खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"उंगल" शब्द से संबंधित परिणाम

उंगल

हाथ या पैर की उँगली, अंगुलि, लंबाई की एक छोटी माप, अंगुल, हाथ की अंगुली, इकाई

उंगल-उंगल

उंगल भर का

उंगली दिखाना

उँगली के संकेत से उकसाना

उंगली पर नचाना

उंगलीयों पर नचाना, वश में करना, किसी को बेवक़ूफ़ बना कर अपनी मर्ज़ी पर चलाना

उँगलियों

उँगली

अंगुलि, अँगुली, हाथ या पैर की उँगली, अँगुलिका, हाथ के आगे निकले हुए सामान्यतया पाँच अवयव जिन्हें क्रमशः अँगूठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका तथा कनिष्ठा कहते हैं

उँगलियाँ

अंगुश्त, अंगुली

उँगल-बिबड़ा

उँगलियाना

(शाब्दिक) उँगली करना

उँगलियाँ दाँतों में दबाना

दाँतों के नीचे उँगली दबाना, खेद एवं आश्चर्य प्रकट करना

उँगली दाँतों में दबाना

उँगलियाँ कानों में देना

न सुनने का प्रयत्न करना, कान बंद कर लेना (उचाट मन से)

उँगली कटा के शहीदों में मिलना

किसी काम में थोड़े सहयोग से पूरा अधिकारी या दावेदार बन जाना

उँगली-शहादत

तर्जनी जो दाहिने हाथ के अंगूठे के बगल में होती है (मुस्लिम, नमाज़ में अल-तहियात पढ़ते समय, जब वे साक्ष्य देने के शब्द तक पहुँचते हैं, तो वह उँगली को सर्वशक्तिमान ईश्वर के एकेश्वरवाद की गवाही देने के लिए उठाते हैं), बाएँ हाथ की तर्जनी उँगली

उँगलियों पर गिना जाना

संख्या में बहुत कम होना, थोड़ी संख्या में होना

उँगलियों पर नचाना

किसी को बेवक़ूफ़ बना कर अपनी मर्ज़ी पर चलाना, वश में करना

उँगली कटा कर शहीदों में दाख़िल होना

उँगली कटा के शहीदों में दाख़िल होना

किसी काम में थोड़े सहयोग से पूरा अधिकारी या दावेदार बन जाना

उँगली को ख़ून लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

रुक : ' उंगली कटा के शहीदों में दाख़िल होना

उँगलियों पर गिनना

आने वाली साअत या दिन वग़ैरा का बेचैनी से इंतिज़ार करना

उँगल बेद करना

परेशान करना, एंगिलियाना

उँगलना

उँगलिया

उँगलाना

तंग करना; परेशान करना; किसी कार्य के ठीक तरह से पूर्ण होने में बाधा उत्पन्न करना।

उँगली करना

अंगुलाना, परेशान करना, सताना

उँगली उठना

रुक : उंगली उठाना जिस का ये लाज़िम है

उँगली रखना

आलोचना करना, आपत्ति करना, दोष ढूंढना

उँगली लगाना

छूना, छेड़ना, अर्थात साधारण पीड़ा पहुँचाना

उँगली उठाना

उँगलियाँ उठाना जो अधिक प्रयुक्त है

उँगली दाँत के नीचे दबाना

ताज्जुब करना, दंग रह जाना, हैरान होना

उँगली दाँत के नीचे दाबना

ताज्जुब करना, दंग रह जाना, हैरान होना

उँगलियाँ उठना

उंगलियां उठाना (रुक) का लाज़िम

उँगलियाँ टूटना

उँगलियाँ उठाना

अपमानित करना, बदनाम करना, आलोचना करना

उँगलियाँ काटना

दाँतों के नीचे उँगली दबाना, खेद एवं आश्चर्य प्रकट करना

उँगली चटख़ाना

उँगलियाँ चटकना

उँगलियाँ मटकाना

(स्त्रीयों, स्त्रीयों के स्वभाव वाला या मसख़रों का आपस में लड़ते समय घमंड और शेखी आदि से) हाथ उठा कर उँगलियाँ इधर उधर चलाना

उँगलियाँ चमकाना

(महिलाओं, स्त्रियां या जोकरों का एक-दूसरे से लड़ते समय घमंड और डींगें हांकने आदि से ) हाथ उठाकर अंगुलियों को इधर-उधर घुमाना

उँगलियाँ चटकाना

उँगलियाँ चटख़ाना, उँगलियों के जोड़ इस तरह से दबाना या तोड़ना कि उससे चट की आवाज़ निकले

उँगलियाँ नचाना

(स्त्रीयों, स्त्रीयों के स्वभाव वाला या मसख़रों का आपस में लड़ते समय घमंड और शेखी आदि से) हाथ उठा कर उँगलियाँ इधर उधर चलाना

उँगलियाँ चटख़ना

उँगलियाँ चटख़ाना

उँगलियों के जोड़ इस तरह से दबाना या तोड़ना कि उससे चट की आवाज़ निकले

उँगली गर्म होना

हल्का सा बुख़ार हो जाना, मामूली सी तबीयत ख़राब होना

उँगली तोड़ना

रुक : उंगलियां तोड़ना

उँगलियाँ तोड़ना

उँगलियाँ चटख़ाना, उँगलियों के जोड़ इस तरह से दबाना या तोड़ना कि उससे चट की आवाज़ निकले

उँगली पकड़ना

सहारा लेना, हिदायत या रहबरी करना

उँगली पकड़ कर चलाना

उँगली पकड़ते पहुँचा पकड़ना

ज़रा सा सहारा पाकर पूरा अधिकार जमाना, पाँव फैलाना

भले बुरे में चार उँगल का अंतर हैं

नेकी और बदी में बहुत कम फ़र्क़ होता है, भले और बुरे में फ़र्क़ ज़ाहिर है

चार-उँगल

पाँच-उँगल

अंगुल से नापा हुआ यानी बराबर पाँचों उंगलियाँ करके नापा हुआ

दो-दो-उँगल

दो उँगलियों की चौड़ाई या मोटाई के बराबर

सच और झूट में चार उँगल का फ़र्क़ है

सच्चे बात देखी जाती है और झूओती बात सुनी जाती है, इसी लिए कहते हैं क्योंकि आँख और कान में चार उंगल का फ़र्क़ है

चार चार उँगल

थोड़ा थोड़ा, चार उँगलियों की नाप के अनुसार

दो उँगल आगे

किसी के मुक़ाबले में कुछ बढ़ चढ़ कर, ज़्यादा (उमूमन बुराई में)

दो उँगल की लल्लो

ज़बान (हिक़ारत से कहते हैं)

दो उँगल की बच्ची

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में उंगल के अर्थदेखिए

उंगल

u.ngalاُنگَل

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 12

उंगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ या पैर की उँगली, अंगुलि, लंबाई की एक छोटी माप, अंगुल, हाथ की अंगुली, इकाई

English meaning of u.ngal

Noun, Masculine

  • finger, finger's width, thumb, great toe, finger's length

اُنگَل کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • انگلی کی وڑائی کی مقدار، نیز پوروا، نیز آٹھ جو کا ناپ، ہاتھ یا پیر کی انگلی

उंगल के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (उंगल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

उंगल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone