खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"यूहा" शब्द से संबंधित परिणाम

यूहा

छोटा टीला। टूह।

यूहा

यही

इस जैसा ही, ऐसा ही, इसी तरह का, इसी प्रकार का

यहू

ये है

ये बात है (ताकीद के लिए या किसी चीज़ या बात की एहमीयत बताने के लिए)

ये ही

यूँ-है

यूँही

इसी ढंग, तरह या प्रकार से, इसी भाँति, इसी सूरत से, हमेशा इसी तरीक़े से, इसी अंदाज़ पर

yahoo

गँवार

याही

याहू

ईश्वर को संबोधित करता हुआ शब्द, ईश्वर का एक नाम, एक प्रकार का सफ़ैद रंग कबूतर जिसके मुँह से याहू की आवाज़ निकलती है, हे ईश्वर, फ़क़ीरों, कलन्दरों योगियों, संतों और तपस्वी आदि का नारा जो ईश्वर की याद में लगाते हैं

येही

येहू

(हिन्दी) ये (संकेत के लिए)

yoo hoo

yo-ho

अपनी तरफ़ तवज्जा मबज़ूल कराने के लिए लगाई जाने वाली आवाज़।

यही हैं

ख़ास यही हैं, मतलब ठीक वही हैं

यही गेंद यही मैदान

रुक : यही गो यही मैदान, आईए अभी मुक़ाबला होजाए

यही तो बड़े बाप का बेटा है

(व्यंग्यात्मक) यही तो सब में सर्वोत्तम और सर्वश्रेष्ठ है, यह कुछ भी नहीं

यही नहीं

सिर्फ़ ये नहीं (किसी बात या वाक़िया में इज़ाफे़ के मौक़ा पर मुस्तामल

यही हथकंडे हैं तो ख़ुदा हाफ़िज़

यही चालाकियाँ रहीं तो एक न एक दिन ज़रूर मुसीबत में फँसेगा

यही मार खाने के लच्छन हैं

ऐसी बातों पर इंसान पिटता है, इन्ही बातों पर पिटता है, इन्ही करतूतों से मार खाता है

यही वजह है

यही कारण है, यह इस बात का परिणाम या सबूत है

यही रह जाएगा

यही बाक़ी बचेगा बाक़ी सब कुछ फ़ना हो जाएगा, हर चीज़ फ़ानी है

यही मुँह

इसी मुँह से, अगर साहस या हिम्मत है, इस योग्य नहीं (दावा करने के अवसर पर उपहासपूर्वक प्रयोग किया जाता है)

यही कुछ

इसी तरह, ऐसे ही

यही ना

केवल इतना ही न, इतना ही कि, ऐसे ही कि, सिर्फ़ इतनी ही बात है, सिर्फ़ यही बात नाकि

यही तो

तौसीक़ या तसदीक़ का कलिमा, किसी बात की तसदीक़ करने के मौक़ा पर मुस्तामल

यही सही

इसी तरह मंज़ूर या स्वीकृत है, यूँ ही ठीक है, यूँ ही सही, इसी प्रकार सही

यही हुवा है

ऐसा ही हुआ है, इसी तरह की घटना पेश आई है (किसी बात के आम या सामान्य होने पर कहते हैं)

यूँही का यूँ ही रह जाए

(अविर) को सुना: तुम्हारी सब दौलत ज़ाए होजाए, कुछ तेरे काम ना आए

यही गो यही मैदान

۔ यही वक़्त इम्तिहां का है।

यही मुँह यही मसाला

इसके लायक़ नहीं है, इसके लिए सक्षम नहीं है, इस काम या बात के क़ाबिल नहीं, ये हैसियत या औक़ात नहीं है

यही भरोसा ठीक है कि दाता दे तो लूँ, औरों का कर आसरा जी तरसावे क्यूँ

किसी से अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए, ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए, ईश्वर पर आसरा करना चाहिए

यही लैल-ओ-नहार है

यही समय का चक्कर है, यही समय की गति है

यही मार खाने की निशानी है

ऐसी बातों पर इंसान पिटता है, इन्ही बातों पर पिटता है, इन्ही करतूतों से मार खाता है

