खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है" शब्द से संबंधित परिणाम

आफ़ताब

एक चमकदार गोला जो हर सुब्ह आसमान पर पूर्व से निकलता और शाम को पश्चिम में डूबता दिखाई देता है, निज़ाम-ए-शम्सी का केंद्रीय भाग, सूरज

आफ़्ताबा

एक प्रकार का गड़ुआ जिसके पीछे दस्ती और मुँह पर ढक्कन लगा रहता है। यह हाथ मुँह धुलाने के काम आता है, लोटा

आफ़ताब-ख़ाना

आफ़्ताब-ज़दा

धूप का मारा

आफ़्ताब सोख़्त होना

(गंजिंफ़ा) गनजफ़े के खेल में मुक़र्रर क़ाअदे के मुताबिक़ किसी खिलाड़ी को आफ़ताब का पता इस्तिमाल ना करने की मुमानअत हो जाना

आफ़ताब तुलू' होना

सूर्य निकलना

आफ़ताब तुलू' करना

सूर्य निकलना

आफ़ताब ग़ुरूब होना

सूरज का डूब जाना, रात आजाना

आफ़ताबी

अँगीठी

आफ़्ताब बुलंद होना

सूरज का उफ़क से ऊंचा होना

आफ़ताब सर-ए-कोह

आफ़ताब एक नेज़े पर होना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़्ताब बर-आमद होना

सूर्योदय होना, सूरज निकलना, सुबह होना

आफ़ताबची

हाथ धुलाने वाला सेवक

आफ़ताब एक नेज़े पर रहना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़ताब-रू

जिस का चेहरा सूरज की तरह चमकता हो

आफ़ताब को मश'अल दिखाना

बुद्धिमान को बुद्धिमानी की बात बताना

आफ़्ताब लब-ए-बाम पहुँचना

रुक : लब-ओ-बाम आना

आफ़ताब-ए-तल'अत

आफ़्ताब-गीर

छज्जा, साइबान

आफ़ताब-ए-'आरिज़

सूर्य से गाल

आफ़ताब‌‌‌‌-ए-'उम्र

आफ़ताब-ए-'इश्क़

प्रेम सूर्य

आफ़ताब-गीरी

राजाओं की शोभा यात्रा में चित्र (छाता) के अलावा सोने-चाँदी का घेरा या पान के आकार का त्रिभुज एक खंभे पर चढ़ाया जाता था। (छाता सर को छाया देता था और बग़ल से आने वाली धूप की रोक करता था)

आफ़ताबिस्तान

जहां धूप पूरी तरह से फैली हो, वो जगह जो धूप की तरह रौशन और चमकदार हो

आफ़ताब-परस्त

सूरज की उपासना करने वाला, सूरज को पूजने वाला,सूर्यपूजक

आफ़्ताब-ए-हश्र

महाप्रलय-काल का सूर्य, जो बहुत निकट होगा

आफ़्ताब पर थूको अपने ही मुँह पर पड़े

उच्च स्तर पर किसी भी प्रकार का हमला करने से निम्न स्तर की अपमान होती है, पवित्र को बदनाम करने वाला ख़ुद ही बदनाम होता है

