बुरा किया बंदे ने

अच्छाई ईश्वर की कृपा से होती है और बुराई व्यक्ति के अपने कर्मों का परिणाम होती है।

अच्छा कर देना

अच्छी नज़र से देखना

पसंद करना, सम्मान करना, किसी की उपलब्धि को दिल से स्वीकार करना

अच्छी राह लगाना

नेक मश्वरा देना

अच्छा बाप दादा का नाम रौशन किया

वंश को बदनाम किया, बाप दादा का सम्मान मिट्टी में मिला दिया

अच्छी दिल लगी की

नाज़ेबा मज़ाक़ या धोका देने, नुक़्सान पहुंचाने के मौक़ा पर मुस्तामल

अच्छा बाप दादा का नाम निकाला

वंश को बदनाम किया, बाप दादा का सम्मान मिट्टी में मिला दिया

अच्छा करना

स्वस्थ करना, चिकित्सा करके स्वास्थ्य बहाल कर देना

अच्छा बुरा

(किसी काम का) नेक ओ बद, नफ़ा नुक़्सान, भलाई बुराई, (लाक्षणिक) नतीजा, अंजाम, उम्दा या ख़राब, बढ़िया या घटिया, अनुकूल या प्रतिकूल, हर तरह का

अच्छी लगना

'अच्छा लगना' की स्त्रीलिंग है

अच्छा लगना

भला प्रतीत होना

अच्छी रही

किसी बात या काम या दख़ल अंदाज़ी से नागवारी या रजामंदी के इज़हार के मौके़ पर, मुतरादिफ़ : हमें ये बात हरगिज़ पसंद नहीं, हम इस के लिए तबार नहीं उन्हें इस बात का क्या हक़ है, उन्हें इस में क्या दख़ल है, वो कौन होते हैं, वग़ैरा, जैसे : क्या कहा आप ने ? उन्हों ने कहा है कि में वहां ना जाऊं ? अच्छी रही ! में तो ज़रूर जाऊंगा

इच्छा मारना

नफ़सकुशी करना

अच्छी कही

ये बात ठीक नहीं, ग़लत कहते हो, हमें आपत्ति है, स्वीकार्य नहीं, पसंद नहीं

अच्छा रहना

(दूसरे की अपेक्षा) लाभ में रहना

अच्छा होना

अच्छा करना का अक्रमक, स्वस्थ होना, चंगा होना, स्वस्थ होना

अच्छू होना

अच्छी जी से

अच्छा कहना

प्रशंसा करना

अच्छे ख़ासे

'अच्छा ख़ासा' जिसका ये संक्षिप्त रूप है

अच्छी काठी पाना

अच्छी मुहूरत

नक्षत्रों और ग्रहों की गति और चाल के अनुसार मंगलकारी और शुभ समय, शुभ मुहूर्त, शुभ शकुन

अच्छी बात है

किस अमर से बेहतर नतीजा निकलने की तवक़्क़ो ज़ाहिर करने के मौके़ पर, मुतरादिफ़ : ठीक है या अंजाम बख़ैर होगा, वग़ैरा

अच्छा ठहरना

दूसरों की नज़र में तर्कसंग साबित होना, अपने-आप को बुराई से बचा लेना

सौदा अच्छा लाभ का और राजा अच्छा दाब का

सौदा वो अच्छ्াा जिस में नफ़ा हो राजा वो अच्छ्াा जिस का दबदबा हो

सुख के चने अच्छे दुख का पुलाव नहीं अच्छा

आराम के साथ सूओखी रोटी मयस्सर आना मुसीबत के पुलाव से बेहतर है

सेहत पर अच्छा असर पड़ना

गाय न बच्छी नींद वे अच्छी

जिस के पास कुछ नहीं उसे कुछ फ़िक्र नहीं होती

सीख उसी को देनी अच्छी जो तेरी सिक्षा माने अच्छी

नसीहत उसी को देनी अच्छी जो नसीहत को सनुए और इस पर अमल करे

तरवर अच्छा छाँवला और रूह सुहाना साँवला

वृक्ष छायादार अच्छा और प्रीतम साँवला

दाग़ अच्छा होना

दुख और पीड़ा में कमी होना, ज़ख़म और घाव अच्छा होना

नादान दोस्त से दाना दुशमन अच्छा है

दाना दुश्मन से इतना ज़रर नहीं हो सकता जितना नादान दोस्त से हो सकता है

हाफ़िज़ा अच्छा होना

याददाश्त मज़बूत होना, याद रखने की शक्ति ज़्यादा होना

बद अच्छा बदनाम बुरा

बदनामी न हो तो बुरा व्यक्ति भी भला

भड़भड़िया अच्छा पेट का पापी बुरा

कीनावर से डरना चाहिए

त'अल्लुक़ात अच्छे होना

याराना होना, आपस में प्रेम एवं स्नेह होना, आपस में उलफ़त-ओ-प्यार होना

सौत अच्छी सौत के लेल्ड़े बुरे

रुक : स्वत भली, सौतेला बुरा

नादान दोस्त की निस्बत दाना दुश्मन अच्छा है

रुक : नादान दोस्त से दाना दुश्मन अच्छा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'उम्दगी के अर्थदेखिए

'उम्दगी

'umdagiiعُمْدَگی

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 212

शब्द व्युत्पत्ति: अ-म-द

'उम्दगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उत्तमता, बढ़ियापन, सुन्दरता, खुशनुमाई, श्रेष्ठता, श्रेष्ठता, खरापन, अच्छा, बेहतर, ख़ूब

शे'र

English meaning of 'umdagii

Noun, Feminine

  • excellence, greatness, fineness, goodness, good quality, worth
  • dignity
  • virtue

عُمْدَگی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • خوبی، بھلائی، اچھائی
  • جوہر وصف
  • فضیلت، مرتبہ، بزرگی، عہدے کی حالت و نوعیت
  • اچھا، بہتر، خوب

'उम्दगी के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('उम्दगी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'उम्दगी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone