खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"उर" शब्द से संबंधित परिणाम

उर

हृदय; मन; चित्त, जैसे- उमंगें उर में लहराती हैं

उर्यां

उर्सी

रोमन कैथलिक से अलग हो कर अपनी अलग पहचान बनाने वाला परम्परावादी चर्च

उरसना

उर्बसी

शुद्ध शब्द 'उर्वश्वी' है इन्द्रलोक की एक अप्सरा जो हिंदू परंपरा के अनुसार नारायण की जांघ से उत्पन्न हुई थी,

उरे

इस ओर, इधर, निकट का संबोधन, परे का विलोम, जैसे: परे मत जाओ आरे आओ

उर्साना

उत्तेजित करना, उकसाना, उभारना

उर्वशी

इंद्रलोक की एक अप्सरा जिसका विवाह राजा पुरूरवा से हुआ था

उरुज्ज़

चावल ।

उर्दू

रेख़्ता, हिंदवी

उर्नास

(वनवास) जोगियों की ऊनी गद्दी जिस पर बैठ कर तपस्या (पूजा) की जाती है

उर्मुज़्द

वह शक्ति जिसके अधिकार में सौर-मंडल का प्रबंध है

उरुज़्ज़ा

उर्दी

ईरानी दूसरा महीना, वहार का महीना, उर्दीबिहिशत, बहार के आने का महीना, प्राचीन ईरानियों के साल (शमसी) का दूसरा महीना (हिन्दी जेठ और अंग्रेज़ी मार्च)

उरया

ताने की भरी हुई गिट्टियों में से प्रत्येक, जो करगे के सामने एक तख़्ते पर क़तार दर क़तार लगी रहती हैं (ताकि कारीगर कपड़ा बुनते समय आवश्यकतानुसार लंबा ताना खोल सके

उर्ज़िय्या

(शाब्दिक) चावल से संबंधित, (चिकित्सा) पके हुए दूध चावल

उर्झासन

(सिलाई) सन के पौधे की छाल जिस के रेशों का तार बनाया जाता है

उर्दू-पन

उरी्ब्वाँ

ऊपर एक ओर के किनारे से लेकर नीचे दूसरी ओर के किनारे तक तिरछा

उरद-बहिश्त

ईरानियों का दूसरा महीना जो अप्रैल के मुताबिक़ होता है

उर्मा

उमया का लघुः, दे. ‘उमया।

उरग

ऐसे पृष्ठवशी जन्तुओं का एक वर्ग, जो पेट के बल रेंगते हुए चलते हैं

उरद

एक प्रकार की दाल; माष; माँह

उरिन

ऋणरहित, ऋणमुक्त, जिसका ऋण से उद्धार हो गया हो

उरला

इस तरफ़ का, इधर का

उरेब

तिरछापन, आड़ापन, झुक कर हटने की क्रिया, टेढ़, वक्रता

उरेब-दार

तिरछी काट का (पाजामा)

उर्तू

उरेबी

उर्बिया

जाँघ की जड़, चिड्ढा ।

उर्दक

मुर्गाबी, एक प्रसिद्ध जल पक्षी।।

उर्तक

(सवारी) एक बढ़िया प्रकार का जाल, या कपड़ा, जिसे घोड़े पर मक्खियों से बचाने के लिए लगाया जाता है, जालक, झूल

उरीब-सुरीब

कपड़े की कली जैसी काट जिसका एक पहलू सीधा और दूसरा तिरछा हो

उर्मुक

उरैरी

उरीब-चीरा

(शल्य चिकित्या) चाक़ू का तिरछा दरार (कट)

उर्बरा

हरी-भरी ज़मीन, वह ज़मीन जिसमें हर क़िस्म की फ़सल हो

उरगारि

साँपों का शत्रु; गरुड़

उर्मिया

खिज्र का नाम ।

उर्दू-बाज़ार

सेनावास, छावनी, सदर बाज़ार ।

उर्यां-नवीसी

उरवाना

= डलवाना

उर्दी-बहिश्त

रुक : इर्दी

उर्दा-बेगनी

पुरुषों के कपड़ों में एक सशस्त्र महिला जो शाही मामलों की रक्षा करती है और आदेश देती है

उर्यां-निगारी

लेखन में यौन भावनाओं तथा सम्बंधों का खुला चित्रण व वर्णन, अश्लील लेखन

उर्माना

किनारे सीना, सी कर जोड़ना

उरझना

० = उलझना

उरजूहा

उर्दाना

(किसी और ज़बान के शब्द को) उर्दू बनाना

उर्माद

तेज़ नशा जो मदहोश और मस्त कर दे

उर्दू-ए-मु'अल्ला

वह उर्दू जो दिल्ली के किले में बेगम बोली जाती थी, उच्च कोटि की उर्दू भाषा।

उर्दा-बेगनी

उर्दुवाना

उर्दू-ए-ज़फ़र-क़रीं

उर्दू-ए-मु'अल्ला की ज़बान

उर्दू का मुहावरा दिल्ली पर ख़त्म है

दिल्ली की ज़बान या भाषा प्रमाणित या विश्वसनीय है

उरद कहै मेरे माथे टीका, मो बिन ब्याह न होवै नीका

सब अपने आप को बड़ा समझते हैं और समझते हैं कि उनके बिना काम नहीं हो सकता

'उर्यां

नग्न, नंगा

'उरूस-ए-नौ

नई नवेली दुल्हन

'उर्यानी-पसंद

जिसे अश्लीलता पसंद हो।

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में उर के अर्थदेखिए

उर

urاُر

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2

उर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय; मन; चित्त, जैसे- उमंगें उर में लहराती हैं
  • छाती; सीना; वक्षस्थल, जैसे- उर पर लहराता उत्तरीय।
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of ur

Noun, Masculine

  • bosom, heart

اُر کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • سینہ، دل

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (उर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

उर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words