आफ़्ताब-ए-'आलम-ताब

विश्व को प्रज्वलित करने वाला सूरज

आफ़्ताब बनाना

ऊपर उठाना

आफ़ताब डूबना

सूरज का ग़ुरूब होना, शाम होना

आफ़्ताब ढलना

दोपहर ख़त्म होने पर सूरज का मग़रिब की सिम्त झुकना, ज़वाल का वक़्त शुरू होना

आफ़ताब बरसना

कड़ी धूप पड़ना

आफ़्ताब निकलना

सूर्योदय होना, सूर्य का दिखाई देना

आफ़ताब-परस्ती

सूरज की पूजा, सूर्य-पूजा, रवि-भक्ति

आफ़्ताब-ए-क़यामत

प्रलय के दिन का सूरज

आफ़्ताब-ए-महशर

प्रलय का दिन का सूरज

आफ़्ताब सर पर आना

दोपहर होना

आफ़्ताब-बर-सर-ए-दीवार

(लाक्षणिक) डूबता सूर्य, वह वस्तु जो पतन के निकट हो

आफ़ताब लब-ए-बाम आना

मृत्यु के निकट आना

आफ़ताब-ए-बाम

आफ़ताब को चराग़ दिखाना

बुद्धिमान को बुद्धिमानी की बात बताना

आफ़्ताब पर ख़ाक डालना

स्पष्ट कुशलता को अस्वीकार करना, निर्दोष को दोष लगाना

आफ़्ताब ज़र्दी में आना

क़रीब मर्ग होना (बेशतर हयात या ज़िंदगी वग़ैरा की तरफ़ मुज़ाफ़ हो कर)

आफ़्ताब सवा नेज़े पर आना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़ताब एक नेज़े पर आना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़्ताब में चौंडा उजला करना

बुढ़ापे तक निष्छल होना, अनुभवहीन रहना

आफ़ताब-ए-आमद-ए-दलील-ए-आफ़ताब

सूरज के वजूद के लिए दलील की हाजत नहीं, उस की रोशनी ख़ुद ही दलील है, ऐसी बात जिस के लिए दलील की ज़रूरत ना हो, रोशन और वाज़िह बात है

आफ़ताब-ए-गर्दां

छतरी, वह शामियाना जो बादशाहों आदि पर साया करने के लिए नौकर साथ लेकर चलते हैं

आफ़ताब-ए-लब-ए-बाम

(लाक्षणिक) डूबता सूरज, ढलता सूर्य, वह वस्तु जो पतन के निकट हो

कुरा-ए-आफ़्ताब

रविमंडल, सूर्यमंडल।

दाैरा-ए-आफ़्ताब

रात्रि समाप्त होने के बाद भोर का समय सूर्योदय का समय

सराचा-ए-आफ़ताब

ज़र्रा-ए-आफ़्ताब

चश्मा-ए-आफ़्ताब

सूरज, सूर्य ।

पंजा-ए-आफ़्ताब

सूरज की किरणें

राह-ए-आफ़्ताब

सूरज का रास्ता, एक वर्ष के दौरान स्थिर तारों के भीतर सूर्य के स्पष्ट पथ को तरीक़-ए-शम्स कहते हैं, रास चक्कर अर्थात तारामंडल

आहू-ए-आफ़्ताब

'इल्लत-ए-आफ़्ताब

कमल रोग, यरक़ान का मर्ज़

संग-ए-आफ़्ताब

(रत्न विज्ञान) एक प्रकार का पत्थर जिसके चारों ओर सूर्य प्रकाश का एक घेरा होता है, आभूषण के अतिरिक्त इस की तांत्रिक और आयुर्वेदिक विशेषता भी है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है के अर्थदेखिए

ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है

zar kaa to zarra bhii aaftaab hai, be-zar kii miTTii KHaraab haiزَر کا تو ذرہ بھی آفتاب ہے، بے زَر کی مٹی خراب ہے

कहावत

ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है के हिंदी अर्थ

  • रुपया बड़ी चीज़ है, निर्धन की तो मिट्टी ख़राब होती है
  • धन का तो एक कण भी सूर्य के समान है, धनहीन की ही बर्बादी होती है
  • आशय यह है कि धन ही के कारण मनुष्य को सम्मान मिलता है, निर्धन को कोई नहीं पूछता

زَر کا تو ذرہ بھی آفتاب ہے، بے زَر کی مٹی خراب ہے کے اردو معانی

  • روپیہ بڑی چیز ہے، غریب کی تو مٹی خراب ہوتی ہے
  • دولت کا ایک ذرہ بھی سورج کی مانند ہوتا ہے، بربادی غریب کی ہی ہوتی ہے
  • مطلب یہ ہے کہ دولت ہی کی وجہ سے آدمی کو لوگ عزت دیتے ہیں، غریب کو کوئی نہیں پوچھتا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ज़र का तो ज़र्रा भी आफ़्ताब है, बे-ज़र की मिट्टी ख़राब है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone