खोजे गए परिणाम
"'ehsaan'" शब्द से संबंधित परिणाम
एहसान
(किसी के साथ) भलाई का कार्य, अच्छा व्यवहार, दया का व्यवहार, भलाई या नेकी में किया गया उपकार
एहसान
एकाकी या अविवाहित होने की अवस्था या भाव (मुख्यरूप से महिलाओं के लिए प्रयुक्त), कुँवारपन, शुद्धचरित्रता
इहसान
कुँवारा और अविवाहित होने की स्थिति, कुँवारपन, शुद्धचरित्रता (सामान्यतः स्त्री के लिए प्रयुक्त)
एहसान-मंदी
आभारी, कृतज्ञता, उपकार मानना, ज़िम्मेदारी का एहसास
एहसान-शनास
कृतज्ञ, उपकार को पहचानने वाला
एहसान-फ़रोश
जो उपकार करके सबसे कहता फिरे ।।
एहसान-फ़रामोश
किसी का किया हआ एहसान या उपकार भूल जाने अथवा न मानने वाला, जो किसी का उपकार भूल जाय, कृतघ्न, नमकहराम
एहसान मानना
शुक्र गुज़ार होना, आभारी होना
एहसान धरना
किसी के साथ अच्छा व्यवहार करना, आभार प्रकट करना
एहसान-ना-शनास
अकृतज्ञ, कृतघ्न, नमकहराम, जो उपकार न माने।
एहसान है
ईश्वर का धन्य है, ख़ुदा का शुक्र है
एहसान कर और दरिया में डाल
उपकार कर के भुला देना चाहिए
एहसान रहना
किसी के अच्छे व्यवहार के लिए बिना कुछ इनाम दिए हुए कुछ ऋणी होना या शेष रहना (स्वीकारोत्ति के समय पर प्रयुक्त)
एहसान करना
do someone a favour, oblige someone
एहसान उठना
एहसान उठाना जिसका ये अकर्मक है
एहसान उठाना
किसी के भले व्यवहार का बोझ अपने सर लेना, अच्छे व्यवहार के तले होना
एहसान उतरना
एहसान उतारना जिसका ये अकर्मक है
एहसान उतारना
व्यहार के बदले अपने भी व्यवहार करना
एहसान जताना
(अपना बड़कपन दिखाने के लिए ), व्यवहार द्वारा उसे प्रकट करना, आभार व्यक्त करना
एहसान जता-जता कर मारना
बार-बार दयालुता व्यक्त करके शर्मिंदा करना, बार-बार मेहरबानी का इज़हार करके शर्मिंदा करना
एहसान का छप्पर सर पर रखना
do a great favour, expect many thanks for small favour, remind one of favours done
एहसानी
ممنون ، شکر گزار ، احسان مند .
एहसानमंद
अपने पर किए गए उपकार या अहसान को मानने वाला, कृतज्ञ, आभारी, उपकार माननेवाला
एहसानात
उपकार, अनुकंपाएं, मेहरबानियाँ
शर्मिंदा-ए-एहसान
आभारी, कृतज्ञ, एहसानमंद, शुक्र गुज़ार
'अमीम-उल-एहसान
सब पर उपकार करने वाला, सब के साथ भलाई करने वाला
ख़ाना-एहसान-आबाद
۔جب کوئی شخص دوسرے کا احسان لینا نہیں چہتا تو یہ کہتا ہے۔ ؎
ना-एहसान-मंदी
ناشکراپن ، احسان ناشناسی ، احسان فراموشی ۔
मम्नून-ए-एहसान
एहसानमंद, एहसान मानने वाला, शुक्र गुज़ार
ख़ाना-ए-एहसान-आबाद
जब कोई शख़्स दूसरे का एहसान नहीं लेना चाहता तो इस मौक़ा पर बोलते हैं
ममनून-ए-एसान रहना
एहसानमंद रहना, आभारी होना, मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूँगा
मज़हर-ए-एहसान-ओ-अलताफ़
वह व्यक्ति जिस पर उपकार और दया हो
मम्नून-ए-एहसान बनाना
आभारी बनाना, कृतज्ञ बनाना, उपकार मानने वाला बनाना, यह सेवा-सत्कार केवल उन्हें अपना कृतज्ञ आभारी बनाने के लिए किया जाता है
हल जज़ा-उल-एहसाने इल्लल-एहसान
(करानी आयत बतौर कहावत मुस्तामल) एहसान का बदला किया है सिवाए एहसान के, एहसान का बदला एहसान ही है
तिन्के का एहसान
थोड़ा सा एहसान, ज़रा सी कृपा
ममनून एहसान होना
احسان ماننا ، احسان مند ہونا ، شکرگزار ہونا ۔
गाड़ी भर एहसान जताना
थोड़े सुलूक पर बहुत एहसान जताना
सर पर एहसान धरना
किसी को उपकार मानने वाला बनाना, किसी पर उपकार करना, किसी पर एहसान करना
गर्दन पर एहसान होना
एहसानमंद होना, उपकृत होना, एहसान के बोझ नीचे सिर झुका होना
तिनके का एहसान मानना
थोड़ा व्यवहार भी स्वीकार करना, प्रतीकात्मक: थोड़ी सी सहायता, थोड़ी सी ढारस
चोंडे पर एहसान करना
किसी को आभारी बनाना, किसी पर उपकार करना
सर पर बार-ए-एहसान लेना
ममनून-ए-एहसान होना, एहसानमंद होना, मरहून-ए-मिन्नत होना
सर पर एहसान होना
नेकियों की अर्ज़ानी होना, लुतफ़-ओ-करम का फ़िरावाँ होना, बकसरत एहसान होना
सर पर एहसान रखना
کسی کو احسان مند بنانا، کسی پر احسان کرنا
लाख मन का एहसान
۔(کنایۃً) بڑا بھاری احسان۔ ؎