खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ये है" शब्द से संबंधित परिणाम

ये है

ये बात है (ताकीद के लिए या किसी चीज़ या बात की एहमीयत बताने के लिए)

ये है कि

किसी बात पर ध्यान दिलाने या स्पष्ट रूप से बयान करने के लिए कहते हैं

है ये

शर्त ये है

इस शर्त पर, इस प्रतिज्ञा पर, लाज़िम ये है

ये क़िस्मत है

यह भाग्य पर निर्भर है

ये शर्त है

इस के लिए यह ज़रूरी है, शर्त यह है कि, इस शर्त पर, इस इक़रार पर

साफ़ ये है

असल ये है, हक़ीक़त ये है

मज़ा ये है

लुतफ़ की बात ये है, अजीब कैफ़ीयत ये है

लुत्फ़ ये है

तुर्फ़ा ये है

ये क्या है

ये क्या चीज़ है या क्या जगह है या क्या सूरत-ए-हाल है (उमूमन हैरत के मौक़ा पर मुस्तामल)

है तो ये

۔ असल बात ये है ।

ये हथकंडा है

निहायत सहल और हाथ का काम है नीज़ रोज़ा मर्राह की चालाकियां हैं बाएं हाथ का दाओं है, ये चालाकी है

ख़ुलासा ये है

ये साफ़ साफ़ है

वास्तविकता में यही बात है, इस में कुछ लगी लिपटी नहीं है, यह स्पष्ट है, इसमें कोई शक नहीं है

ये वाक़ि'आ है

ये दरुस्त है, ये ठीक है, ये सच्च है

वाक़ि'आ ये है

सत्य यह है, सत्य बात यह है, वास्तव में बात यह है

सूरत ये है

अस्ल बात ये है, अस्ल घटना ये है, वास्तविकता ये है

ये मुसल्लम है

इससे इनकार किसको है, ये प्रमाणित है

सच तो ये है

वास्तविकता ये है, सच्च बात ये है

लुत्फ़ ये है कि

मज़ा तो ये है

आनंद इस में है, आनंद की ये बात है, अजीब बात ये है

हक़ तो ये है

सच्च बात ये है

ये गूए और ये मैदान है

आईए अभी मुक़ाबला हो जाये, यानी जब कोई हैसियत से बढ़कर दावा करता है तो उसे नीचा दिखाने के वास्ते कहते हैं

ये वक़्त और है

वक़्त गुज़र जाने के बाद पिछले वक़्त को याद करते हुए कहते हैं, अच्छे दिनों को याद करते हुए कहते हैं

कहानी ये बड़ी है

लंबा क़िस्सा है, लंबी-चौड़ी दास्तान है

ये गू औ ये मैदान है

आईए अभी मुक़ाबला हो जाये, यानी जब कोई हैसियत से बढ़कर दावा करता है तो उसे नीचा दिखाने के वास्ते कहते हैं

वाक़ि'आ तो ये है

रुक : वाक़िया ये है

ये दूसरी बात है

किसी बात की वज़ाहत के लिए दूसरे अंदाज़ में कहना, ये और बात है

ये बात दूसरी है

रुक: ये और बात है

मज़ा तो ये है

लुतफ़ इस बात में है, मज़े की बात तो ये है, अजीब बात तो ये है

ये ज़बान निकाली है

इस क़दर ज़बान दराज़ हो गया है, हर एक से गुस्ताख़ी या बेअदबी करता है, ुबरा भला कहता है

ये भी ख़ुदाई है

यह भी ईश्वर की महिमा है, यह भी ईश्वर का करना है, ईश्वर के करने से ऐसा भी संभव हुआ है

ये दिन सब के लिये है

मरना सब को है, ये दिन लाज़िमी है , रुक : ये दिन सब को धरा है

ये उस से बीस है

ये इस से बढ़ कर है, फ़ाइक़ है

ये बिस की गाँठ है

बहुत शरीर और ुबरा आदमी है

मतलब ये है

ये अचरज है

ताज्जुब और हैरत के इज़हार के मौके़ पर कहते हैं

ये क़िस्मत की बात है

बदनसीबी, हानि और मायूसी की जगह प्रयुक्त, ग़म और ख़ुशी क़िस्मत से होती है, यह बदक़िस्मती है

