खोजे गए परिणाम
"نکلنا" शब्द से संबंधित परिणाम
निकलना
अंदर या भीतर से बाहर आना या होना। निर्गत होना। जैसे-आज हम सबेरे से ही घर से निकले हैं। संयो॰ क्रि०-आना।-जाना।-पड़ना। मुहा०-(किसी व्यक्ति का घर से) निकल जाना इस प्रकार कहीं दूर चले जाना कि लोगों को पता न चले। जैसे-कई बरस हुए, उनका लड़का घर से निकल गया था। (किसी स्त्री का घर से) निकल जाना पर-पुरुष के साथ अनुचित संबंध होने पर उसके साथ चले या भाग जाना। (कोई चीज कहीं से) निकल जाना = इस प्रकार दूर या बाहर हो जाना कि फिर से आने या लौटने की संभावना न रहे। जैसे-गली, मुहल्ले या शहर की गंदगी निकल जाना।
हड्डियाँ निकलना
۲۔ बहुत ज़्यादा ज़ख़मी होने की हालत में गोश्त का कुचल जाना और हड्डियां नुमायां हो जाना
क़िस्सा निकलना
झगड़ा पैदा होना, ना-नुकर होना
ग़ुस्सा निकलना
दिल का बुख़ार निकलना, क्रोध ख़त्म होना
मुद्द'आ निकलना
۱۔ मक़सद हासिल होना, मुराद पूरी होना
कुछ न निकलना
बेकार होना , ढोल का पोल होना , नाकारा साबित होना
हड्डे मोथड़े निकलना
۔ بہت لاغر ہو جانا ، سوکھ کر لکڑی ہو جانا ، ہڈّی پسلی دکھائی دینا
रंग रौग़न निकलना
सुंदर हो जाना, ख़ूबसूरत हो जाना, निखर जाना
रंगत फूट निकलना
रंग का दूसरी तरफ़ निकल जाना
प्राण निकलना
प्राण छूटना, जीवन निकलना, प्रतीकात्मक: बहुत पीड़ा होना, बहुत दर्द होना
हो निकलना
गुज़रना, चल निकलना, पास से जाना, निकट से होकर गुज़रना
हू निकलना
हु की आवाज़ निकलना, सूफ़ियों की तरह मस्त हो कर आवाज़ लगाना
हाँ निकलना
ज़बान से कलिमा हाँ (रुक) का अदा किया जाना, इक़रार करना
हूँ निकलना
बोल पाना, कुछ कहना, मुँह से कोई कलमा-ए-एतराज़ निकलना, नागवारी ज़ाहिर करना
तमन्ना निकलना
रुक : तमन्ना निकालना जिस का ये लाज़िम है
तकल्लुफ़ निकलना
ख़ूबी, ज़ेबाइश, एहतिमाम, नुमायां होना
कन्ना निकलना
शिकस्त हाल हो जाना, किनारा फट जाना, किनारा टूट जाना
कुट्टर निकलना
निर्दयी साबित होना; पत्थर दिल होना, ज़िद्दी और हठी पाया जाना
वाक़िफ़िय्यत निकलना
पुराने मेलजोल का पता चलना, जान पहचान के लोग मिल जाना, जानने वाले का किसी जगह उपस्थित होना
मुँह उठाए आ निकलना
رک : منھ اُٹھائے چلے آنا ۔
न निकलना
मुसाफ़िर इस तरफ़ जो आन निकले ना निकले वां से ग़ैर अज़ जान निकले
चेहरा निकलना
नौ कर का महिकमा-ए-बख़शीगरी से बरतरफ़ होना
पहलू निकलना
गोशे पैदा होना, नई राह नज़र आना, मतलब-ओ-मानी बरामद होना
नाला निकलना
दर्दनाक आवाज़ का मुँह से निकलना
हवा निकलना
۔۱۔ غرور ڈھینا۔ ترکی تمام ہونا۲۔دم نکلنا۔ پھونک نکلنا۲۔سانس نکلنا۳۔ گوز نکلنا۴۔ کسی دروازے یا کھڑکی یا روزن سے ہوا کا برآمد ہونا۔؎
लहरा निकलना
(किसी यंत्र से) आवाज़ या सुर निकलना, ध्वनि उत्पन्न होना
पहरा निकलना
۔محافظوں کا حراست یا حفاظت کے لئے برآمد ہونا۔ ؎
राह निकलना
राह निकालना (रुक) का लाज़िम, तदबीर होना
कलेजा निकलना
इंतिहाई क़लक़ या बेताबी होना, बहुत ज़्यादा ख़ौफ़ तारी होना, कलेजा मुंह से बाहर आना, जान निकल जाना
आबला निकलना
शरीर पर चेचक के फफोलों का दिखना
जामा निकलना
सिलाई उधड़ जाना, कपड़ा फट जाना
नहर निकलना
नहर निकालना (रुक) का लाज़िम , दरिया या झील से नहर निकलवाई जाना
चहला निकलना
पसीना पसीना हो जाना, थक जाना, चूर हो जाना
हौसला निकलना
ख़ाहिश पूरी होना, अरमान पूओरे होना, आरज़ू की तकमील होना
ख़ेमा निकलना
सफ़र की तैयारी से पहले तंबू की रवानगी का इंतिजाम होना चाहिए
तह निकलना
ता निकालना (रुक) का लाज़िम
पाख़ाना निकलना
भय की तीव्रता या डर के कारण बुरा हाल होना
लहू निकलना
लहू निकालना का अकर्मक, घाव आदि से ख़ून निकलना
रास्ता निकलना
रास्ता निकाल (रुक) का लाज़िम, तदबीर पैदा होना
सितारा निकलना
तारे का आसमान पर दिखाई देना
रस्ता निकलना
रस्ता निकालना (रुक) का लाज़िम, तदबीर हाथ लगना
वलवला निकलना
शौक़ पूरा हो जाना, अरमान पूरा होने के कारण जोश ठंडा पड़ जाना
सिलसिला निकलना
सिलसिला निकालना (रुक) का लाज़िम, आग़ाज़ होना, ज़रीया पैदा होना
नतीजा निकलना
परिणाम होना, परीक्षाफल का पता चलना, (परीक्षा परिणाम) घोषित किया जाना
हीला निकलना
बहाना बनना, तदबीर या तरकीब निकलना
रूपया निकलना
रुपया निकालना (रुक) का लाज़िम
मुचलका निकलना
मुचल्का लेने का हुक्म सादर होना या जारी होना
मुहासे निकलना
जवानी में चेहरे पर फुंसियाँ निकल आना, मुहासों का चेहरे पर प्रकट होना
मुहासा निकलना
suffer from acne, have pimple (usu. in one's teens)
हिलाल निकलना
नया चांद दिखाई देना, नया चांद निकलना
मज़ा निकलना
आनंद या स्वाद की स्थिति उत्पन्न होना या प्राप्त होना