यूँही हो

यूँही टरख़ा दिया

यूँही है

इसी तरह है, ऐसा है

याहू बोलना

अल्लाहू का नारा लगाना, भगवान की याद का नारा लगाना

यही बस है

बस इतना ही काफ़ी है

यूँही सी

ज़रासी, थोड़ी सी

यूँही सा

थोड़ी मात्रा, थोड़ा सा, मामूली सा

यही तो मसअला है

असल मसला ये है

कोताह गर्दन तंग पेशानी, हरमज़दगी की यही निशानी

छोटी गर्दन और तंग अर्थात पतली मस्तिष्क वाला बड़ा शरीर और फ़सादी, फ़ित्ना पैदा करने वाला शैतान समझा जाता है

मय्या बाहा मर गए, यही दहरिया कर गए

बिना सोचे-समझे लड़की को बुरे स्वभाव के साथ रहना

मय्या बाबा मर गए, यही दहरया कर गए

बे सोचे समझे दुख़तर, बेटी को किसी बदमिज़ाज के साथ ब्याहना

लेप बहू दिवाली आई पूत बहू दिवाली आई, छेद छदाली माथे मारी क्यूँ सासू यही दिवाली थी

यह उन सासों पर व्यंग्य है जो अपनी बहुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करतीं

पार कहें सो वार है वार कहें सो पार, पकड़ किनारा बैठ रह यही वार और पार

पार और वार रिश्ला एवं संबंधी शब्द हैं उधर वालों के लिए दूसरी तरफ़ पार है और इधर वालों के लिए यह पार है सो बेकार में झगड़े नहीं करने चाहियें

पानी बाधा नाव में घर में बाधा दाम, दोनों हाथ उलेचिये यही सुहाना काम

घर में रुपया रख छोड़ना नाव में पानी भर जाने के समान है जिस तरह नाव में से दोनों हाथों से पानी निकालने से ख़तरा जाता रहता है उसी तरह दोनों हाथों से दान करना अच्छा काम होता है

कोतह-गर्दन तंग-पेशानी हराम-ज़ादे की यही निशानी

छोटी गर्दन और छोटी पेशानी वाला, शरीर, फ़सादी

वो भी देखा ये भी देख , इन नैनन का यही परेख

वक़्त और हालात एक जैसे नहीं रहते बुरा वक़्त भी आता है, जब अच्छा वक़्त देखा तो बुरा वक़्त भी सब्र से गुज़ारो

गधे की दोस्ती यही है कि लातें मारे

बेवक़ूफ़ की दोस्ती में नुक़्सान होता है

तक़्दीर यूँही थी

नुक़्सान के मौक़ा पर दिलासा देने के लिए कहते हैं

राह ही राह, सो राह ही रा, राह ही राह, सो यही है अपना

जो सब की शैली है वही अच्छी है, जो दूसरों की शैली है वही अपनी है

मेरी तो ले दे के सारी कमाई यही हे

(अविर) एक या दो बच्चों वाली औरत कहती है और है से पहले उन का नाम या तादाद बयान करती है

शब-भर यही सामाँ रहा

पूरी रात यही हालत रही

जो कुछ है यही है

असल वही है

दुनिया का यही कारख़ाना है

ऐसे अवसर पर कहते हैं जहाँ ये कहना होता है कि दुनिया को एक स्थित पर धैर्य नहीं

ये गो और यही मैदान

धन जोड़न के ध्यान में यूँही 'उम्र न खो, मोती बर्गे मोल के कभी न ठीकर हो

धन जमा करने के चक्कर में आयु नहीं बितानी चाहिए, ठीकरी मोती के समान नहीं हो सकती

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में यूहा के अर्थदेखिए

यूहा

yuuhaaیُوہا

वज़्न : 22

यूहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा टीला। टूह।
  • ढेर। राशि। ३, कूओं आदि पर मिट्टी के बने हुए वे दोनों खंभे जिन पर वह लकड़ी या लोहे का छड़ रखा जाता है जिसमें गराड़ी पहनाई हुई होती है।

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

यूहा

(one) having long life, desirous for long life

image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

یُوہا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ایک قسم کا سانپ، جس کی نسبت مشہور ہے کہ جب وہ ہزار برس کا یا اس سے زیادہ کا ہوتا ہے، تو اسے یہ قدرت حاصل ہو جاتی ہے کہ جس شکل اور جس روپ کا چاہے بن جائے، یعنی آدمی، انسان، حیوان بن سکتا ہے، اس کی نسبت بہت سی حکایتیں مشہور ہیں، رک : یوحا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (यूहा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

यूहा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone