खोजे गए परिणाम
"dil-o-jaa.n" शब्द से संबंधित परिणाम
दिल-जान
अत्यधिक प्रिय, जान से प्यारा, दिली दोस्त
दिल-ओ-जान
जी-जान, प्राण-मन, प्यारा, प्रिय, बेटा
दिल जाना
आशिक़ होना, प्रेमी होना, मोहित होना
दिल-जानी
अत्यधिक प्रिय, जान से प्यारा, दिली दोस्त, महबूब, प्यारा
दिल जाने या ख़ुदा जाने
जिस पर संकट गुज़रा है वो ख़ुद जानता है या भगवान जानते हैं
दिल जानता है
वास्तविक्ता मालूम है, सब सूचना है
तमन्ना-ए-शहर-ए-दिल-ओ-जाँ
दिल और ज़िंदगी के शहर की चाहत
दिल-ओ-जान से 'आशिक़ होना
बेइंतिहा मुहब्बत करना, किसी पर मर मिटना, तुम किस वास्ते इतना गुड़गुड़ाती हो में आप दिल-ओ-जां से तुम पर आशिक़ हूँ
दिल-ओ-जान से
बहुत ख़ुशी से, जी जान से, हार्दिक रूप से
दिल-ओ-जान से रीझना
बेइंतिहा मुहब्बत करना, किसी पर मर मिटना, तुम किस वास्ते इतना गुड़गुड़ाती हो में आप दिल-ओ-जां से तुम पर आशिक़ हूँ
डाल जाना
फेंक जाना, गिरा जाना, छोड़ जाना
दिल जीने से ख़फ़ा होना
ज़िंदगी से बेज़ार होना, जीने से मुतनफ़्फ़िर होना
डोल जाना
डगमगा जाना, कंपायमान होना, अवनति होना, पतन की ओर जाना
डोल-जंतर
(चिकित्सा) एक बरतन या उपकरण जिसके द्वारा कुछ विशेष प्रकार की औषधियों का तेल विशेष प्रकार से तैयार किया जाता है
दिल ज़िंदा हो जाना
उमंग आ जाना, वलवला पैदा होना, बहुत मसरूर हो जाना
दिल ज़िंदगी से सर्द हो जाना
ज़िंदगी से बेज़ार हो जाना, ज़िंदगी से तंग हो जाना
दिल ज़िंदगी से बुझ जाना
निराश होना, नाउम्मीद होना, मायूस होना
जान न पहचान दिल-ओ-जान क़ुर्बान
अंजान से मोहब्बत करते समय यह कहते हैं
ता'मीर-ए-जान-ओ-दिल
construction of heart and soul
जान डाल देना
(लाक्षणिक) किसी काम में अच्छाई लाना, किसी चीज़ को आकर्षक और प्रभावशाली बना देना
हमराह-ए-जान-ओ-दिल
जान-ओ-दिल का साथी, जान-ओ-दिल का सहयोगी, क़रीबी, जो जान-ओ-दिल के बहुत निकट हो
ब-जान-ओ-दिल
हृदय और प्राण से अर्थात् पूरी तरह से, पूर्णरूपेण ।
बा-दिल-ओ-जान
जान-ओ-दिल से, हर तरह पूरी कोशिश के साथ
जान-ओ-दिल से
खु़शी से, सहमति से, प्यार और मुहब्बत से
दिल-ए-ज़िंदा
ऐसा हृदय जो हर्ष और आनन्द से परिपूर्ण हो، ऐसा हृदय जो ईश्वर भक्ति में संलग्न हो