ये भी हो सकता है

यह भी संभव है, इस का भी संभावना है

ये किस का मूत है

(हक़ार ता) ये किस का नुतफ़ा है, ये किस का नुतफ़ा-ए-बद है, ये किस का जाया है

ये कोई मुश्किल बात है

ये मामूली बात है, ये बहुत आसान है

ये ज़माना का हाल है

इस ज़माने के लोगों का क्या हाल है

ये ज़माने का हाल है

इस युग के लोगों की बुरी स्थिति हैं, किसी पछतावे के अवसर पर प्रयुक्त

ये क्या ज़ुबान निकाली है

ये बदज़ुबानी और लाम-ओ-क़ाफ़ किस से सीखे हो यानी गालियां देनी और बुरा कहना मुनासिब नहीं है

ये ख़िदमत हम्माम की लुंगी है

नौकरी और मुलाज़मत का कुछ एतबार नहीं, जिस मंसब पर आज हम हैं इसी पर कल दूसरा है या यूं कहो कि नौकरी किसी की मीरास और किसी का हक़ नहीं है इस का हर शख़्स मुस्तहिक़ होसकता है

ये गंगा किस की ख़ुदाई है

उसको कहते हैं जो अपनी दौलत का ग़ुरूर करे कि यह तो ईश्वर की दी हुई है, या यह हमारी वजह से है

देखिए ये बिजली कहाँ गिरती है

ख़ुदा जाने ये मुसीबत किस पर पढ़नी है

ये बात शराफ़त से ब'ईद है

शरीफ़ आदमी ऐसी बात नहीं करता

ये कव्वा फँसने की चाल है

मूर्खता की बात है, आफ़त में फँसने के लच्छन हैं

ये कव्वा फँसाने की चाल है

हमाक़त की बात है, आफ़त में मुबतला होने के लच्छन हैं

ये दिन सब के वास्ते है

सब को मरना है, यह दिन सब के लिए है

कुछ ख़लल तो है जिस से ये ख़लल है

इस ख़राबी या कमी का कोई कारण है

सब जीते जी का झगड़ा है, ये तेरा है ये मेरा है, चल बसे इस दुनिया से, न तेरा है न मेरा है

मौत के वक़्त कोई चीज़ साथ नहीं जाती ये सब ज़िंदगी के साथ हैं

सब जीते जी का बखेड़ा है ये तेरा है ये मेरा है, जब चल बसे इस दुनिया से न तेरा है न मेरा है

मृत्यु के समय कोई चीज़ साथ नहीं जाती ये सब जीवन के साथ हैं

ले दे के ये है

सब यही है और कुछ नहीं

ये किस खेत की मूली है

जिस के बारे कुछ भी मालूम न हो, जो बेहैसियत हो, जो अपनी पहचान न रखे, यह असत्य है

ये दिन सब को धरा है

सब को एक दिन ज़रूर मरना है, यह दिन सब के लिए है

ये बात है

۔ ये ख़ुसूसीयत है।

बात ये है

मूल उद्देश्य यह है, परिणाम यह है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ये है के अर्थदेखिए

ये है

ye haiیہ ہے

वाक्य

टैग्ज़: संकेतात्मक

ये है के हिंदी अर्थ

  • ये बात है (ताकीद के लिए या किसी चीज़ या बात की एहमीयत बताने के लिए)
  • ۔(कनाएन) बहुत क़रीब है।
  • अगर है तो ये है, कुछ और नहीं, यही है (नीज़ बतौर जमा भी मुस्तामल जैसे : ये हैं)
  • क़रीब के इशारे के लिए , नीज़ इकसी बात पर तवज्जा दिलाने के लिए भी कहते हैं
  • ये रहा, मौजूद है (नीज़ किसी चीज़ को तलाश करने पर जब वो मिल जाती है तो भी कहते हैं)

शे'र

English meaning of ye hai

  • this is all that is!
  • just this close, said to indicate extreme proximity
  • this is what it is
  • here it is

یہ ہے کے اردو معانی

  • اگر ہے تو یہ ہے ، کچھ اور نہیں ، یہی ہے (نیز بطور جمع بھی مستعمل جیسے : یہ ہیں)
  • یہ بات ہے (تاکید کے لیے یا کسی چیز یا بات کی اہمیت بتانے کے لیے) ۔
  • قریب کے اشارے کے لیے ؛ نیز ِکسی بات پر توجہ دلانے کے لیے بھی کہتے ہیں
  • یہ رہا ، موجود ہے (نیز کسی چیز کو تلاش کرنے پر جب وہ مل جاتی ہے تو بھی کہتے ہیں) ۔
  • ۔(کنایۃً) بہت قریب ہے۔؎

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ये है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ये है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words