खोजे गए परिणाम
",ITre" शब्द से संबंधित परिणाम
तिरा
तेरा का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)
तिरे
तेरे का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)
तिरी
तेरी का संक्षिप्त (सामान्यतः ज़रूरत-ए-शे'री के कारणवश शायरी में प्रयुक्त)
तेरा
मध्यम पुरुष एकवचन संबंध कारक अर्थात् षष्ठी का सूचक सर्वनाम
तेरे
'तेरा' का बहवचन रूप, वह रूप जो उसे विभक्ति लगने पर प्राप्त होता है
टेरी
कुंती या बखेरी नाम का पौधा जिसकी कलियां चमड़ा सिझाने के काम आती है।
'इत्र-ए-जहाँगीरी
गुलाब का इत्र जो नूर जहाँ बेगम ने जहाँगीर बादशाह के शासनकाल में आविष्कार किया था
दिमाग़-ए-इत्र-ए-पैराहन
mind for the perfume of apparel
'इत्र-ए-हिना
essence, perfume of Henna
'इत्र-ए-गुलदसता
वह इत्र जो कई ख़ुशबूदार चीज़ों को मिला कर खींचा जाए
'इत्र-ए-सुहाग
perfume, fragrance, essence of nuptials, marriage
थोड़े धन में खल इतराय
थोड़ा सा धन मिल जाने पर तुच्छ एवं कम सहनशीलता वाला व्यक्ति इतराने लगता है
बाद-ए-'इत्र-ए-बार
fragrant, perfumed breeze
'इत्र-ए-'उरूस
وہ مخصوص عطر جو دلہنیں استعمال کرتی ہیں اور جس میں ایک خاص قسم کی مست کرنے والی خوشبو ہوتی ہے.
'इत्र-ए-मजमू'आ
वह इत्र जो कई प्रकार के इत्र को आपस में मिला कर तैयार किया जाता है
इत्रा
किसी की प्रशंसा बढ़ा-चढ़ाकर करना, तारीफ़ में मुबालग़ा, ज़्यादती
इतरा
कम-ज़र्फ़, स्वार्थी, घमंडी, इतराने वाला
अतड़ी
प्राणियों के पेट की वह लंबी नली जिसमें उसके द्वारा खाई गई वस्तुओं का चयापचय होता है, छोटी आँत, ताँत
अँतड़ी
प्राणियों के पेट की वह लंबी नली जिसमें उसके द्वारा खाई गई वस्तुओं का चयापचय होता है, छोटी आँत, ताँत
अठराह
एक ऐसी बीमारी जिसमें आदमी कमज़ोर और उसका शरीर सूखता चला जाता है
इत्राह
नीव रखना, बुनियाद डालना, डालना।
ईतर-पना
اتراہت، شیخی مارنا، خود نائی، کم ظرفی .
ईतरा-पन
اتراہت، شیخی مارنا، خود نائی، کم ظرفی .
अँतड़ी में रूप और बुक़ची में छब
भोजन सुंदरता देता है और पोशाक सजावट देता है
अँतड़ी का बल खोलना
बहुत दिन के बाद भोजन मिलने पर खूब पेट भर खाना
तारा
आकाश में चमकनेवाला नक्षत्र। सितारा। मुहा०-तारा टूटना तारे का आकाश से अपनी कक्षा से निकलकर पथ्वी पर या आकाश में किसी ओर गिरना। तारा डबना = (क) किसी तारे या नक्षत्र का अस्त होना। (ख) शक्र का अस्त होना। (शुक्रास्तं में हिंदुओं के यहाँ मंगल कार्य नहीं किये जाते) तारा सी आँखें हो जाना-इतनी ऊँचाई या दूरी पर पहुँच जाना कि तारे की तरह बहुत छोटा जान पड़ने लगे। तारे खिलना या छिटकना = आकाश में तारों का चमकते हुए दिखाई देना। तारे गिनना चिंता, विकलता आदि से नींद न आने के कारण कष्टपूर्वक जागकर रात बिताना। (आकाश के) तारे तोड़ लाना कठिन से कठिन अथवा प्रायः असंभव से काम कर दिखाना। तारे दिखाई देना-दुर्बलता, रोग आदि के कारण आँखों के सामने रह-रहकर प्रकाश के छोटे-छोटे कण दिखाई देना। तारे दिखाना = प्रसूता स्त्री को छठी के दिन बाहर लाकर आकाश की ओर इसलिए तकाना कि भूत-प्रेत आदि की बाधा दूर हो जाय। (मुसल०) पद-तारों की छाँह-इतने तड़के या सबेरे कि तारों का धुंधला प्रकाश दिखाई दे।
टारा
(लखनऊ) वह कबूतर जो उड़ने में मज़बूत हो और देर तक उड़े
तारा
a star, the pupil of the eye
तारी
छा जाने वाला, ढेक लेने वाला, छाया हुआ, ढँका हुआ
टारी
फ़ासिला, दूरी, वक़फ़ा, अंतराल, अंतर
तारी
समाधि की अवस्था; ईश्वर के ध्यान में तल्लीन होना
टोड़ा
चोंच के आकार का गढ़ा हुआ काठ का डेढ़ हाथ लंबा टुकड़ा जो घर की दीवार के बाहर की ओर पंक्ति में बढ़ी हुई छाजन को सहारा देने के लिए लगाया जाता है, टोंटा
तोड़ा
किसी चीज को तोड़कर उसमें से अलग किया या निकाला हुआ अंश या भाग। खंड। टुकड़ा। जैसे-रस्सी या रस्से का तोड़ा।
टोड़ी
(संगीत) एक रागिनी का नाम जिसे प्रातःकाल गाते हैं, बूदका, टोडी
तोड़ी
सरसों की एक किस्म; तोड़िया
दादा तेरा हफ़्त हज़ारी, बावा तेरा सूबा दारी, माँ तेरी सदा सुहागन बेटा बरख़ुर्दार
ऐसे शख़्स की निसबत कहते हैं जो हर तरह साहिब नसीब हो
मार धाड़ गुसय्याँ तेरी आस
तेरे मुँह में मिट्टी पड़े
माथे चाँद ठोढ़ी तारा
۔(ھ)مقولہ۔(ہو)خوبصورتی کی تعریف میں کہتی ہیں یعنیت ماتھا چاند ساروشن ہے ۔اور ٹھوڑی ستارے کی طرح چمک رہی ہے۔
ठोड़ी तारा माथे चाँद
बहुत ख़ूबसूरत है अर्थात जिस तरह माथे पर चाँद है उसी तरह ठोढ़ी पर तारा है
दिन में तारे दिखाई देना या पड़ना
बदहवास हो जाना, घबरा जाना
'अर्श के तारे तोड़ना
अनोखा या बड़ा काम करना, श्रेष्ट एवं स्पष्ट कार्य कर देना, उत्तम श्रेणी में पहुँचना
'अर्श से तारे तोड़ना
कोई बड़ा कार्य कर देना, उच्च पद या प्रभुत्व या ख्याति प्राप्त करना
'अर्श का तारा तोड़ना
अनोखा या बड़ा काम करना, श्रेष्ट एवं स्पष्ट कार्य कर देना, उत्तम श्रेणी में पहुँचना
दाई रे दाई तेरे साथ हों भाई
कलिमा जो आंखमिचौली के खेल में बच्चे कहते हैं