खोजे गए परिणाम
"سایہ" शब्द से संबंधित परिणाम
साया-जू
छाया खोजने या जिज्ञासा करने वाला
साया होना
भूत-प्रेत या छाया का प्रभाव होना
साया आना
किसी चीज़ की छाँव का किसी विशेष जगह पहुँचना
साया-ए-ख़ुदा
God's own shadow, (met.) a great king
साया उठना
माता-पिता का निधन हो जाना, संरक्षण से वंचित होना
साया पड़ना
पृच्छा नवां पड़ना, अक्स पड़ना, पर्तो पड़ना
साया-ए-तेग़
तलवारों की छाँव, तलवारों के तले।।
साया-ए-ज़ुल्फ़
shadow of beloved tresses
साया-ए-गेसू
shadow of beloved's tresses
साया-ए-हुमा
the shadow of the Huma (imaginary bird) which is considered a symbol of good fortune
साया-ए-दस्त
सहायता, मदद, | सुरक्षा, हिफ़ाज़त ।।
साया-ए-रुस्त
प्यार में पला हुआ, नाज़पर्वर्दः ।
साया-ए-'उन्क़ा
an inanimate object, something that does not exist, imaginary, rare
साया-ए-चरन
पाँव का साया, (लाक्षणिक) सायबान, छत्रछाया, सरपरस्ती, कृपा, अनुकम्पा
साया-दार
घना, छतदार, दरख़्त जिस के नीचे छांव रहे, जिसमें साया हो
साया-गाह
सुरक्षा स्थान, इत्मीनान की जगह, पनाहगाह।
साया गिरना
साया पड़ना , किसी शैय का साया बनना
साया-बान
an affectionate friend who is always together
साया-ए-दामाँ
दया का साया, ख़ुशी और करम का साया
साया-ए-यज़्दाँ
ईश्वर का साया, ईश्वर का प्रतिनिधि (लाक्षणिक) राजा, सम्राट
साया-तलब
छाया चाहने वाला, प्रतीकात्मक: सहायता चाहने वाला, सुरक्षा चाहने वाला
साया-ए-'आतिफ़त
(लाक्षणिक) अनुकंपा और दया की छाँव, अर्थात् कृपा और दया
साया सिक्का होना
प्रेतबाधा होना, जिन्न भूत का प्रभाव पड़ना
साया-ज़दा
जिसको आसेब ने मारा हो, प्रेतबाधाग्रस्त, भूताविष्ट्र
साया-घड़ी
प्राचीन काल की घड़ी जिसमें छाये माध्यम से समय या पहर का अनुमान लगाया जाता था, पुराने ज़माने की घड़ी जिस में छाये के ज़रिये वक़्त या पहर का अंदाज़ा किया जाता था, धूप घड़ी
साया डालना
प्रभावित करना, प्रभाव डालना, अधीन करना
साया-ए-हिमायत
इमदाद, हिमायत, साया-ए-ख़ुदा
साया-सपट
जिन, या भूत प्रेत का साया
साया ढलना
धूप का ख़त्म होना, साया फैलना, शाम होना
साया उठाना
साया हटाना, छाँव ख़त्म कर देना
साया बनना
बहुत क़रीब रहना, साथ में लगे रहना, साथ-साथ रहना
साया-ज़दगी
بُھوت پریت کا اثر ، آسیب زدگی ، جھپیٹے میں ہونا.
साया फैलना
सूरज डूबने वाला होना, शाम पास होना
साया उतरना
साया उतारना (रुक) का लाज़िम
साया उतारना
झाड़-फूंक करना, भूत प्रेत उतारना, भ्रम से छुटकारा दिलाना
साया-ए-बाल-ए-हुमा
the shadow of Huma (an mythological bird) who is considered blessed
साया-परस्त
شرک و الحاد کا قائل ، توّہم پرست ، عقیدے میں خام.