खोजे गए परिणाम
".bpr" शब्द से संबंधित परिणाम
बेपार
एक प्रकार का बहत ऊंचा वृक्ष जो हिमालय की तराई में ६००० से ११००० फुट की ऊँचाई तक अधिकता से पाया जाता है
biped
दो टांगों वाला या दो पाया जानवर।
बिप्र
ब्राह्मण पुजारी; कवी या गवैया जो वेदों के मंत्र पाठ करता हो
बे-पर
जिसके पर न हो, उड़ने के योग्य, विवश, लाचार, निःसहाय, बेमदद, बेकस
बे-पीर
(शाब्दिक) जिसका कोई गुरु न हो
बे-परों
पंखरहित, बिना पंख का, लुंड-मुंड, बेबस, लाचार, मजबूर, मोहताज, दरिद्र, मुफलिस, गरीब, बे-सर-ओ-सामान
बे-पर की उड़ाना
spread an unfounded rumour, tell cock-and-bull stories, spin a steep yarn
बेपर-की
निराधार, बेबुनियाद, विमूल, बेअसल, झूठी (बात वग़ैरा) (उड़ाना, उड़ना, छोड़ना, कहना)
बे-परवाई
निश्चितता, निःस्पृहता, भयहीनता
बापड़ा
poor, helpless, destitute
बे पर्दा नज़र आना
खुले मुँह फिरना, पर्दे से बाहर दिखाई देना
बा-परवा
خیال لحاظ فکر یا پروا کرنے والا.
बे-परवा
जिसे कोई परवा न हो, जो किसी बात की परवा न करता हो, लापरवाह, निश्चित, बेफ़िक्र; निस्पृह, बेनियाज़
बा-परहेज़
परहेज़ करनेवाला, बीमारी की दशा में खाने-पीने में ठीक-ठीक रहनेवाला।
बाप-दादा की कमाई
पैतृक धन, पुर्वजों की संपत्ति
बे-पर्दा
बिना बुर्का ओढ़े हुए स्त्री, जो अजनबी से पर्दा न करे, जो पर्दे में न बैठे और हर किसी के सामने आए
बाप-दादा का नाम डूब जाना
ख़ानदान की इज़्ज़त जाते रहना, ख़ानदान का निशान बाक़ी न रहना, ख़ानदान ख़त्म हो जाना, ख़ानदान में किसी मर्द का ज़िंदा न रहना
बपुरा
बापुरा (बेचारा), अशक्त, गरीब, अनाथ, बेकस
बोपारी
सौदागर, व्यापारी, व्यापार करनेवाला व्यक्ति
बापुरा
जिसकी कोई गिनती न हो। तुच्छ। हीन।
बाप-दादा का होना
बुज़ुर्गों का माल होना, परिवार का स्वामित्व होना, ख़ानदानी मिल्कियत होना
बाप दादा का नाम रौशन करना
ख़ानदान को चार चांद लगाना, परिवार का गौरव या सम्मान बढ़ाना, (व्यंग्य) ख़ानदानी इज़्ज़त को बट्टा लगाना
बे-पर्दगी
बे-परदा होने की अवस्था या भाव, स्त्री का पर्दे में न रहना, स्त्रियों का अन्य पुरुष के सामने होना
बाप-दादा का नाम ख़राब करना
ख़ानदान की इज़्ज़त बर्बाद करना, ख़ानदान को धब्बा लगाना, परिवार को कलंकित करना
bipartite
दो हिस्सों पर मुश्तमिल, दो जुज़वी।
बाप रे बाप
भगवान की शरण, भगवान बचाए, ख़ुदा की पनाह, (आश्चर्य या भय के अवसर पर इस्तेमाल किया जाता है)
बू पर जाना
follow the track or spoor
बे-परमान
बगै़र इख़तियार, बगै़र ताक़
बू पर लगना
जहाँ कहीं गंध या निशान आदि से किसी चीज़ के मिलने की संभावना हो वहाँ उसकी खोज में रहना, घात में रहना
बाप पर पूत
प्रत्येक व्यक्ति और जानवर में अपने बाप की स्वभाविक विशेषता पाई जाती हैं, अपने वंश का प्रभाव ज़रूर आता है, बीज की प्रभावशीलता प्राकृतिक है
बे-पर-ओ-बाल
जिसके पर और बाजू न हों विवश, लाचार, निराश्रय, बेसहारा
बिप्रीत
الٹا ، خلاف ، برعکس ، معکوس .
बाप-दादा
पूर्वज, पुरखे, पूर्वपुरुष, बड़े बूढ़े, पीढ़ी, नस्ल, ख़ानदान
बाप दादा तक जाना
किसी के बाप दादा को बुरा-भला कहना, पुरखों को गालियाँ देना
बाप दिखा या गोर बता
या तो खोई हुई चीज़ तलाश करके लाओ या फिर उस की गुमशुदगी साबित करो
बे-पर-ओ-बाली
विवशता, लाचारी, निःसहायता, बेसहारापन
बाप दादा की हड्डियाँ बेचना
स्वयं कुछ न करना, केवल बाप-दादा की ख्याति से लाभ उठाने का प्रयत्न करना
बाप पर पड़ना
बाप के सदृश होना (चित्र या चरित्र में)
बाप दादा का नाम डुबो देना
ख़ानदान की इज़्ज़त को बट्टा लगाना, मर्यादा को नष्ट करना, बुरे कामों से बाप दादा को बदनाम करना, कलंकित करना
बाप दादा तक पहुँचना
किसी के बाप दादा को बुरा-भला कहना, पुरखों को गालियाँ देना
बे-पेंदी का बधना
वह जिसका कोई निश्चित मत या सिद्धान्त न हो, वह व्यक्ति जिसकी अपनी कोई समझ या राय न हो, बिन पेंदी का लोटा
बाप दीना माँ पुदीना बेटा मिर्ज़ा नीना
कमअस्ल आदमी अपने आप को बहुत बड़ा बनाना है